नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? आज हम बैद्यनाथ तेल से लिंग बड़ा और मोटा कैसे करे इसके बारे में जानने वाले है | जैसा कि हम सभी जानते हैं; आजकल लोगों की जीवनशैली काफी हद तक बदल चुकी हैं। इस बदली हुई जीवनशैली को लोग बड़े ही आनंद के साथ अपना रहे हैं। देर रात तक जगना, देर रात में खाना खाना, सोने उठने का कोई ठिकाना ना होना तथा दोस्तों के साथ मिलकर शराब, धूम्रपान तथा अन्य नशीली चीजों का सेवन जैसे गलत आदतों का पालन लोग आजकल काफी हद तक कर रहे हैं।
लेकिन, इसी कारणवश लोगों में विकारों का प्रमाण बढ़ते जा रहा है कई पुरुष शीघ्रपतन, स्तंभन दोष, कामेच्छा की कमी, वीर्य की गुणवत्ता में कमी, लिंग में शिथिलता, लिंग के नसों में कमजोरी तथा शुक्राणुओं की संख्या में कमी जैसी यौन संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं।
लेकिन, लोगों को पता ही नहीं चल पा रहा है; कि अचानक से यह इतनी समस्याएं उभर कर क्यों आ रही हैं? दोस्तों, इसके पीछे असंतुलित आहार, व्यायाम का अभाव, गलत जीवनशैली, खराब दिनचर्या, बढ़ता हुआ प्रदूषण, अत्यधिक शारीरिक एवं मानसिक तनाव जैसे कारण जिम्मेदार हैं।
इन सभी यौन संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए पुरुष तरह-तरह की दवाइयों का सेवन अपने आप से ही कर लेते हैं; लेकिन यह उनकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। क्योंकि, इनमें से कई दवाइयों में केमिकल्स की भरमार होती है; जो सेहत के लिए अच्छी नहीं मानी जाती हैं।
लिंग के नसों में आई कमजोरी तथा लिंग में ढीलापन संबंधित समस्याओं को पूरी तरीके से ठीक करने के लिए पुरुषों को लिंग पर बैद्यनाथ के तेल से मालिश करनी चाहिए।
बैद्यनाथ के तेल आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित होते हैं; जिसकी सही तरीके से मालिश करने से लिंग के नसों में आई कमजोरी और लिंग की शिथिलता जैसी समस्याएं हल होने में मदद मिल पाती है।
तो दोस्तों, आज जानेंगे; लिंग की मालिश करने के लिए बैद्यनाथ के तेल के बारे में जानकारी।
क्या लिंग की मालिश के लिए बैद्यनाथ तेल आता है ? Ling Ki Malish Ke Liye Baidyanath Tel
दोस्तों, वैद्यनाथ हमारे भारत देश की बहुत ही पुरानी, जानी मानी, भरोसेमंद एवं सुरक्षित आयुर्वेदिक औषधीय निर्माण करने वाली कंपनी है; जिस पर लाखों लोगों ने विश्वास किया है। बैद्यनाथ कंपनी द्वारा बनाए गए लगभग सभी प्रोडक्ट में आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है; इसीलिए यह प्रोडक्ट्स पूरी तरीके से हर्बल होते हैं और इनका इस्तेमाल करने के बाद साइड इफेक्ट्स होने की संभावना लगभग ना के बराबर होती है।
लिंग की मालिश करने के लिए बैद्यनाथ द्वारा वीटा एक्स गोल्ड तेल, मल्ल तेल और श्री गोपाल तेल जैसे तेलों का निर्माण किया गया है। लिंग की मालिश करने के लिए बैद्यनाथ द्वारा निर्मित यह तेल लिंग के नसों में आई कमजोरी तथा शीघ्रपतन, स्तंभन दोष जैसे समस्याओं का निवारण करने में सक्षम माने जाते हैं।
बैद्यनाथ तेल से लिंग की मालिश करने के फायदे- Baidyanath Tel Se Ling Ki Malish Ke Fayde
दोस्तों, बैद्यनाथ तेल से अगर सही तरीके से लिंग की मालिश की जाए; तो निम्नलिखित फायदे देखने को मिलते हैं।
१) लिंग की मजबूती –
