नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? आज का आर्टिकल होने वाला है, स्टे ऑन ऑयल इस्तेमाल करना इस विषय के बारे में। दोस्तों, पिछले कुछ सालों से पुरुषों की प्रजनन क्षमता में आई गिरावट पूरी दुनिया भर में चिंता का विषय बन गई है। यौन कमजोरी के तहत पुरुष अपने सेक्स लाइफ को ठीक तरीके से नहीं जी पा रहे हैं; जिसके चलते उनके पर्सनल लाइफ में भी परेशानियां उत्पन्न हो रही है।
व्यायाम का अभाव, गलत दिनचर्या, खराब खानपान की पद्धति, अन हेल्दी लाइफ़स्टाइल, शराब, धूम्रपान, तंबाकू के पदार्थों का अत्याधिक सेवन, बढ़ता हुआ प्रदूषण, बढ़ता हुआ शारीरिक एवं मानसिक तनाव, कम उम्र में ही शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं (जैसे हाई बीपी, हाई कोलेस्ट्रोल, थायराइड, डायबिटीज तथा मोटापा आदि) इन सभी कारणों की वजह से पुरुषों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ उनका यौन स्वास्थ्य भी काफी बुरी तरीके से प्रभावित होता है।
पुरुषों के यौन स्वास्थ्य में खराबी आने की वजह से उनकी प्रजनन क्षमता में भी कमजोरी देखी जाती है; जिसके चलते उन्हें विभिन्न प्रकार की सेक्सुअल परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुरुषों में स्तंभन दोष, स्वप्नदोष, कामेच्छा की कमी, शीघ्रपतन, वीर्य की गुणवत्ता में कमी, शुक्राणुओं की संख्या में कमी, लिंग का ढीलापन, लिंग के नसों में कमजोरी, लिंग का पतलापन, लिंग का टेढ़ापन तथा लिंग में शिथिलता जैसी अनगिनत प्रकार की सेक्स संबंधित समस्याएं उभर कर आ रही है।
इन सभी समस्याओं के चलते पुरुषों के लिंग में सेक्स करते समय सही तनाव उत्पन्न नहीं हो पाता है; जिसके चलते सेक्स की प्रक्रिया पूर्ण रूप से संपन्न नहीं हो पाती है और महिला साथी असंतुष्ट ही रह जाती हैं। इन सभी परेशानियों को झेलते हुए पुरुष काफी मानसिक तनाव में आ जाते हैं और मार्केट में मिलने वाले किसी भी लिंग वर्धक गोलियों का इस्तेमाल कर लेते हैं।
लेकिन, इनमें से कई सारी दवाइयां मिलावटी और बनावट होती है; जिनका सेवन करने के बाद पुरुषों को साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है। अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए और लिंग के हिस्से को मजबूती प्रदान करने के लिए पूर्व किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के अनुसार ऑयल का इस्तेमाल करते हुए लिंग पर मालिश कर सकते हैं।
स्टे ऑन ऑयल एक बहुत ही विशेष प्रकार का फॉर्मूलेशन है; जो खासतौर पर पुरुषों के लिंग के हिस्से में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है और लिंग को ताकतवर बनाने के लिए यह बहुत ही कारगर औषधि होती हैं। स्टे ऑन ऑयल विविध प्रकार की जड़ी बूटियां जड़ी बूटियों का मिश्रण पाया जाता है; जो आपके लैंगिक स्वास्थ्य को बढ़ाते हैं और शरीर में आई यौन दुर्बलता को दूर करते हैं।
कपूर, तिल, बेल पत्र, अश्वगंधा, जायफल, जायपत्री, कलौंजी, गुडुची, शिलाजीत, आंवला, नागकेसर, गोखरू तथा काली मिर्च जैसी अनगिनत प्रकार के प्राकृतिक जड़ी बूटियां तथा औषधियों के मिलाकर स्टे ऑन ऑयल का निर्माण किया जाता है; जो पुरुषों में मर्दाना ताकत को जागृत करता है और लिंग के हिस्से को ताकतवर बनाता है।
तो आइए दोस्तों, आज जानेंगे; स्टे ऑन ऑयल का इस्तेमाल करने के बारे में पूरी जानकारी।
स्टे ऑन ऑइल क्या काम करता है ? Stay On Oil Use In Hindi
