नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? आज हम चर्चा करेंगे, लिंग में रक्त प्रवाह इस विषय के बारे में। दोस्तों, पिछले कुछ सालों में पुरुषों के प्रजनन क्षमता में काफी गिरावट आ गई है। पुरुषों के साथ-साथ; महिलाओं की प्रजनन क्षमता भी बुरी तरीके से प्रभावित हुई है और कमजोर हो गई है। पुरुषों में कमजोर प्रजनन क्षमता के पीछे कई कारण मौजूद होते हैं।
धूम्रपान, शराब तथा तंबाकू के पदार्थों जैसी नशीली चीजों का अत्याधिक सेवन, बढ़ता हुआ शारीरिक और मानसिक तनाव, बढ़ता हुआ प्रदूषण, गलत जीवनशैली, खराब खानपान की पद्धति, गलत दिनचर्या, अत्यधिक हस्तमैथुन, कम उम्र में शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं (हाई बीपी, हाई कोलेस्ट्रॉल, थायराइड, डायबिटीज आदि) जैसे अनगिनत कारणों की वजह से पुरुषों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके यौन स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है और प्रजनन क्षमता में कमजोरी देखी जाती है।
इन सभी कारणों की वजह से पुरुषों के लिंग की नसों में कमजोरी, लिंग में ढीलापन, लिंग में शिथिलता, स्तंभन दोष, शीघ्रपतन, कामेच्छा में कमी, वीर्य की गुणवत्ता में कमी, शुक्राणुओं की संख्या में कमी तथा स्वप्नदोष जैसी अनगिनत सेक्स संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। इन सभी समस्याओं के साथ लड़ते हुए पुरुषों के लिंग का हिस्सा कमजोर हो जाता है और लिंग के नसों में भी कमजोरी आ जाती है।
इसी कारण, सेक्स करते समय पुरुषों के लिंग में रक्त प्रवाह सुचारू रूप से नहीं होता है; जिसके तहत उनका लिंग सही इलेक्शन प्राप्त नहीं कर पाता है और सेक्स की प्रक्रिया पूर्ण रूप से नहीं हो पाती है। हमारे पूरे ही शरीर के सभी अवयव में रक्त का संचार सुचारू रूप से होने पर हमारे शरीर के प्रत्येक अंग का स्वास्थ्य बरकरार रहता है।
अगर किसी कारणवश विशिष्ट प्रकार के शारीरिक अंग तक रक्त प्रवाह सुचारू रूप से नहीं हो रहा है; तो वह अंग कमजोर पड़ जाता है और उससे जुड़ी समस्याएं उभर कर आती है। लिंग के बारे में भी कुछ ऐसा ही होता है। अगर लिंग के हिस्से में रक्त प्रवाह सुचारू रूप से नहीं चल पाता है; तो लिंग की नसें तथा मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं और यौन कमजोरी का अनुभव होने लगता है
इस समस्या का निवारण करने के लिए पुरुषों को अपने जीवन शैली तथा आहार की पद्धति में उचित बदलाव करने के साथ-साथ; डॉक्टर द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों के अनुसार विविध प्रकार की दवाइयां तथा आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के अनुसार आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करने से लिंग में रक्त प्रवाह नॉर्मल होता है और लिंग से जुड़ी समस्याओं का समाधान मिल पाता है।
तो आइए दोस्तों, आज जानेंगे; लिंग में रक्त प्रवाह होने के बारे में पूरी जानकारी।
लिंग में रक्त प्रवाह बढ़ना क्यों जरूरी होता है ? इससे क्या होता है ? Ling Me Blood Flow

दोस्तों, लिंग पुरुषों के प्रजनन अंगों का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। लिंग का स्वास्थ्य बरकरार रहने पर पुरुषों की प्रजनन क्षमता मजबूत बनती है। लेकिन, अगर लिंग में ही कमजोरी आ जाती है; तो अंदरुनी रूप से पुरुषों के प्रजनन क्षमता भी काफी बुरी तरीके से प्रभावित हो जाती हैं। लिंग में रक्त प्रवाह सुचारू रूप से होने पर लिंग का स्वास्थ्य बरकरार रहता है।