आजकल अनगिनत कारणों की वजह से पुरुषों के लिंग के हिस्से में कमजोरी का अनुभव होता है; जिसके चलते उनके सेक्स लाइफ पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसा होने पर पुरुषों की प्रजनन क्षमता कमजोर हो जाती है और लिंग की मजबूती वापस पाने के लिए पुरुष तरह-तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं। लेकिन, पुरुषों को बैद्यनाथ कंपनी द्वारा निर्मित विविध प्रकार के तेलों का लिंग पर इस्तेमाल करना चाहिए; ताकि वह प्राकृतिक रूप से लिंग की मजबूती वापस ला सके।
बैद्यनाथ कंपनी द्वारा निर्मित मल्ल तेल, वीटा एक्स गोल्ड ऑयल जैसे तेल को लिंग पर लगाने से और उनकी मदद से लिंग पर मालिश करने से लिंग के नसों में ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है; जिसकी वजह से लिंग के नसों को मजबूती प्राप्त होती है और लिंग की नसों में आई कमजोरी दूर होने में मदद मिल पाती है।
२) नपुंसकता –
नपुंसकता एक ऐसी बीमारी है; जिसके बारे में पुरुष या महिलाएं किसी से भी शेयर नहीं कर पाते हैं। ऐसा होने पर खासतौर पुरुष अंदरूनी रूप से शर्मिंदगी का अनुभव करते हैं; जिसकी वजह से यह बीमारी और बढ़ते जाती हैं। नपुंसकता का पूरी तरीके से इलाज करने के लिए पुरुषों को डॉक्टर की सहायता की आवश्यकता होती है। लेकिन, डॉक्टरी इलाज के साथ-साथ; नपुंसकता को जड़ से उखाड़ कर फेंकने के लिए पुरुषों को बैद्यनाथ कंपनी द्वारा निर्मित तेलों की मदद से लिंग पर मालिश अवश्य करनी चाहिए।
नपुंसकता को ठीक करने के लिए अगर पुरुष कम से कम ३ से ४ महीनों तक वैद्यनाथ तेल की मदद से लिंग की मालिश करते हैं; तो उनको फायदा जरूर देखने को मिलता है। वैद्यनाथ के तेल का लिंग पर किया गया इस्तेमाल लिंग के हिस्से को मजबूती प्रदान करता है और मर्दाना ताकत बढ़ाता है।
३) शीघ्र पतन –
जिन पुरुषों को शीघ्रपतन की समस्या होती है, वह पूरी तरीके से सेक्स का आनंद नहीं उठा पाते हैं; जिसकी वजह से उनके सेक्स लाइफ तथा वैवाहिक जीवन पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। शीघ्रपतन की समस्या होने पर सही तरीके से सेक्स ना कर पाने की वजह से पुरुषों को महिला पार्टनर के सामने शर्मिंदगी का अहसास होता है।
शीघ्रपतन का के लक्षणों को कम करने के लिए पुरुषों को वैद्यनाथ तेलों की मदद से लिंग पर मालिश करनी चाहिए। लगातार दो से तीन महीनों तक अगर पुरुष लिंग पर बैद्यनाथ तेल की मदद से मालिश करते हैं; तो शीघ्रपतन की समस्या से छुटकारा पाने में उन्हें मदद मिल पाती है।
४) लिंग का ढीलापन –
लिंग में ढीलापन आ जाने की वजह से सेक्स करते हुए पुरुषों के लिंग में सही इरेक्शन प्राप्त नहीं हो सकता है; जिसकी वजह से सेक्स की प्रक्रिया वह पूरी तरीके से नहीं कर पाते हैं। लिंग में आए ढीलेपन को खत्म करने के लिए पुरुष बैद्यनाथ तेलों की मदद से लिंग पर मालिश करें; तो उनको जरूर फायदा देखने को मिलता है।
लगातार कुछ दिनों तक अगर आप रोजाना लिंग पर वैद्यनाथ तेल का इस्तेमाल करते हुए मालिश करते हैं; तो कुछ ही दिनों में लिंग में आया ढीलापन दूर होता है और मर्दाना ताकत वापस लौट आती हैं। वैद्यनाथ तेल की मालिश लिंग के हिस्से में ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाती है; जिससे सेक्स करते समय लंबे समय तक इरेक्शन बना रहता है और आप संभोग का सुख प्राप्त कर सकते हैं।