दोस्तों, स्टे ऑन ऑयल एक बहुत ही विशेष प्रकार का फॉर्मूलेशन है; जो विविध प्रकार की जड़ी बूटियों का मिश्रण बनाकर तैयार किया गया है। स्टे ऑन ऑयल का इस्तेमाल खासतौर पर पुरुषों के लिंग के हिस्से में आई कमजोरी को दूर करने के लिए और शरीर में मर्दाना ताकत को जागृत करने के लिए किया जाता है।
स्टे ऑन ऑयल को लिंग पर लगाने के बाद और हल्के हाथों से लिंग पर मालिश करने के बाद पुरुषों के लिंग के हिस्से में ब्लड सरकुलेशन तेजी से बढ़ता है, लिंग की रक्त वाहिकाएं फैलती है और लिंग की मांसपेशियों में मजबूती उत्पन्न होती है; जिसके चलते लिंग के मजबूती के साथ साथ लिंग के आकार को भी बढ़ाया जा सकता है।
ऐसा होने पर आपके लिंग का हिस्सा बहुत ही ताकतवर बन जाता है और सेक्स करते समय इसमें सही तनाव उत्पन्न हो पाता है। स्टे ऑन ऑयल में इस्तेमाल की गई हर एक जड़ी बूटी पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए अपने आप में बहुत ही कारगर और गुणकारी होती है।
इन सभी जड़ी बूटियों का मिश्रण बनाकर स्टे ऑन ऑयल का निर्माण किया गया है; जिसके चलते यह ऑयल बहुत ही ताकतवर बन जाता है और असरदार तरीके से पुरुषों के लिंग के हिस्से में अपना काम करता है।
स्टे ऑन ऑयल को रोजाना रात को सोने से पहले लिंग पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करने से आपके लिंग के हिस्से में मजबूती उत्पन्न होती है और आप सेक्स करते समय लिंग में तनाव लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं।
लिंग स्टे ऑन ऑयल लगाने के फायदे : Stay On Oil Ke Fayde
दोस्तों, लिंग पर स्टे ऑन ऑयल लगाने से पुरुषों को निम्नलिखित यौन वर्धक फायदे देखने को मिलते हैं।
- रोजाना रात को सोने से पहले लिंग पर स्टे ऑन ऑयल लगाकर हल्के हाथों से मालिश करने से पुरुषों के लिंग के हिस्से में ब्लड सरकुलेशन तेजी से बढ़ता है और लिंग की मांसपेशियों में मजबूती उत्पन्न होती है; जिसके चलते लिंग में आई शिथिलता तथा लिंग के नसों में आई कमजोरी दूर होती है और लिंग ताकतवर बनता है।
- लिंग पर स्टे ऑन ऑयल लगाकर मालिश करने से पुरुषों के लिंग का आकार बड़ा बनता है और लिंग का पतलापन दूर होने में मदद मिल पाती है।
- सेक्स करते समय पुरुषों के लिंग में सही तनाव नहीं बन पाता है; जो लिंग की कमजोरी का एक लक्षण माना जाता है। अपने लिंग को अंदरूनी रूप से ताकतवर बनाने के लिए पुरुषों को लिंग पर स्टे ऑन ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए; ताकि लिंग अंदरुनी रूप से ताकतवर बन पाए और सेक्स करते समय लिंग में सही इरेक्शन उत्पन्न हो सके।
- शीघ्रपतन, स्तंभन दोष है जैसी समस्याओं के तहत पुरुषों का सेक्स लाइफ बहुत ही बुरी तरीके से प्रभावित होता है। इन समस्याओं को नियंत्रित करने के लिए और लिंग में सही स्तंभन बनाए रखने के लिए स्टे ऑन ऑयल का लिंग पर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। ऐसा होने पर आपके लिंग की नसें और लिंग मजबूत बनता है।
- लिंग पर स्टे ऑन ऑयल का इस्तेमाल करने से लिंग की नसों में आया ढीलापन तथा लिंग की शिथिलता दूर हो पाती है और लिंग बहुत ही ताकतवर बन जाता है।
- अपने शरीर में यौन उत्तेजना को बढ़ाने के लिए और सेक्स करते समय लिंग को सही तरीके से खड़ा करने के लिए पुरुषों को स्टे ऑन तेल का इस्तेमाल लिंग पर जरूर करना चाहिए।
- लिंग पर स्टे ऑन तेल का सही तरीके से किया गया इस्तेमाल लिंग में टेढ़ापन की समस्या को दूर करता है और लिंग के आकार को सामान्य रूप में वापस लौटने के लिए मदद करता है।
