नमस्ते दोस्तों, कैसे हैं आप? आज हम जानेंगे, लिंग में खुजली याने पेनिस में खुजली इस विषय के बारे में। अगर हम हमारे शरीर के किसी भी अंग की उचित रूप से साफ सफाई नहीं कर पाते हैं; तो हमें इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है। हमारे शरीर की त्वचा बहुत ही नाजुक और संवेदनशील होती है। इसलिए, हम रोजाना नहाते हैं और शरीर की स्वच्छता करते हैं। शरीर के अन्य हिस्सों की त्वचा का ख्याल रखने के लिए हम बहुत कुछ प्रयास करते रहते हैं।
चेहरे की त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हम तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स या अन्य उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं। खूबसूरत लगने के लिए हम विविध प्रकार के उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, चेहरे तथा शरीर के अन्य त्वचा के साथ-साथ; हमारे जननांग के हिस्से की त्वचा के बारे में हम भूल जाते हैं!
दोस्तों, पुरुष हो चाहे महिला हो; हर किसी के जननांग का हिस्सा बहुत ही नाजुक संवेदनशील होता है साथ ही, हर व्यक्ति के जननांग के हिस्से की त्वचा भी बहुत ही नाजुक और संवेदनशील होती हैं।ऐसे में, अगर कोई व्यक्ति अपने जननांग के हिस्से के रोजाना तौर पर साफ सफाई नहीं कर पाता है; तो उसे जननांग में इंफेक्शन हो जाता है; जिसका परिणाम उसके आसपास की त्वचा पर भी पड़ता है।
जननांग के हिस्से में इंफेक्शन होने पर खुजली, जलन, लालिमा, रैशेज, दानों की समस्या, महिलाओं में सफेद पानी की समस्या, पुरुषों में पेशाब के दौरान बदबू की समस्या जैसे अनगिनत समस्याएं उभर कर आती है। लिंग में खुजली की समस्या वैसे देखा जाए; तो बहुत ही आम होती हैं। दुनिया भर में हर पुरुष इस समस्या से कभी ना कभी गुजरता ही है।
लेकिन, लिंग में लगातार कुछ दिनों तक खुजली की समस्या बनी रहने पर आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए; क्योंकि यह किसी इंफेक्शन का संकेत और लक्षण भी हो सकता है। आमतौर पर, अगर सिर्फ लिंग में खुजली हो रही है और कुछ ही दिनों में वह अपने आप ठीक हो जाती है; तो इस बारे में घबराने की जरूरत नहीं होती हैं। यह खुजली घरेलू उपाय अपनाकर भी कुछ ही दिनों में ठीक हो सकती हैं।
लेकिन, लिंग में खुजली के साथ-साथ; घाव बनना, जलन होना, झनझनाहट महसूस होना या प्रभावित हिस्से से मवाद आना जैसे अन्य लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं; तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए। डॉक्टर आपके समस्या की गंभीरता के अनुसार विभिन्न प्रकार की औषधियों का सेवन करने की ओर प्रभावित हिस्से पर क्रीम लगाने की सलाह देते हैं।
तो आइए दोस्तों, आज जानेंगे; लिंग में खुजली की समस्या के बारे में पूरी जानकारी।
लिंग में खुजली होना याने क्या ? Ling Me Khujli Hona
दोस्तों, लिंग के हिस्से में किसी कारणवश आपकी त्वचा अतिसंवेदनशील बन जाती है; जिसके तहत आपको बार-बार खुजलाने का मन करता है इस परिस्थिति को लिंग में खुजली कहा जाता है। लिंग में खुजली की समस्या को मेडिकल भाषा में “प्रुटीरस” कहा जाता है। आमतौर पर, पुरुषों में लिंग में खुजली की समस्या बहुत ही आम मानी जाती हैं; जिससे हर पुरुष जिंदगी में कभी ना कभी गुजरता ही है।
