नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? आज हम क्या टेढ़ा लिंग से सेक्स करने में दिक्कत होती है ? या नहीं इसके बारे में जानने वाले है और इसका इलाज देखने वाले है | जैसा कि हम सभी जानते हैं; सेक्स हम सभी की जिंदगी का महत्वपूर्ण और अटूट हिस्सा माना जाता है। ऐसे में, शादीशुदा होने के बावजूद भी आजकल लोग लिव इन रिलेशनशिप में रहते हुए सेक्स करने का पूरा आनंद उठाते हैं।
आजकल गलत जीवनशैली, खराब खानपान की पद्धति, व्यायाम का अभाव, शरीर में पोषक तत्वों की कमी, अत्यधिक शारीरिक एवं मानसिक तनाव, शराब, धूम्रपान जैसे नशीली चीजों का अत्याधिक सेवन, बढ़ता हुआ प्रदूषण जैसे अनगिनत कारणों की वजह से पुरुषों के प्रजनन क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और पुरुषों की प्रजनन क्षमता दिन पर दिन कमजोर होते जा रहे हैं।
साथ ही, आजकल इंटरनेट पर पॉर्न वीडियोस आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं; जिसको देखकर पुरुष अधिक समय तक हस्तमैथुन करते हैं। लेकिन, अधिक हस्तमैथुन करने से पुरुषों के लिंग में टेढ़ापन आ सकता है। एक बार पुरुषों के लिंग में टेढ़ापन आ जाता है; तो आगे जाकर उनके सेक्स लाइव बहुत बुरी तरीके से प्रभावित होती हैं।
लिंग के टेढ़ेपन के साथ सेक्स करने में बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है। टेढ़े लिंग का इलाज संभव हो पाता है; लेकिन उसके लिए आपको डॉक्टर के पास जाकर इलाज करवाने की जरूरत पड़ती है। टेढ़ा लिंग को सीधा करने के लिए पुरुषों को विविध प्रकार के योग आसन तथा एक्सरसाइज का सहारा भी लेना पड़ता है।
टेढ़े लिंग के साथ सेक्स करने में काफी दिक्कत का अनुभव होता है; जिसकी वजह से फीमेल पार्टनर पूरी तरीके से संतुष्ट नहीं हो पाती हैं और आपके रिश्ते में अनबन पैदा हो जाती हैं। लिंग में टेढ़ापन की इस स्थिति को “पैरोनी रोग” के नाम से जाना जाता है। अगर किसी कारणवश लिंग के ऊतकों में क्षति हो जाती हैं; तो इस क्षति की वजह से लिंग के ऊपर स्कार बनने लगते हैं।
लिंग ऊपर की तरफ मुडा है या नीचे की तरफ मुडा है; इस स्थिति के अनुसार ही स्कार का स्थान और आकार तय होता है। लिंग में आया टेढ़ापन रातों-रात भी हो सकता है या लिंग में टेढ़ापन धीरे-धीरे भी आ सकता है। लिंग में टेढ़ापन आने के पहले लिंग में दर्द का अनुभव तथा गांठ बनने का अनुभव होता है। लिंग में आया टेढ़ापन स्पष्ट रूप से लिंग में जब इरेक्शन होता है; तब दिखाई देता है।
तो आइए दोस्तों, आज जानेंगे; लिंग टेढ़ा होने पर सेक्स करने में आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी।
लिंग टेढ़ा क्यों होता है ? Ling Tedha Hone Ka Karan
लिंग में टेढापन आने के निम्नलिखित कारण होते हैं।
- लिंग टेढ़ा होने के पीछे अनुवांशिकता भी एक कारण होता है।
- वैसे देखा जाए; तो लिंग टेढ़ा होने का स्पष्ट रूप से कारण आज भी पता नहीं चल पाया है। लेकिन, लिंग में किसी तरह की चोट लगने पर लिंग के ऊतकों में क्षति उत्पन्न होने के कारण लिंग में टेढ़ापन आ सकता है।
- विभिन्न प्रकार की दवाइयां जैसे डिलांटिन, बीटा ब्लॉकर्स इन दवाइयों का सेवन करने के बाद होने वाले साइड इफेक्ट्स के रूप में लिंग में टेढ़ापन आ सकता है।
- लिंग में टेढ़ापन आने के कई जोखिम कारक होते हैं जैसे; बढ़ती उम्र, कनेक्टिव टिश्यू डिसऑर्डर, डायबिटीज, हाई बीपी, प्रोस्टेट कैंसर ग्रंथि की सर्जरी के इलाज के बाद लिंग में टेढापन, धूम्रपान, शराब का अत्यधिक सेवन आदि।
क्या टेढ़ा लिंग से सेक्स कर सकते हैं ? Tedha Ling Se Sex Karna
दोस्तों, टेढ़े लिंग के साथ सेक्स करना इतना आसान भी नहीं होता है। टेढ़ा लिंग की समस्या होने पर पुरुषों का लिंग योनि में ठीक तरीके से प्रवेश नहीं कर पाता है; जिससे सेक्स की प्रक्रिया उचित रूप से पूर्ण नहीं हो पाती है। अगर किसी पुरुष का लिंग टेढ़ा है; तो सेक्स करते दौरान टेढ़ा लिंग योनि में ठीक तरीके से नहीं प्रवेश कर पाता है जिसकी वजह से सेक्स करते दौरान महिलाएं असंतुष्ट रह जाती हैं। अगर पुरुषों को टेढ़ा लिंग की के साथ ही शारीरिक संबंध बनाने हैं; तो उनको विविध प्रकार की सेक्स पोजीशंस को ट्राई करना चाहिए; ताकि वह पूर्ण रूप से सेक्स की प्रक्रिया पूरी कर सके और महिला पार्टनर को संतुष्ट कर सके।