लेकिन, अगर किसी कारणवश लिंग में रक्त प्रवाह कम हो गया है या सामान्य रूप से नहीं हो रहा है; तो लिंग के नसों में कमजोरी आ जाती है और लिंग ढीला पड़ जाता है। सेक्स की प्रक्रिया के दौरान जब एक पुरुष शारीरिक संबंध बनाते हुए लिंग में उत्तेजना प्राप्त करता है; तब सामान्य तौर पर उसके लिंग में रक्त प्रवाह बढ़ जाता है और लिंग में सही इरेक्शन बन पाता है।
लिंग में सही तनाव उत्पन्न होना सेक्स की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पूरा करने के लिए बहुत ही आवश्यक माना जाता है। लिंग में रक्त प्रवाह बढ़ने से ही लिंग में सही तनाव उत्पन्न होता है; जो कि एक बहुत ही सामान्य स्थिति है। इसी सामान्य स्थिति के तहत लिंग में सही इरेक्शन बनता है और सेक्स की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाता है। साथ ही, लिंग में सही तनाव के साथ आप सेक्स के दौरान फीमेल पार्टनर को भी पूरी तरीके से संतुष्ट कर पाते हैं।
लेकिन, अगर किसी कारणवश लिंग में रक्त प्रवाह नहीं हो पाता है; तो पुरुष सेक्स के दौरान लिंग में सही तनाव उत्पन्न करने में असमर्थ हो जाते हैं और सेक्स की प्रक्रिया के दौरान यौन कमजोरी का अनुभव करते हैं। अगर आपको एक हेल्थी सेक्सुअल लाइफ चाहिए होती है; तो आपके लिंग में ब्लड सरकुलेशन उचित होना बहुत ही आवश्यक माना जाता है।
लगातार यह समस्या कई दिनों तक बरकरार रहने से आपको फीमेल पार्टनर के शर्मिंदगी का अनुभव होता है; क्योंकि आप उसे सेक्स के दौरान पूरी तरीके से सेटिस्फाई नहीं कर पाते हैं। अपने लैंगिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए और लिंग को मजबूत बनाए रखने के लिए आपके लिंग में रक्त प्रवाह उचित होना सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है।
लिंग में रक्त प्रवाह कैसे बढ़ाएं ? Penis Me Blood Flow Kaise Badhaye ?
दोस्तों, अगर लिंग में रक्त प्रवाह सामान्य रूप से नहीं हो रहा है और आपको लगातार लिंग में ढीलापन, लिंग के नसों में कमजोरी का अनुभव हो रहा है; तो घबराएं नहीं! क्योंकि, यह बहुत बड़ी समस्या नहीं है; कि जिसका इलाज नहीं हो सकता। अगर आप सही रूप से इस समस्या का समय रहते इलाज कर लेते हैं और अपने जीवन शैली को सुधार लेते हैं; तो लिंग में रक्त प्रवाह को सुचारु रुप से वापस लाया जा सकता है और लिंग फिर से मजबूत बन पाता है।
दोस्तों, लिंग में रक्त प्रवाह को सुचारू रूप से बरकरार रखने के लिए आपको अपने जीवन शैली में कुछ उचित बदलाव करने होंगे तथा अपने खानपान की पद्धति को भी बदलना होगा; तभी आप प्राकृतिक रूप से लिंग को मजबूत बना सकते हैं और लिंग में ब्लड सरकुलेशन को बरकरार रख सकते हैं।
रोजाना तौर पर एक्सरसाइज करना, अपने आहार में पोषक तत्वों से भरपूर पदार्थों का सेवन करना, जंक फूड का सेवन बिल्कुल भी ना करना या बहुत कम करना, नशीली चीजों का सेवन पूरी तरीके से बंद करना, तनाव को मैनेज करने के लिए मेडिटेशन, योगा जैसे अच्छी आदतों का पालन करना; जैसे कुछ अच्छे प्रैक्टिस और आदतों का पालन करने से आपके लिंग में रक्त प्रवाह सुचारू रूप से होने में मदद मिलती है और आपका लिंग फिर से अपने स्वास्थ्य को वापस पा लेता है।
लिंग में रक्त प्रवाह बढ़ाने के लिए क्या खाएं ? Ling Me blood Flow Badhane Ke Liye Kya Khaye ?