लेकिन, कई मामलों में लिंग में खुजली होना किसी गंभीर समस्या का संकेत और लक्षण भी हो सकता है। ऐसा होने पर आपके लिंग में सिर्फ खुजली नहीं होती है; बल्कि लिंग के खुजली के साथ-साथ आपको कई अन्य लक्षण भी दिखाई देने लगते हैं और आपको इन्हें नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं करना होता है। लिंग में किसी प्रकार का इंफेक्शन होने पर आपको सामान्य खुजली की समस्या हो सकती है; जो कि कुछ दिनों बाद अपने आप ही ठीक हो जाती है।
लेकिन, कई बार लिंग में खुजली के साथ-साथ; लिंग के हिस्से में जलन होना, झनझनाहट होना, पेशाब करते वक्त दर्द होना, प्रभावित हिस्से पर घाव बनना या मवाद निकलना, प्रभावित हिस्से को छूने पर दर्द होना, प्रभावित हिस्से पर लालिमा, रैशेज, दानों की समस्या होना, सेक्स के दौरान तथा वीर्य स्खलित करते समय दर्द होना, प्रभावित हिस्से में सूजन आना जैसे विविध प्रकार के गंभीर लक्षण दिखाई देने पर इसे नजरअंदाज ना करें; क्योंकि यह किसी गंभीर इंफेक्शन का संकेत और लक्षण होते हैं।
क्या लिंग पर खुजली होना आम बात है ? Ling Par Khujli
दोस्तों, पुरुषों के जननांगों का हिस्सा बहुत ही संवेदनशील होता है तथा जननांग के हिस्से की त्वचा भी बहुत ही नाजुक और संवेदनशील होती हैं। साथ ही, हम सभी जानते हैं; पुरुषों के जननांगों का हिस्सा हमेशा कपड़ों से ढका होता है। ऐसे में, लिंग के हिस्से में प्राकृतिक वेंटिलेशन नहीं हो पाता है; जिसके चलते उस हिस्से में पसीना आने लगता है।
पसीने की वजह से लिंग के हिस्से में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और इन्फेक्शन का कारण बनते हैं। पसीने की वजह से तथा इंफेक्शन की वजह से भी खुजली की समस्या होने की संभावनाएं बनी रहती है। ऐसे में, पुरुषों को अपने जननांगों की रोजाना तौर पर साफ सफाई करते रहना बहुत ही आवश्यक माना जाता है।
वैसे देखा जाए; तो पुरुषों के जननांगों के हिस्से में खुजली की समस्या बहुत ही आम होती है; जिसके अनगिनत कारण होते हैं। यह समस्या सामान्य होने की वजह से यह समस्या अपने आप ही ठीक हो जाती है और इसे किसी भी प्रकार की मेडिकल ट्रीटमेंट की आवश्यकता पड़ने के मामले बहुत ही कम देखने को मिलते हैं।
लेकिन, अगर आपको लिंग में खुजली के साथ-साथ कुछ अन्य लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं; तो आपको इस समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर की सलाह लेकर उचित इलाज शुरू करवा देना चाहिए। साथ ही, अपने जननांग के हिस्से की रोजाना तौर पर साफ सफाई करते रहना चाहिए और नहाते समय हल्के गुनगुने पानी की मदद से लिंग को साफ करना चाहिए।
पुरुषों को हमेशा कॉटन के अंदर का ही चयन करना चाहिए और सिंथेटिक अंडरवियर अंडरवियर को बिल्कुल भी नहीं पहनना चाहिए। ऐसा करने से लिंग में सामान्य से होने वाली खुजली भी आपको कभी नहीं होती है और आप हमेशा लिंग में खुजली समस्या से सुरक्षित रहते हैं।
पुरुषों के लिंग पर खुजली होने से क्या नुकसान होता है ? Ling Par Khujli Hone Se Kya Nuksan