- लिंग का आकार बढ़ाने के साथ-साथ, स्टे ऑन तेल का लिंग पर किया गया इस्तेमाल पुरुषों के शरीर में मौजूद शुक्राणुओं की संख्या तथा शुक्राणुओं की गुणवत्ता में बढ़ोतरी करता है।
- लिंग पर स्टे ऑन ऑयल लगाकर हल्के हाथों से मालिश करने से पुरुषों के शरीर में सेक्स स्टैमिना और सेक्स पावर को बढ़ाया जा सकता है।
लिंग पर स्टे ऑन तेल लगाने का सही तरीका क्या है ? Stay On Oil Lagane Ka Sahi Tarika
दोस्तों, लिंग पर स्टे ऑन ऑयल लगाने के लिए निम्नलिखित सही तरीका अपनाएं।
- दोस्तों, लिंग पर स्टे ऑन तेल लगाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ करें और लिंग के हिस्से को भी हल्के गुनगुने पानी की मदद से साफ करके सुखा लें।
- बाद में, स्टे ऑन ऑयल की १० से १२ बूंदे अपने हाथों पर ले और लिंग के हिस्से में पूरी तरीके से इस ऑयल को लगा ले।
- उसके बाद लिंग पर हल्के हाथों से मालिश करना शुरू करें। लिंग की मालिश करते हुए आपको इस बात का ध्यान रखना है; कि आप लिंग पर अतिरिक्त दबाव ना डालें और बहुत ही धीरे-धीरे हल्के हाथों से लिंग की मालिश लगभग ५ से १० मिनट तक जारी रखें।
- आप चाहे; तो स्टे ऑन तेल को लिंग के आजू-बाजू के हिस्से में और जांघों के हिस्से में भी लगाकर हल्के हाथों से मालिश कर सकते हैं। ऐसा करने पर जननांगों के हिस्से में मौजूद लगभग सभी ही मांसपेशियां पुनर्जीवित हो जाती है और उस हिस्से में ब्लड सरकुलेशन काफी तेजी से बढ़ जाता है।
- दोस्तों, स्टे ऑन तेल लिंग पर लगाते समय इस बात का भी ध्यान रखें; कि आप लिंग के ऊपर ही से में इस तेल को ना लगाएं। ऐसा करने से आपको लिंग के हिस्से में जलन, चुभन तथा खुजली महसूस हो सकती है।
- रोजाना रात को सोने से पहले आप स्टे ऑन ऑयल को लिंग पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश कर सकते हैं। रात में लिंग पर यह तेल लगाने के बाद उसके परिणाम जल्दी देखे जा सकते हैं।
- लिंग पर यह तेल लगाने के बाद अतिरिक्त टाइट कपड़े पहनने से बचें और तेल लगाने के तुरंत बाद शारीरिक संबंध बनाने से भी बचें।
- इस तेल को लिंग पर लगाने के बाद अपने हाथों को अच्छे से साफ कर ले।
सेक्स करने से पहले स्टे ऑन तेल लिंग पर लगाना चाहिए क्या ? Sex Karne Se Pehle Stay On Oil Ling Par Lagana
दोस्तों, शारीरिक संबंध बनाते हुए करी पुरुषों को यह दिक्कत होती है; कि उनके लिंग में सेक्स करते समय सही इरेक्शन नहीं बन पाता है। सेक्स करते समय लिंग सही तरीके से खड़ा ना होने की वजह से शारीरिक संबंध बनाने की प्रक्रिया में पुरुषों को काफी परेशानियों का अनुभव होता है; जिसके चलते उनकी महिला साथी भी असंतुष्ट रह जाती है।
शारीरिक संबंध बनाते समय अपने लिंग को खड़ा करने के लिए और लंबे समय तक सेक्स का अनुभव लेने के लिए पुरुषों को सेक्स के पहले लिंग पर स्टे ऑन ऑयल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। शारीरिक संबंध बनाने के लगभग ३० से ४५ मिनट पहले लिंग पर स्टे ऑन ऑयल लगाकर हल्के हाथों से मालिश की जा सकती है।
लिंग पर स्टे ऑन तेल लगाने के बाद लगभग एक घंटे तक आपको किसी भी यौन गतिविधि में शामिल नहीं होना है। लिंग पर सेक्स के पहले स्टे ऑन ऑइल लगाने से लिंग की रक्त वाहिकाएं फैल जाती है; जिससे लिंग में रक्त प्रवाह बहुत ही तेजी से बढ़ता है और लिंग की मांसपेशियों में मजबूती उत्पन्न होकर लिंग में सही इरेक्शन लंबे समय तक बना रहता है।