दोस्तों, लिंग में रक्त प्रवाह को फिर से बढ़ाने के लिए और उसे बरकरार रखने के लिए निम्नलिखित कुछ विशिष्ट पदार्थों का सेवन करना जरूरी हो जाता है; ताकि आप प्राकृतिक रूप से लिंग को ताकतवर बना सकें।
१) लहसून –
दोस्तों, लहसुन का सेवन हमारे भारतीय घरों में लगभग रोजाना तौर पर किया जाता है। थोड़ी-थोड़ी मात्रा में ही सही; लेकिन रोजाना तौर पर हम लहसुन का सेवन जरूर करते हैं। लहसुन कामोत्तेजक, वीर्य वर्धक और लिंग वर्धक गुणों से युक्त होता है। इसीलिए, लहसुन की कच्ची कलियों का सेवन करने से पुरुषों को यौन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए विशेष तौर पर लाभ देखने को मिलते हैं।
रोजाना तौर पर लहसुन की तीन से चार कच्ची कलियों का सेवन करने से पुरुषों के लिंग में रक्त प्रवाह तेजी से बढ़ता है और लिंग की मांसपेशियों को भी मजबूती मिलती है; जिसके चलते सेक्स करते समय पुरुष सही इरेक्शन प्राप्त करते हैं और लंबे समय तक सेक्स का अनुभव करते हैं। कच्चे लहसुन की कलियों का स्वाद थोड़ा तीखा होता है; इसलिए उन्हें आप घी में भूनकर या शहद में मिलाकर भी खा सकते है।
२) ड्राई फ्रूट्स –
बदाम, अंजीर, किशमिश, खजूर, अवकड़ो, काजू, पिस्ता, नट्स, अखरोट, सूरजमुखी के बीज, कद्दू के बीज जैसे ड्राई फ्रूट्स और नट्स में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन के साथ-साथ; कई अन्य पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं। ड्राई फ्रूट्स का रोजाना तौर पर किया गया सेवन पुरुषों के लिंग के हिस्से को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ; लिंग के हिस्से में ब्लड सरकुलेशन को भी बढ़ाते हैं। अगर आपके लिंग में रक्त प्रवाह सुचारू रूप से नहीं हो रहा है; तो रोजाना तौर पर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में ड्राई फ्रूट्स का सेवन जरूर करें।
३) प्याज –
हमारे घर में ऐसी कोई भी सब्जी नहीं बनती है; जिसमें प्याज ना डाला जाता हो। इसलिए, रोजाना तौर पर हम प्याज का सेवन बिना जाने ही कर लेते हैं। लेकिन, कच्चे प्याज का और सफेद प्याज का सेवन विशेष तौर पर पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है। प्याज का सेवन आप सलाद के रूप में भी कर सकते हैं।
प्याज का सेवन पुरुषों के लिंग के हिस्से में रक्त प्रवाह को बढ़ाता है और लिंग को मजबूत बनाता है; जिसके चलते लिंग में सेक्स करते समय सही तनाव उत्पन्न हो पाता है। प्याज लिंग वर्धक, कामोत्तेजक और वीर्य वर्धक गुणों से युक्त होने के कारण इसका सेवन करने के बाद लिंग में रक्त प्रवाह बढ़ने के साथ-साथ; वीर्य की गुणवत्ता और शुक्राणुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिलती हैं।
४) मछली –
दोस्तों, मछली का सेवन करने से आपके लिंग के हिस्से को मजबूती मिलती है और लिंग में रक्त प्रवाह भी तेजी से बढ़ता है। मछली में प्रोटीन के साथ-साथ, ओमेगा थ्री फैटी एसिड तथा अन्य प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं; जो आपके यौन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए बहुत ही उपयुक्त माने जाते हैं। अगर आप नॉनवेज खाते हैं और आपके लिंग में कमजोरी का अनुभव हो रहा है; तो आप बिना किसी डर के मछली का सेवन कर सकते हैं।
५) खट्टे फल –