वैसे देखा जाए; तो पुरुषों के लिंग में होने वाली खुजली की समस्या बहुत ही आम होती हैं। लेकिन, लिंग के हिस्से में होने वाली खुजली की वजह से पुरुषों को कई बार लोगों के सामने शर्मिंदगी का भी शिकार होना पड़ता है। पुरुषों के लिंग में होने वाली खुजली कई गंभीर मामलों में इंफेक्शन तथा अन्य प्रकार की जटिलताओं का संकेत तथा लक्षण हो सकती है।
अगर पुरुषों को सिर्फ लिंग में खुजली की समस्या हो रही है; तो यह सामान्य है और इसके लिए किसी भी इलाज की आवश्यकता नहीं पड़ती है, कुछ ही दिनों में यह अपने आप ठीक हो जाती हैं। लेकिन, कुछ गंभीर मामलों में पुरुषों के लिंग में खुजली होने पर कुछ शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं, साइड इफेक्ट्स या नुकसान देखने को मिलते हैं।
जैसे; लिंग में खुजली के साथ-साथ जलन, झनझनाहट होना, पेशाब करते समय दर्द होना, प्रभावित हिस्से में सूजन तथा दर्द होना, प्रभावित हिस्से में घाव बनना या मवाद निकलना, सेक्स करते समय तथा वीर्य स्खलित करते समय दर्द होना जैसी अनगिनत जटिलताएं उत्पन्न हो जाती है। ऐसा होने पर आपको लिंग में खुजली की समस्या को नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं करना है और तुरंत डॉक्टर की सलाह लेकर उचित ट्रीटमेंट शुरू करवाना है।
पुरुषों के लिंग में खुजली होने के कारण क्या है ? Ling Me Khujli Hone Ke Karan
दोस्तों, पुरुषों के लिंग में खुजली की समस्या होने के निम्नलिखित कारण होते हैं।
१) कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस –
अगर पुरुष अपने लिंग के हिस्से में खुशबूदार केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स जैसे; साबुन, इंटिमेट हाइजीन वॉश, खुशबूदार डिओडरेंट जैसे केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं; तो उनके लिंग के हिस्से में एलर्जी की समस्या हो जाती है और “कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस” इस स्थिति का उन्हें सामना करना पड़ता है। इस स्थिति के तहत भी आपके लिंग में खुजली की समस्या हो जाती हैं।
२) कैंडिडियासिस –
यह एक प्रकार का पुरुषों में होने वाला यीस्ट इंफेक्शन है; जिसके तहत लिंग के हिस्से में और लिंग के ऊपरी हिस्से में खुजली, जलन, लालिमा, दानों की समस्या जैसी अनगिनत समस्याएं उभर कर आती है। यह समस्या गंभीर होने पर पुरुषों के लिंग के हिस्से में खुजली, जलन के साथ-साथ; प्रभावित हिस्से में से मवाद निकलना तथा घाव बनना जैसे अन्य गंभीर लक्षण भी दिखाई देने लगते हैं।
३) दाद की समस्या –
हरपीज सिंपलेक्स वायरस व्यक्ति के शरीर में सालों तक बिना किसी लक्षण के रहता है। इसी कारणवश, एचएसवी का इंफेक्शन होने के बावजूद हमें इसके बारे में पता नहीं चल पाता है। जननांगों में दांत की समस्या होना; हरपीज सिंपलेक्स वायरस का इंफेक्शन की वजह से हो सकती है। इस समस्या के तहत पुरुषों के लिंग में खुजली, जलन, लालिमा तथा फफोले बनना जैसी समस्याएं उभर कर आती है।
४) साफ सफाई –
दोस्तों, जननांग के हिस्से की रोजाना तौर पर साफ-सफाई ना करने की वजह से भी पुरुषों के लिंग में खुजली की समस्या हो जाती है। पुरुषों के लिंग का हिस्सा बहुत ही संवेदनशील होता है। इसलिए, अगर रोजाना तौर पर इसकी साफ-सफाई ना की जाए; तो इंफेक्शन पैदा हो सकता है और खुजली की समस्या हो सकती हैं।