५) स्पर्म काउंट –
अनगिनत कारणों की वजह से पुरुषों के शुक्राणुओं की संख्या दिन पर दिन कम होती जा रही है; जिसकी वजह से बच्चा पैदा करने के सुख से वंचित होते जा रहे हैं। शुक्राणुओं की संख्या को बढ़ाने के लिए पुरुषों को वैद्यनाथ तेलों की मदद से लिंग पर मालिश अवश्य करना चाहिए। लिंग पर सही तरीके से अगर बैद्यनाथ तेल का इस्तेमाल करके मालिश की जाती है; तो प्रजनन क्षमता में सुधार आता है और शरीर में स्पर्म काउंट बढ़ने में भी मदद मिल पाती हैं।
बैद्यनाथ श्री गोपाल तेल से लिंग की मालिश कब और कैसे करनी चाहिए ? Baidyanath shri gopal tel ling ke liye

दोस्तों, बैद्यानाथ कंपनी द्वारा निर्मित श्री गोपाल तेल एक बहुत ही ताकतवर ऑयल होता है; जिसकी मदद से लिंग पर मालिश करने से अनगिनत लैंगिक स्वास्थ्य वर्धक लाभ देखने को मिलते हैं। चंदन, शतावरी, अश्वगंधा, तिल का तेल जैसे आयुर्वेदिक घटकों से निर्मित बैद्यनाथ श्री गोपाल तेल का इस्तेमाल करने से लिंग में आई कमजोरी और लिंग की शिथिलता जैसी समस्याओं को जड़ से खत्म करने में मदद मिल पाती है।
साथ ही, बैद्यनाथ श्री गोपाल तेल की लिंग पर की गई मालिश नपुंसकता, शीघ्रपतन, स्तंभन दोष, कामेच्छा की कमी जैसे अनगिनत यौन संबंधित समस्याओं का निवारण करने में भी कारगर मानी जाती हैं।
बैद्यनाथ श्री गोपाल तेल से लिंग पर मालिश करने से लिंग के नसों में ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है; जिससे लिंग के मांसपेशियों को मजबूती मिलती है और प्रजनन क्षमता में सुधार आने में मदद मिल पाती है।
लिंग पर मालिश करने के लिए बैद्यनाथ श्री गोपाल तेल की लगभग ५ से ६ बूंदे अपने हाथों पर ले और लिंग पर लगाएं। बाद में लिंग पर तेल लगाकर हल्के हाथों से मालिश करना शुरू करें। ध्यान रहे, जब भी आप लिंग की मालिश करें; लिंग पर ज्यादा जोर ना डालें और हल्के हाथों से, धीरे धीरे ही लिंग की मालिश करना उचित माना जाता है।
कम से कम दिन में एक बार और हफ्ते में तीन बार आपको इस तेल की मदद से लिंग की मालिश जरूर करनी है। आप रोजाना भी इस तेल की मदद से लिंग पर मालिश कर सकते हैं। इस तेल की मदद से रोजाना की गई लिंग की मालिश यौन संबंधित समस्याओं का निवारण करने में सक्षम होती हैं।
बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड ऑयल से लिंग की मालिश कैसे और कब करनी चाहिए ? Baidyanath vita ex gold Tel se ling ki malish

स्वर्ण भस्मा, रजत भस्म, बंग भस्म, अभ्रक भस्मा, शतावर, अश्वगंधा, सफेद मूसली, शिलाजीत जैसे प्राकृतिक आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड ऑयल लिंग की मालिश करने के लिए सबसे बेहतरीन तेलों में से एक माना जाता है।
इस ऑयल की मदद से अगर आप लिंग की सही तरीके से मालिश करते हैं; तो शीघ्रपतन, स्तंभन दोष, योन कमजोरी, लिंग में ढीलापन, लिंग के नसों में कमजोरी जैसे अनगिनत यौन संबंधित समस्याओं का समाधान पाने में आप सफल हो पाते हैं।
इस तेल से मालिश करने से लिंग के हिस्से में मजबूती बढ़ती है और मर्दाना ताकत फिर से जागृत होती हैं। साथ ही, इस तेल की मदद से अगर लिंग की मालिश की जाए; तो बांझपन, प्रजनन क्षमता की कमजोरी और शुक्राणुओं की संख्या की कमी जैसी समस्याओं से भी राहत मिल पाती हैं।