संतरा, अंगूर, नींबू तथा अन्य प्रकार के खट्टे फलों का सेवन करने से आपके शरीर में रक्त प्रवाह बढ़ता है और लिंग के हिस्से में भी रक्त प्रवाह को तेज किया जा सकता है। खट्टे फलों का सेवन करते हुए अगर आप चकोतरा का सेवन कर रहे हैं और उसके साथ-साथ वियाग्रा की गोली का सेवन कर रहे हैं; तो दोनों को एक साथ नहीं खाना चाहिए। क्योंकि, इससे आपको साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
६) डार्क चॉकलेट –
दोस्तो, चॉकलेट किसे पसंद नहीं होता है! लगभग हम सभी ही चॉकलेट को बड़ी ही आनंद के साथ खाते हैं। लेकिन, डार्क चॉकलेट का सेवन विशेष तौर पर पुरुषों के यौन संबंधित समस्याओं का को नियंत्रित करने के लिए बहुत ही असरदार माना जाता है। आप के लिंग के हिस्से के रक्त प्रवाह को बढ़ाने के लिए आप ऐसे डार्क चॉकलेट का सेवन करें; जिसमें कोकोआ की मात्रा ज्यादा हो। डार्क चॉकलेट का नियमित तौर पर सेवन करने से पुरुषों के लिंग के हिस्से में रक्त प्रवाह नियंत्रित होता है और लिंग का हिस्सा अंदरुनी रूप से मजबूत बनता है।
लिंग में खून का प्रवाह बढ़ाने की एक्सरसाइज : Penis Me blood Badhane Ki Exercise

दोस्तों, लिंग के हिस्से में रक्त प्रवाह को बढ़ाने के लिए उचित आहार पद्धति के साथ-साथ; रोजाना तौर पर आपको एक्सरसाइज का भी अभ्यास करना जरूरी होता है क्योंकि, नियमित तौर पर की गई एक्सरसाइज आपके लिंग के हिस्से को अंतिम रूप से मजबूत बनाती हैं और लिंग में खून का प्रवाह को नियंत्रित करने में मददगार होती हैं।
१) कीगल एक्सरसाइज – Kegel Exercise
दोस्तों, अपनी यौन क्षमता को बढ़ाने के लिए पुरुषों को रोजाना तौर पर कीगल एक्सरसाइज का अभ्यास अवश्य करना चाहिए। कीगल एक्सरसाइज का अभ्यास करने के बाद पुरुषों के लिंग के हिस्से में रक्त प्रवाह तेजी से बढ़ता है और लिंग की मांसपेशियों को भी मजबूती मिलती है इसी कारणवश, पुरुषों के लिंग में सेक्स करते समय से ही तनाव उत्पन्न हो पाता है और लिंग से जुड़ी समस्याओं से पुरुषों को राहत मिल पाती हैं। किगल एक्सरसाइज का अभ्यास करने से पहले आप किसी फिजियोथेरेपिस्ट की सलाह भी ले सकते हैं।
२) कार्डियो एक्सरसाइज – Cardio Exercise
हफ्ते में कम से कम तीन से चार बार कार्डियो एक्सरसाइज का अभ्यास करने से पुरुषों के लिंग का हिस्सा आंदोलन रूप से मजबूत बनता है। अगर पुरुषों को अपने लिंग में खून का प्रवाह की कमी महसूस हो रही है; तो उनको विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार कार्डियो एक्सरसाइज का अभ्यास सीख लेना चाहिए और हफ्ते में कम से कम तीन बार कार्डियो एक्सरसाइज का अभ्यास जरूर करना चाहिए।
३) योग – Yoga
उपर्युक्त दिए गए एक्सरसाइज के साथ-साथ पुरुषों को योगासन को भी अपने जीवन में समाविष्ट करना चाहिए। विविध प्रकार के योग आसनों का अभ्यास करने से पुरुषों के लिंग के हिस्से को मजबूती मिलती है और लिंग में रक्त प्रवाह भी नियंत्रित हो पाता है। भुजंगासन, शलभासन, पश्चिमोत्तानासन, सेतुबंधन आसन, मकरासन, धनुरासन, हलासन, सर्वांगासन जैसे योगासनों का अभ्यास सीखने के लिए आप विशेषज्ञ की सलाह ले सकते हैं और रोजाना तौर पर कम से कम आधे से आधे घंटे तक आप योगा का अभ्यास जरूर करें। योगा का अभ्यास करने से आपकी तंत्रिका तंत्र का स्वास्थ्य में सुधार आता है; जिसके चलते लिंग के हिस्से में रक्त प्रवाह बढ़ता है।
