हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका । आज का आर्टिकल होने वाला है, लिंग के लिए गोक्षुरा टेबलेट के फायदे इस विषय के बारे में। पिछले कुछ सालों से पुरुष प्राकृतिक रूप से बच्चा पैदा करने में काफी असमर्थता महसूस कर रहे हैं। इसके पीछे पुरुषों की प्रजनन क्षमता में आई कमजोरी का कारण मुख्य तौर पर उभर कर आता है।
पहले के जमाने में पुरुष यौन रूप से बहुत ही मजबूत होते थे और वह आसानी से प्राकृतिक रूप से बच्चे पैदा करने में भी समर्थ होते थे। लेकिन, बीच के कुछ दौर में पुरुषों की प्रजनन क्षमता में काफी कमजोरी आ चुकी है; जिसके चलते वह प्राकृतिक रूप से बच्चे पैदा करने में परेशानियों का अनुभव करते हैं।
शीघ्रपतन, स्तंभन दोष, कामेच्छा की कमी, स्वप्नदोष, लिंग में शिथिलता, लिंग का ढीलापन, लिंग के नसों में कमजोरी, लिंग का पतलापन, शुक्राणुओं की संख्या में कमी तथा वीर्य की गुणवत्ता में कमी जैसी अनगिनत सेक्सुअल परेशानियों की वजह से पुरुष यौन रूप से करते हैं।
इन सभी समस्याओं के पीछे कई कारण मौजूद होते हैं। जैसे; व्यायाम का अभाव, गलत जीवनशैली, खराब दिनचर्या, गलत खानपान की पद्धति, जंक फूड का अधिक सेवन, अत्यधिक शारीरिक एवं मानसिक तनाव, बढ़ता हुआ प्रदूषण, शराब, धूम्रपान, तंबाकू के पदार्थों का अत्याधिक सेवन तथा कम उम्र में शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं (जैसे मोटापा, डायबिटीज, हाई बीपी, हाई कोलेस्ट्रॉल, थायराइड) इन सभी कारणों की वजह से पुरुषों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ उनका यौन स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है।
कारण चाहे कोई भी हो; एक बार पुरुषों की प्रजनन क्षमता में कमजोरी आने पर उनके लिंग के हिस्से में कमजोरी आ जाती है और शरीर में शुक्राणु की संख्या भी कम हो जाती है; जिसके चलते वह सेक्स करते समय काफी परेशानियों का सामना करना करते हैं। इन सभी समस्याओं का प्राकृतिक रूप से निवारण करने के लिए पुरुषों को आयुर्वेदिक दवाइयों का सहारा लेने से काफी फायदा देखने को मिलता है।
हमारा आयुर्वेद शास्त्र काफी संपन्न और समृद्ध है; जिसमें मानव जाति की लगभग हर शारीरिक मानसिक तथा यौन संबंधित समस्या का निवारण करने के लिए विविध प्रकार की औषधियों का निर्माण किया जा रहा है। पतंजलि, वैद्य नाथ, हिमालया, डाबर जैसी विभिन्न प्रकार की औषधियां बनाने वाली कंपनियों द्वारा पुरुषों के यौन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए भी औषधियों का निर्माण किया जा रहा है।
गोखरू या गोक्षुरा एक ऐसी जड़ी बूटी है; जिसके द्वारा पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए विविध प्रकार की औषधियों का निर्माण किया जा रहा है। गोखरू या गोक्षुरा एक बहुत ही ताकतवर जड़ी बूटी है; जो कामोत्तेजक, लिंग वर्धक, वीर्य वर्धक तथा शुक्राणु वर्धक गुणों से युक्त होती है।
साथ ही, गोक्षुरा टेबलेट में जड़ी बूटी में मौजूद औषधीय तत्व पुरुषों के लैंगिक स्वास्थ्य को बढ़ाने के साथ-साथ पुरुषों के शरीर में अन्य समस्याओं का निवारण करने में भी मददगार साबित होते हैं।