५) यूरेथ्राइटीस –
दोस्तों, मूत्रमार्ग एक नली होती है; जो पेशाब को ब्लैडर से लेकर शरीर के बाहर निकालते हैं। अगर पुरुषों के मूत्र मार्ग में किसी तरह का संक्रमण हो जाता है; तब इस संक्रमण को यूरेथ्राइटीस कहा जाता है। इस समस्या के चलते भी पुरुषों के लिंग में खुजली की समस्या हो जाती हैं।
६) अन्य समस्याएं –
दोस्तों, अन्य स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं जैसे सोरायसिस, बेलेनाइटिस, लाइकेन प्लेनस स्केबीज, जननांग मस्से आदि समस्याओं की वजह से पुरुषों के लिंग में खुजली की समस्या हो जाती हैं। पुरुषों के लिंग में यह सारी समस्याएं उत्पन्न होने का सबसे बड़ा लक्षण होता है; पुरुषों के लिंग में खुजली आना। साथ ही, यह सारे संक्रमण गंभीर बनने पर लिंग में खुजली के साथ-साथ; अन्य प्रकार के लक्षण भी दिखाई देने लगते हैं।
७) अन्य कारण –
अगर पुरुषों को अपने लिंग के हिस्से में केमिकल युक्त डिओडरेंट, इंटिमेट हाइजीन वॉश, साबुन जैसे प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की आदत है; तब भी लिंग के हिस्से में इन प्रोडक्ट का बुरा प्रभाव होने की वजह से खुजली की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इन सभी ब्यूटी प्रोडक्ट में विविध प्रकार के केमिकल इस्तेमाल किए जाते हैं; जिनकी वजह से पुरुषों के लिंग में एलर्जी पैदा होकर खुजली की समस्या उत्पन्न होती है।
साथ ही, अगर किसी पुरुष ने ऐसी महिला के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाया है, जिसे पहले से ही योनि में किसी प्रकार का संक्रमण हो; तो वह पुरुष भी संक्रमित हो जाता है और उसके लिंग में खुजली की समस्या हो जाती हैं।
लिंग में खुजली की समस्या रोकने के लिए पतंजलि की दवाई : Ling Ki Khujli Ki Patanjali Dawa
दोस्तों, पतंजलि हमारे भारत देश का जाना माना और भरोसेमंद ब्रांड बन चुका है। लगभग हर भारतीय घर में पतंजलि का कम से कम एक प्रोडक्ट इस्तेमाल किया जाता है। पतंजलि द्वारा निर्मित सभी प्रोडक्ट्स में आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है।
इसीलिए, इसकी खपत और लोगों में लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ते ही जा रही हैं। पतंजलि प्रोडक्ट में इस्तेमाल किए गए आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां शुद्ध होती है और इसकी वजह से होने वाले साइड इफेक्ट भी बहुत कम देखने को मिलते हैं।
इसीलिए, लोग आजकल पतंजलि की दवाई का इस्तेमाल अधिकतर करते हैं। पतंजलि ने मानव जाति के लगभग हर शारीरिक, मानसिक एवं यौन संबंधित समस्याओं का निवारण करने के लिए विभिन्न प्रकार की औषधियों का निर्माण किया है।
लेकिन, लिंग में होने वाली खुजली की समस्या का इलाज करने के लिए और उसे नियंत्रित करने के लिए पतंजलि द्वारा अभी कोई भी दवाई का निर्माण नहीं किया गया है। पतंजलि द्वारा शरीर के अन्य हिस्सों की त्वचा में होने वाली खुजली का इलाज करने के लिए तो दवाई का निर्माण किया गया है।
लेकिन, पुरुषों के लिंग के हिस्से में होने वाली खुजली का इलाज करने के लिए पतंजलि ने अभी तक कोई भी दवाई नहीं बनाई है। जैसे ही मार्केट में लिंग में खुजली की समस्या के लिए पतंजलि की दवाई उपलब्ध होती है; वैसे ही हम आपको उसके बारे में सूचित जरूर करेंगे।