लिंग की मालिश करने के लिए बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड ऑयल की ५ से ६ बंदे ले और लिंग पर सही तरीके से लगा ले। लिंग पर इस तेल को लगाने के बाद हल्के हाथों से लिंग की मालिश करना शुरू करें। ध्यान रहे, लिंग के ऊपरी हिस्से में इस तेल को नहीं लगाना है और धीरे-धीरे ही लिंग की मालिश करनी है।
सेक्स संबंधित समस्याएं अधिक होने पर आप दिन में दो बार भी इस ऑयल की मदद से लिंग की मालिश कर सकते हैं। शारीरिक संबंध बनाने के लगभग एक घंटे पहले इस ऑयल से अगर लिंग की मालिश की जाए; तो लिंग के हिस्से में मजबूती प्राप्त होकर लिंग में सेक्स के दौरान सही इरेक्शन प्राप्त हो पाता है; जिसकी वजह से सेक्स टाइमिंग और सेक्स पावर बढ़ाया जा सकता है।
बैद्यनाथ मॉल तेल की मालिश लिंग पर कैसे और कब करनी चाहिए ? Baidyanath mall Tel se ling ki Malsih

तिल का तेल, भांग के बीज, जावित्री, केसर, जायफल, अजवाइन, अजमोद, लौंग जैसे प्राकृतिक जड़ी बूटियों से निर्मित बैद्यनाथ मॉल तेल की मालिश लिंग पर करने से लिंग शब्द खड़ा होने में मदद मिल पाती है और लिंग की शिथिलता दूर होती हैं। लिंग के नसों में आई कमजोरी को दूर करने के लिए और शीघ्रपतन, स्तंभन दोष जैसी यौन संबंधित समस्याओं को नियंत्रित करने के लिए पुरुष को बैद्यनाथ मॉल तेल से लिंग की मालिश अवश्य करनी चाहिए।
लिंग की मालिश करने के लिए बैद्यनाथ मॉल तेल की दो से तीन बूंदे लेकर उसमें ८ से १० बूंदे तिल का तेल मिलाकर एक अच्छा सा मिश्रण तैयार करें। शारीरिक संबंध बनाने के एक घंटे पहले इस मिश्रण की मदद से लिंग पर हल्के हाथों से धीरे धीरे मालिश करें। ऐसा करने से शारीरिक संबंध बनाते दौरान लिंग में कठोरता तथा तनाव उत्पन्न होता है, लंबे समय तक इरेक्शन बना रहता है; जिसकी वजह से आप लंबे समय तक सेक्स का अनुभव ले पाते हैं।
बैद्यनाथ लिंग वर्धक तेल से कितने दिनों तक मालिश करें ? Baidyanath Ling Vardhak Tel
दोस्तों, लिंग से जुड़ी कोई भी समस्या का हल निकालने के लिए और लैंगिक समस्याओं का समाधान पाने के लिए बैद्यनाथ द्वारा निर्मित उपर्युक्त तेलों की मालिश पुरुषों को कम से कम २ से ३ महीनों तक लगातार रोजाना तौर पर करना आवश्यक होता है; तभी आपको मालिश के उचित परिणाम देखने को मिलते हैं।
बैद्यनाथ लिंग वर्धक तेल से लिंग पर कितने दिनों तक मालिश करनी चाहिए; यह बात पुरुषों के समस्या की गंभीरता के ऊपर भी निर्भर होती हैं। इसीलिए, इसकी सही जानकारी प्राप्त करने के लिए किसे आयुर्वेदिक चिकित्सक या डॉक्टर के सलाह भी ली जा सकती हैं।
क्या बैद्यनाथ लिंग वर्धक ऑयल से लिंग की ताकत बढ़ती है ? Baidyanath Ling Vardhak Oil
जी हां ! बैद्यनाथ लिंग वर्धक तेल ओके अगर लिंग पर मालिश की जाए; तो लिंग की ताकत बढ़ाई जा सकती है और लिंग में लंबे समय तक तनाव उत्पन्न किया जा सकता है। बैद्यनाथ द्वारा निर्मित तेलों की मदद से लिंग पर की गई मालिश लिंग की शिथिलता दूर करती है, नपुंसकता का इलाज करती है, कामेच्छा में वृद्धि करती है, लिंग के नसों में आई कमजोरी को दूर करती हैं, लिंग के नसों को मजबूती प्रदान करती हैं; जिसकी वजह से लिंग में उत्पन्न हुई लगभग हर समस्या का समाधान मिलने में मदद मिल पाती हैं।
तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।