तो आइए दोस्तों, आज जानेंगे; गोक्षुरा टैबलेट का सेवन करने से लिंग को होने वाले फायदे के बारे में पूरी।
क्या लिंग वृद्धि के लिए गोक्षुरा का सेवन फायदेमंद होता है ? Ling Vriddhi Ke Liye Gokshura Ka Sevan
दोस्तों, कई कारणों की वजह से पुरुषों के लिंग के हिस्से में मौजूद मांसपेशियां कमजोर हो जाती है; जिसके चलते पुरुषों के लिंग का स्वास्थ्य खराब हो जाता है और शुक्राणुओं की संख्या गतिशीलता तथा वीर्य की गुणवत्ता भी बुरी तरीके से प्रभावित होती है। ऐसा होने पर पुरुषों का लिंग सेक्स करते समय सही इरेक्शन प्राप्त नहीं कर पाता है; जिसके चलते सेक्स की प्रक्रिया के दौरान पुरुषों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लगातार यह समस्या बरकरार रहने पर पुरुषों के लिंग में आई शिथिलता दिन पर दिन गंभीर होते जाती है और लिंग पतला होते जाता है। लिंग पतला होने की वजह से महिला साथी असंतुष्ट ही रह जाती है और पुरुषों के सेक्सुअल लाइफ के साथ-साथ उनके पर्सनल लाइफ में भी परेशानियां उत्पन्न होना शुरू हो जाती है।
इन सभी कारणों की वजह से पुरुष मानसिक रूप से तनाव में आ जाते हैं और उनका सेक्स करने का बिल्कुल भी मन नहीं करता है। इतनी सारी गंभीर समस्याओं के तहत पुरुषों का सेक्स लाइफ बर्बाद होने की कगार पर आ जाता है। इन सभी समस्याओं का प्राकृतिक रूप से निवारण करने के लिए पुरुषों को किसी आयुर्वेदिक चिकित्सा की सलाह के अनुसार गोक्षुरा टेबलेट का सेवन अवश्य करना चाहिए।
गोक्षुरा एक बहुत ही ताकतवर जड़ी बूटी है; जिसका सेवन करने के बाद पुरुषों के यौन स्वास्थ्य से जुड़ी लगभग हर समस्या का नियंत्रण हो पाता है। गोक्षुरा टेबलेट लिंग वर्धक, कामोत्तेजक, वीर्य वर्धक तथा शुक्राणु वर्धक गुणों से युक्त होती है; जिसका सेवन करने के बाद पुरुषों के लिंग का हिस्सा अंदरुनी रूप से मजबूत बनता है और सेक्स करते समय सही इरेक्शन प्राप्त कर पाता है।
गोक्षुरा टेबलेट का सही तरीके से किया गया सेवन पुरुषों के लिंग के हिस्से में मौजूद रक्त वाहिकाओं को फैलाता है; जिसके चलते लिंग में ब्लड सरकुलेशन तेजी से बढ़ता है और लिंग की मांसपेशियों में मजबूती उत्पन्न होती है। ऐसा होने पर सेक्स करते समय लिंग में तनाव बना रहता है और पुरुष लंबे समय तक सेक्स का अनुभव ले पाते हैं।
उपर्युक्त बताए गए कारणों की वजह से पुरुषों के लिंग का हिसाब पतला हो जाता है और दिन पर दिन सिकुड़ कर छोटा बन जाता है। छोटे लिंग के साथ सेक्स करते हुए पुरुषों का सामना करना पड़ता है। लिंग को मजबूत बनाने के साथ-साथ उसके आकार को प्राकृतिक रूप से बड़ा बनाने के लिए पुरुष गोक्षुरा टेबलेट का सेवन अवश्य करें। सेवन करने के बाद पुरुषों को लिंग वर्धक फायदे देखने को मिलते हैं और नियमित तौर पर सेवन करने से पुरुषों के लिंग का हिस्सा बड़ा बन जाता है।
गोक्षुरा का सेवन करने से लिंग बड़ा होता है या लिंग की ताकत बढ़ती है ? Gokshura Khane Se Ling Bada hoga ?