पुरुषों के लिंग पर खुजली रोकने के लिए उस पर क्या लगाए और घरेलू उपाय : Penis Ki Khujli Rokne Ke Upay
पुरुषों के लिंग में खुजली की समस्या होने पर आप निम्नलिखित घरेलू उपाय अपना सकते हैं।
१) सेंधा नमक –
आप जब नहाते हैं; तब अपने नहाने के पानी में थोड़ा सेंधा नमक डालकर अच्छे से मिला लें। इस पानी की मदद से आप रोजाना तौर पर नहाए तथा यह पानी आपके लिंग में खुजली से प्रभावित हिस्से पर भी डालें। रोजाना तौर पर ऐसा करने से लिंग के हिस्से में खुजली की समस्या कम हो जाती है। अगर आपको लिंग में खुजली के साथ-साथ सूजन और दर्द की भी समस्या हो रही है; तो भी यह सेंधा नमक का पानी लिंग में सूजन को कम करने में मददगार होता है। लिंग में खुजली की समस्या होने पर आप कम से कम एक हफ्ते तक इस प्रक्रिया को रोजाना तौर पर दोहराते रहे; आपको कुछ ही दिनों में फर्क देखने को मिलता है।
२) बेकिंग सोडा –
सेंधा नमक की तरह बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल आप नहाने के पानी में कर सकते हैं। रोजाना तौर पर जब भी आप नहाते हैं; तब अपने नहाने के पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर उस पानी से नहाए और प्रभावित हिस्से पर बेकिंग सोडा का यह पानी डालते रहे। इसी के साथ, आप बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर घोल बनाए और लिंग के आसपास के हिस्से में लगाकर लगभग १० मिनट तक लगा रहने दे। बाद में, अपने लिंग के हिस्से को हल्के गुनगुने पानी की मदद से साफ करें। ऐसा रोजाना तौर पर करने से आपके लिंग के हिस्से में होने वाली खुजली की समस्या काफी हद तक नियंत्रित हो पाती है। अगर आप बेकिंग सोडा के पानी से नहा रहे हैं; तो इस बात का ध्यान रखें; कि पानी आंखों में ना जा सके।
३) बर्फ की सिकाई –
एक अच्छा साफ सूती कपड़ा ले और उसमें बर्फ के कुछ टुकड़ों को डालकर एक अच्छे से पोटली तैयार करें। इस पोटली की मदद से अपने लिंग के हिस्से को पर सिकाई करना शुरू करें। करीब ५ से १० मिनट तक आपसे कई कर सकते हैं। बर्फ की सिकाई आप दिन में दो से तीन बार दोहरा सकते हैं। ऐसा करने से लिंग में होने वाली खुजली की समस्या से राहत मिलती है।
अगर लिंग में खुजली की समस्या के साथ-साथ दर्द और सूजन की समस्या भी हो रही है; तो बर्फ की सिकाई करने के बाद सूजन और दर्द कम होने में भी मदद मिल पाती हैं। बर्फ की सिकाई करने के बाद लिंग के हर हिस्से को अच्छे से सुखा तौलिए की मदद से सुखा लें; क्योंकि नमी की वजह से इन्फेक्शन बढ़ने का खतरा बना रहता है।
४) सेब का सिरका –
सेब का सिरका लिंग के हिस्से में इस्तेमाल करने के बाद भी आपको लिंग के हिस्से की खुजली से राहत मिल पाती है। सबसे पहले अपने लिंग के हिस्से को हल्के गुनगुने पानी की मदद से साफ करें और अच्छे तौलिए की मदद से सुखा ले। बाद में, अपने लिंग में सेब का सिरका लगाए और जब तक सेब का सिरका अवशोषित नहीं हो जाता; तब तक उसे वैसा ही रहने दें। सेब का सिरका लगाने के बाद और अवशोषित होने के बाद उसे पोछना नहीं है।