लिंग में रक्त प्रवाह बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा : Ling Me Blood Flow Badhane Ki Ayurvedic Dawa
दोस्तों, लिंग के हिस्से में प्राकृतिक रूप से रक्त प्रवाह को बढ़ाने के लिए आप आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के अनुसार विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित आयुर्वेदिक औषधियों का भी सेवन कर सकते हैं। मार्केट में पतंजलि द्वारा निर्मित लिंग वर्धक और कामोत्तेजक गुणों से युक्त आयुर्वेदिक दवाइयां उपलब्ध होती है; जिनका सेवन पुरुष आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के अनुसार कर सकते हैं।
१) जिंको बायलोबा –
दोस्तों, इस आयुर्वेदिक दवाई का सेवन करने के बाद पुरुषों के यौन स्वास्थ्य से जुड़ी लगभग हर समस्या का निवारण संभव हो पाता है। यह दवाई बहुत ही ताकतवर होती है; जिसका उचित रूप से सेवन करने के बाद पुरुषों के लिंग के हिस्से में रक्त प्रवाह बढ़ता है और लिंग अनुरूप से ताकतवर बनता है। लिंग के हिस्से में रक्त प्रवाह को बढ़ाने के साथ-साथ; यह दवाई शीघ्रपतन, स्तंभन दोष, वीर्य की गुणवत्ता में कमी और शुक्राणु की संख्या में कमी जैसे अन्य यौन संबंधित समस्याओं के लिए बहुत ही असरदार मानी गई है।
इस दवाई का सेवन करने के बाद पुरुषों के यौन स्वास्थ्य और प्रजनन क्षमता में सुधार आता है; जिसके चलते उनकी लैंगिक समस्याएं कम होने में मदद मिल पाती हैं। इस दवाई का सेवन करने का सही तरीका जानने के लिए आप किसी चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही इसका सेवन करें और अतिरिक्त मात्रा में इस दवाई का सेवन करने से बचें; क्योंकि इससे आपको साइड इफेक्ट होने की संभावना रहती।
२) जिनसेंग –
दोस्तों, यह औषधि पुरुषों के शरीर में मर्दाना ताकत वापस लाती है और पुरुष लंबे समय तक सेक्स का अनुभव कर पाते हैं।कोरियाई जिंसेंग का सेवन करने से पुरुषों के लिंग में खून का प्रवाह बढ़ता है और लिंग की मांसपेशियों को अंदरूनी रूप से मजबूती मिलती हैं। इसी के साथ, इस दवाई का सेवन करने के बाद पुरुषों के लिंग में आई शिथिलता, लिंग के नसों की कमजोरी, शीघ्रपतन लिंग में ढीलापन तथा अन्य सेक्स संबंधित समस्याओं का भी निवारण हो पाता है। इस दवाई का सेवन करने का सही तरीका जानने के लिए आप डॉक्टर से उचित सलाह जरूर लें।
३) पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल –
अश्वगंधा और शिलाजीत दोनों ही बहुत ही ताकतवर जड़ी बूटियां हैं; जिनका सेवन करने के बाद पुरुषों के यौन स्वास्थ्य में सुधार आता है तथा सेक्स स्टैमिना को भी बढ़ाया जा सकता है। अश्वगंधा और शिलाजीत का मिश्रण बनाकर तैयार की गई पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन पुरुषों के लिए विशेष तौर पर लाभदायक माना जाता है।
अश्वगंधा और शिलाजीत दोनों ही जड़ी बूटियां पुरुषों के यौन कमजोरी दूर करते हैं, नपुंसकता का इलाज करते हैं और लिंग के हिस्से को अंदरुनी रूप से बहुत ही ताकतवर बनाते हैं। पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सही तरीके से किया गया सेवन पुरुषों के लिंग के हिस्से में रक्त प्रवाह को बढ़ाता है और नियंत्रित रखता है; जिसके चलते उन्हें लिंग की नसों में कमजोरी तथा लिंग में ढीलापन जैसी समस्याएं समस्याओं से छुटकारा मिल पाता है।