दोस्तों, जैसे कि हमने कहा; गोक्षुरा यह एक बहुत ही ताकतवर जड़ी बूटी है; जो पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सबसे कारगर, भरोसेमंद, सुरक्षित और सबसे असरदार मानी जाती है। गोक्षुरा इस जड़ी बूटी में कामोत्तेजक, लिंग वर्धक, वीर्य वर्धक तथा शुक्राणु वर्धक जैसे यौन स्वास्थ्य वर्धक गुण मौजूद होते हैं।
इसीलिए, गोक्षुरा का सेवन करने के बाद लिंग के हिस्से में रक्त वाहिकाएं फैल जाती है; जिसके चलते लिंग में ब्लड सरकुलेशन तेजी से बढ़ता है और लिंग की मांसपेशियों में भी मजबूती बढ़ती है। ऐसा होने पर लिंग का हिस्सा अंदरूनी रूप से मजबूत बनता है और लिंग को ताकतवर बनाया जा सकता है।
वहीं दूसरी ओर, लिंग वर्धक गुणों से युक्त होने की वजह से गोक्षुरा टेबलेट का सेवन करने से पुरुषों के लिंग के हिस्से को बड़ा बनाया जा सकता है। दरअसल, गोक्षुरा का सेवन करने के बाद लिंग की मांसपेशियों में मजबूती उत्पन्न होती है; जिसके चलते सिकुड़ा हुआ लिंग का हिस्सा बड़ा बनता है।
इस टैबलेट का सेवन करने के बाद पुरुषों के लिंग के हिस्से में ब्लड सर्कुलेशन तेजी से बढ़ता है और छोटे लिंग की समस्या से राहत मिल पाती है। तो इस बात को ध्यान में रखते हुए या कहना गलत नहीं होगा; कि गोक्षुरा टैबलेट का से बात करने से लिंग की ताकत और लिंग का आकार दोनो ही बढ़ाए जा सकते हैं।
लिंग के लिए गोक्षुरा का सेवन कैसे करें ? Ling Ke Liye Gokshura Ka Sevan
दोस्तों, लोगों में बढ़ती हुई यौन स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विविध कंपनियों के द्वारा गोक्षुर का विभिन्न प्रकार की औषधियों का निर्माण किया जा रहा है। गोक्षुरा गुग्गूल, गोक्षुरा क्वाथ, गोक्षुरा टेबलेट, गोक्षुरा कैप्सूल, गोक्षुरा का चूर्ण जैसे विभिन्न प्रकार की औषधियों का निर्माण गोक्षुरा जड़ी बूटी का इस्तेमाल करते हुए विविध कंपनियों के द्वारा किया जा रहा है।
मार्केट में यह सारी दवाइयां आपको आसानी से मिल जाती है। हालांकि, शुद्ध गोक्षुरा द्वारा निर्मित दवाइयों का सेवन ही आपको करना है और दवाइयों का चयन करते हुए आपको शुद्ध गोक्षुरा के द्वारा बनाए गए दवाइयों को ही खरीदना होता है; तभी आपको उचित परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
जैसे कि हमने देखा; गोक्षुरा जड़ी बूटी द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के औषधीय मार्केट में उपलब्ध है; जिनका सेवन आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार कर सकते हैं। आपके यौन स्वास्थ्य की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर आपको गोक्षुरा टेबलेट या अन्य प्रकार की दवाइयों का सेवन करने की सही विधि, सही समय और सही मात्रा के बारे में सही जानकारी दे पाते हैं।
अपने यौन स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए गोक्षुरा क्वाथ का भी सेवन किया जा सकता है। ३ से ५ चम्मच गोक्षुरा क्वाथ को खाना खाने के बाद पानी में मिलाकर या दूध में मिलाकर लिया जा सकता है। इस तरीके से गोखरू का किया गया सेवन पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टेरोन के उत्पादन को नियंत्रित करता है और शुक्राणुओं की संख्या में इजाफा करता है।
गोक्षुरा टेबलेट का सेवन करने के बाद पुरुषों के शरीर में मर्दाना ताकत जागृत होती है और सेक्स पावर बढ़ाई जा सकती है। साथ ही, गोक्षुरा टेबलेट का सेवन करने से भी आपको यौन स्वास्थ्य वर्धक लाभ देखने को मिलते हैं। गोक्षुरा टेबलेट को खाना खाने के बाद दिन में दो बार (१-१ गोली) का सेवन हल्के गुनगुने गर्म दूध या पानी के साथ किया जा सकता है।