ध्यान रहे, जब भी आप लिंग के हिस्से में सेब का सिरका लगाने जा रहे हैं; तब सेब के सिरके में पानी मिलाकर ही उसका इस्तेमाल लिंग पर करें। क्योंकि, खुजली की वजह से आपके लिंग में कुछ घाव बन गया हो; तो ऐसी परिस्थिति में सेब का सिरका सीधे तौर पर लिंग के प्रभावित हिस्से पर लगाने से तीव्र जलन का अनुभव हो सकता है।
लिंग पर खुजली से बचने के लिए क्रीम और मेडिसिन : Penis Par Khujlane Se Bachne Ki Cream Medicine
लिंग के हिस्से में होने वाली खुजली का इलाज करने के लिए आप डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर आपकी स्थिति की गंभीरता के अनुसार आपको विविध प्रकार की खुजली विरोधी क्रीम तथा मेडिसिन का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।
१) मेडिसिन –
जब भी आप डॉक्टर के पास लिंग की खुजली की शिकायत लेकर जाते हैं; तब डॉक्टर सबसे पहले लिंग में खुजली होने के कारण के बारे में पता लगाने की कोशिश करते हैं एक बार पता लग जाने पर डॉक्टर के लिए लिंग में खुजली की समस्या का इलाज करने में आसानी हो जाती है।
कई बार डॉक्टर बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से होने वाली लिंग की खुजली के का इलाज करने के लिए एंटीबायोटिक दवाइयों का सेवन करने की सलाह देते हैं। साथ ही, अगर आपको फंगल इनफेक्शन या यीस्ट इन्फेक्शन की वजह से लिंग में खुजली की समस्या हो रही है; तो डॉक्टर एंटीफंगल दवाइयों का सेवन करने की सलाह देते हैं।
कई बार कुछ विशिष्ट प्रकार के प्रोडक्ट से भी आपको एलर्जी होकर लिंग में खुजली की समस्या हो जाती हैं; जिसका निवारण करने के लिए डॉक्टर द्वारा एंटीहिस्टामाइन दवाइयों का सेवन करने की सलाह दी जाती है। लिंग में खुजली का कारण और दवाई चाहे कोई भी हो; किंतु आपको इसका पूरा कोर्स करना होता है और लिंग में खुजली की समस्या का पूरा इलाज करवाना बहुत ही जरूरी होता है।
२) क्लोट्रिमाजोल –
दोस्तों, कैंडीडायसिस या जननांग दाद जैसे कारणों की वजह से पुरुषों के लिंग के हिस्से में खुजली तथा जलन, दर्द, सूजन जैसी समस्याएं उभर कर आती है; तो आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार क्लोट्रिमाजोल एंटी फंगल क्रीम का सीधे तौर पर लिंग के प्रभावित हिस्से में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक एंटी फंगल क्रीम है; जिसका इस्तेमाल लिंग के हिस्से में हुए इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए किया जाता है। इस क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद लिंग में खुजली की समस्या काफी हद तक नियंत्रित हो पाती है।
३) स्टेरॉइडल क्रीम –
दोस्तों, लिंग का हिस्सा बहुत ही नाजुक और संवेदनशील होता है। इसीलिए, लिंग के हिस्से में हुई खुजली की समस्या को ठीक करने के लिए किसी डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही स्टेरॉयडल क्रीम या हाइड्रोकॉर्टिसोन क्रीम का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही किया जाना उचित होता है। स्टेरॉइड क्रीम में एंटीफंगल तत्व मौजूद होते हैं; जो लिंग में हुई इन्फेक्शन की समस्या को जड़ से खत्म करने में असरदार होते हैं। स्टेरॉइड क्रीम का लिंग के हिस्से में किया गया इस्तेमाल लिंग में होने वाली खुजली की समस्या का निवारण करता है।
तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।