४) पतंजलि दिव्य यौवनामृत वटी –
दोस्तों, पतंजलि कंपनी द्वारा निर्मित दिव्य यौवनामृत वटी का सही तरीके से किया गया सेवन पुरुषों की प्रजनन क्षमता में सुधार लाने के साथ-साथ कई प्रकार की सेक्स संबंधित समस्याओं का भी निवारण करती है। पतंजलि दिव्य यौवनामृत वटी का सेवन करने से पुरुषों के लिंग के हिस्से में ब्लड सरकुलेशन बहुत ही तेजी से बढ़ता है; जिसके चलते उनके लिंग के नसों में आई कमजोरी दूर होती है और सेक्स करते समय पुरुषों के लिंग में सही इरेक्शन बना रहता है। इसी कारणवश, इस दवाई का सेवन करने के बाद पुरुषों को मर्दाना ताकत का अनुभव होता है, वह लंबे समय तक सेक्स पावर प्राप्त कर लेते हैं और संभोग कर सुख का अनुभव करते हैं।
लिंग में रक्त प्रवाह बढ़ाने की टेबलेट : Ling Me Blood Flow Badhane Ki Tablet
दोस्तों, मार्केट में ऐसे कई सारी दवाइयां उपलब्ध है; जो लिंग के हिस्से को मजबूती और लिंग के हिस्से में रक्त प्रवाह को बढ़ाने के लिए असरदार होती हैं। लेकिन, इनमें से किसी भी दवाई का सेवन अपने आप से बिल्कुल भी ना करें और हर बार डॉक्टर की सलाह लेकर ही इन दवाइयों का सेवन करें।
जब आप अपनी यौन कमजोरी का की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास जाते हैं; तो आपके परिस्थिति की गंभीरता के अनुसार वह आपको विविध प्रकार की एलोपैथिक या होम्योपैथिक लिंग वर्धक दवाइयों का सेवन करने की सलाह देते हैं।
इन दवाइयों की सही खुराक और सही सेवन करने के सही तरीके के बारे में डॉक्टर है आपको उचित रूप से समझा पाते हैं। आपकी यौन स्थिति की गंभीरता के अनुसार ही इन सभी लिंग वर्धक दवाइयों का सेवन करने की मात्रा निर्धारित होती हैं। इसीलिए, इन दवाइयों का सेवन करने से पहले आप डॉक्टर से एक बार जरूर बात करें।
सिल्डेनाफिल, टाडालाफिल, अवनाफिल, वार्डेनाफिल जेसीबी भी प्रकार की औषधियों का सेवन आप पेनिस में रक्त प्रवाह को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। लेकिन, इनका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले। यह बहुत ही कारगर दवाइयां होती हैं; जिनका सेवन करने के बाद पुरुषों के लिंग के हिस्से में रक्त प्रवाह बढ़ता है और लिंग को अंदरूनी रूप से मजबूती मिल पाती है।
पेनिस में रक्त प्रवाह बढ़ने के बाद ही सेक्स करना चाहिए क्या ? Ling Me Khun Badhne Ke Baad Sex
जी हां! लिंग में रक्त प्रवाह बढ़ने पर ही सेक्स की प्रक्रिया करना उचित माना जाता है। क्योंकि, पेनिस में रक्त प्रवाह बढ़ने पर सेक्स करते समय पुरुषों के लिंग में सही तनाव उत्पन्न होता है; जिसके चलते लिंग सही तरीके से खड़ा हो पाता है और सेक्स की प्रक्रिया को पूर्ण कर पाता है। ढीले लिंग की समस्या के साथ आप सेक्स की प्रक्रिया का पूरी तरीके से आनंद नहीं उठा पाते हैं। इसीलिए, अपने लिंग में रक्त प्रवाह बढ़ाने के लिए उपर्युक्त उपायों को अपनाएं और लिंग में रक्त प्रभाव बढ़ाएं। लंड में रक्त प्रवाह बढ़ने से लिंग पत्थर जैसा सख्त हो जाता है, लिंग की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है और सेक्स की प्रक्रिया के दौरान लिंग में सही इरेक्शन लंबे समय तक बना रहता है।
तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।