१० ग्राम गोक्षुरा चूर्ण और १० ग्राम शतावर चूर्ण को मिलाकर २५० ग्राम दूध में उबालकर पीने से आपको अपने लिंग की ताकत को बढ़ा सकते हैं और यौन उत्तेजना में भी बढ़ोतरी देखने को मिलती है।
उपर्युक्त बताए गए तरीकों के अनुसार अगर आप गोखरू का सेवन करते हैं; तो आपके पूरे ही यौन स्वास्थ्य में सुधार आता है, फर्टिलिटी बढ़ती हैं, वीर्य की गुणवत्ता में सुधार आता है, यौन उत्तेजना बढ़ती है, कामेच्छा में वृद्धि होती है तथा लिंग में आई शिथिलता, लिंग का ढीलापन दूर होने में मदद मिलती है और आपका लिंग मजबूत बन जाता है।
किस कंपनी का गोक्षुरा लेना चाहिए ? Best Company Ka Gokshura
दोस्तों, पिछले कुछ सालों से पुरुषों में बढ़ती हुई यौन संबंधित समस्याओं की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मार्केट में गोक्षुरा जड़ी बूटी द्वारा विभिन्न प्रकार के औषधियों का निर्माण किया जा रहा है। मार्केट में मिलने वाली कई सारी गोखरू की दवाइयां मिलावटी और डुप्लीकेट होती है; जिनका सेवन करने से पुरुषों को साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है।
इसीलिए शुद्ध गोक्षुरा की जड़ी बूटी के द्वारा निर्मित औषधियों का ही सेवन आपको करना है। शुद्ध गोक्षुरा के द्वारा बनाई गई सही दवाइयों का सेवन करने से पहले आप डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं। हालांकि, मार्केट में पतंजलि, डाबर, बैद्यनाथ, डॉ. मोरपेन, हिमालया जैसी कंपनियों के द्वारा भी गोक्षुरा जड़ी बूटी का इस्तेमाल करते हुए गोक्षुरा के विविध प्रकार की औषधियों का निर्माण किया जा रहा है।
आप इनमें से किसी भी कंपनी द्वारा निर्मित गोक्षुरा टेबलेट, गोक्षुरा चूर्ण या गोक्षुरा गुग्गुल का सेवन अपने यौन स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के अनुसार कर सकते हैं। कंपनी द्वारा बनाई गई दवाइयों के पैकेट के ऊपर भी इसका इस्तेमाल करने के बारे में सही जानकारी दी जाती है; इसको भी ध्यान से पढ़ें।
उपर्युक्त बताई गई सारी ही कंपनियां हमारे भारत देश की जानी-मानी, प्रसिद्ध, भरोसेमंद और ब्रांडेड कंपनियां है; जिनके द्वारा बनाए गए लगभग सभी प्रोडक्ट ग्राहकों के विश्वास पर खरे उतरे हैं। इसीलिए, आप आंख बंद करके इनमें से किसी भी कंपनी द्वारा बनाए गए गोक्षुरा की दवाइयों का सेवन कर सकते हैं।
गोक्षुरा का सेवन करने का सही तरीका क्या है ? Gokshura Ka Sevan Karne Ka Sahi Tarika
दोस्तों, मार्केट में सिर्फ गोक्षुरा की टेबलेट ही नहीं; बल्कि गोक्षुरा क्वाथ, गोक्षुरा गुग्गुल तथा गोक्षुरा चूर्ण जैसी विभिन्न प्रकार की दवाइयां भी मिलती है। आपके यौन स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या की गंभीरता के अनुसार आयुर्वेदिक चिकित्सक आपको इनमें से किसी भी प्रकार की गोखरू की दवाई का सेवन करने की सलाह दे सकते है। गोक्षुरा की दवाई के प्रकार के ऊपर उसका सेवन करने का सही तरीका निर्धारित किया जाता है।
मानो, अपने यौन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए अगर आप गोक्षुरा टेबलेट का सेवन करने के बारे में सोच रहे हैं; तो आपको गोक्षुरा टेबलेट का सेवन दिन में दो बार खाना खाने के बाद हल्के गुनगुने गर्म दूध या पानी के साथ करना होता है। साथ ही, आपको दिन में सिर्फ दो ही गोक्षुरा टेबलेट खानी होती है; इससे ज्यादा मात्रा में आप गोक्षुरा की टेबलेट का सेवन ना करें।
तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।