स्टे ऑन ऑयल से लिंग की मालिश कैसे करें ? Stay On Tel Se Ling Ki Malish
दोस्तों, स्टे ऑन ऑयल की मदद से लिंग पर मालिश करने का तरीका बहुत ही आसान है। लिंग पर मालिश करने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ करें और लिंग के हिस्से को भी हल्के गुनगुने पानी की मदद से साफ कर ले। बाद में, स्टे ऑन तेल की कुछ बूंदों को अपने हाथों में लेकर लिंग के हिस्से में पूरी तरह से लगा ले।
तेल लगाने के बाद लिंग के हिस्से की हल्के हाथों से मालिश करना शुरू करें और लगभग 5 से 10 मिनट तक यह मालिश जारी रखें। आपको लिंग की मालिश बहुत ही हल्के हल्के हाथों से और धीरे-धीरे ही करनी होती हैं।
लिंग पर स्टे ऑन तेल लगाकर मालिश करते हुए आपको इस बात का ध्यान रखना है; कि आप लिंग पर अतिरिक्त दबाव न डालें। ऐसा करने पर आपके लिंग में क्षति हो सकती हैं। साथ ही, लिंग पर स्टे ऑन ऑयल लगाते समय आपको इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है; कि आप इस ऑयल को लिंग के ऊपरी हिस्से में ना लगाएं।
स्टे ऑन ऑयल की मदद से लिंग पर मालिश करने से लिंग का हिसाब मजबूत बनता है और उसमें सेक्स करते समय सही तनाव उत्पन्न होता है। साथ ही, रोजाना रात को सोने से पहले लिंग में स्टे ऑन तेल लगाकर मालिश करने से पुरुषों के लिंग से जुड़ी लगभग हर समस्या का समाधान मिल पाता है।
स्टे ऑन ऑयल को लिंग पर लगाते समय क्या ख्याल रखें ? Stay On Oil Lagane Ke Samay Ke Tips
दोस्तों, लिंग के हिस्से में स्टे ऑन ऑयल लगाकर मालिश करते वक्त आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।
- स्टे ऑन ऑयल को लिंग पर लगाते समय इसे निर्धारित मात्रा में ही लगाया जाना चाहिए और इसका अधिक मात्रा में लिंग पर बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अतिरिक्त मात्रा में यह तेल लिंग पर लगाने से लिंग के हिस्से में जलन तथा एलर्जी की समस्या हो सकती हैं।
- स्टे ऑन तेल की मदद से लिंग पर मालिश करते हुए इस बात का भी ध्यान रखें; कि आप इस तेल को लिंग के ऊपरी हिस्से में बिल्कुल भी ना लगाएं। क्योंकि, हम सभी जानते हैं; लिंग का हिस्सा बहुत ही नाजुक और संवेदनशील होता है। ऐसे में, लिंग के ऊपरी हिस्से में इस तेल को लगाने के बाद आपको जलन, चुभन, झनझनाहट तथा खुजली की समस्या हो सकती है।
- लिंग के हिस्से में स्टे ऑन ऑयल लगाकर मालिश करते हुए आप लिंग पर अतिरिक्त दबाव ना डालें; वरना आपको इससे लिंग में दर्द, सूजन तथा लिंग की मांसपेशियों में क्षति की समस्या हो सकती हैं।
- अगर आपको अपने लिंग के हिस्से में स्टे ऑन ऑयल लगाकर मालिश करनी है; तो सबसे पहले अपने लिंग के आसपास मौजूद बालों को काट देना चाहिए और साफ कर लेना चाहिए।
- दोस्तों, स्टे ऑन ऑयल की मदद से लिंग की मालिश करने से पहले बेहतर है; कि आप डॉक्टर की सलाह लेकर मालिश करने के सही तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
स्टे ऑन ऑयल की कीमत क्या है ? Stay On Oil Ki Kimat
दोस्तों, आपको आपके नजदीकी मेडिकल स्टोर पर स्टे ऑन ऑयल आसानी से उपलब्ध हो जाता है। मेडिकल पर जाने के बाद स्टे ऑन ऑयल के पैकेट पर उसके कीमत के बारे में सही जानकारी दी होती है। साथ ही, आप इस तेल को ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं; जिस पर आपको डिस्काउंट भी मिल जाता है। आमतौर पर, स्टे ऑन ऑयल की ३० मिली बोतल की कीमत लगभग ₹२९९ इतनी होती हैं।
तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।