टेढ़ा लिंग के साथ सेक्स करते समय क्या ख्याल रखें ? Tips for Curvy Penis Sex
पुरुषों को टेढ़ा लिंग की समस्या होने पर उनके सेक्स लाइव बहुत बुरी तरीके से प्रभावित होती हैं क्योंकि टेढ़ा लिंग योनि में ठीक तरीके से प्रवेश नहीं कर पाता है और सेक्स की पूरी प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो जाती है इसी कारणवश टेढ़े लिंग की समस्या होने पर पुरुषों को अंदर ही अंदर शर्मिंदगी का अनुभव होता है और वह काफी मानसिक तनाव में आ जाते हैं इस समस्या को टेढ़े लिंग की समस्या के साथ सेक्स करते हुए पुरुषों को कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है ताकि वह सेक्स की प्रक्रिया उचित रूप से पूर्ण कर सके
- पुरुषों को टेढ़ा लिंग के साथ सेक्स करते समय लिंग की पोजीशन को सीधा रखना चाहिए; इस पोजीशन को आजमाने के लिए आप अपने हाथ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- टेढ़ा लिंग के साथ अगर पुरुष शारीरिक संबंध बना रहे हैं; तो महिला साथी के योनि में उचित लुब्रिकेशन होना बहुत ही आवश्यक होता है। अगर महिला साथी के योनि में सूखापन होता है; तो लिंग मुड़ जाता है और योनि में ठीक तरीके से प्रवेश नहीं कर पाता है।
- अगर आपको टेढ़े लिंग की समस्या किसी चोट लगने की वजह से हुई है; तो आप अलग प्रकार के सेक्स पोजीशन के तहत सेक्स का अनुभव ले सकते हैं। टेढ़ा लिंग की समस्या होने पर पुरुषों को वुमन ऑन द टॉप जैसी सेक्सपोजिशन को ट्राई नहीं करना चाहिए।
- टेढ़े लिंग की समस्या के साथ सेक्स करते समय अगर आप अलग सेक्स पोजीशन ट्राई कर रहे हैं; तो लिंग को सीधी पोजीशन में ही रखना चाहिए।
- अगर आपको टेढ़ा लिंग की समस्या है; तो शारीरिक संबंध बनाने से पहले आप शराब, धूम्रपान या अन्य नशीली चीजों का सेवन बिल्कुल भी ना करें। क्योंकि, अगर आप इन सभी नशीली चीजों का सेवन करने के बाद टेढ़े लिंग की समस्या के तहत शारीरिक संबंध बनाते हैं; तो सेक्स के दौरान गलती से लिंग में चोट या क्षति होने की संभावना सबसे अधिक होती हैं; जो आपके लिए हानिकारक साबित हो सकती हैं।
टेढ़ा लिंग से सेक्स करने की सही सेक्स पोजिशन – Tedhe Ling Ki Sex Position
टेढ़ा लिंग होने पर पुरुषों को सेक्स की प्रक्रिया करते दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए, वह विविध प्रकार की सेक्स पोजीशंस आजमा सकते हैं; जिससे सेक्स की प्रक्रिया आसान हो सके।
१) डॉगी स्टाइल सेक्स पोजिशन – Doggy Style Sex Position
अगर पुरुषों का लिंग टेढ़ा हो चुका है और उनको शारीरिक संबंध बनाना है; तो वह अपने महिला साथी के साथ मिलकर डॉगी स्टाइल सेक्स पोजिशन को अपना सकते हैं। इस पोजीशन में सेक्स करते दौरान महिला साथी घुटनों पर या हाथों के बल बैठ जाती हैं और पुरुष पीछे की ओर से आकर लिंग को योनि में प्रवेश कराता है। टेढ़ा लिंग होने पर इस पोजीशन को अपनाने से लिंग का योनि में डीप पेनिट्रेशन होता है और महिला साथी को भी पूरी संतुष्टि का अनुभव हो पाता है।
२) साइडवेज मिशनरी पोजीशन – Sideways Missionary Sex Position
पुरुषों को टेढ़े लिंग की समस्या हो रही है और सेक्स के दौरान उन्हें परेशानी का अनुभव हो रहा है; तो वह साइडवेज मशीनरी सेक्स पोजिशन को अपना सकते हैं। टेढ़े लिंग के साथ सेक्स करने का यह एक बेहतरीन विकल्प होता है; जिसके तहत महिला साथी को सेक्स के दौरान पूरी संतुष्टि का अनुभव हो पाता है। टेढ़ा लिंग होने के बावजूद अगर पुरुष इस सेक्सपोजिशन को अपनाते हैं; तो वह लिंग को योनि के अंदर तक डाल सकते हैं और टेढ़े लिंग के साथ सेक्स का पूरा अनुभव ले सकते हैं।
लिंग ज्यादा टेढ़ा है तो सेक्स कैसे करें ? Jyada Tedha Ling Se Sex Karna
लिंग ज्यादा टेढ़ा है; तो सेक्स करते हुए पुरुषों को अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। क्योंकि, टेढे लिंग के साथ वैसे भी सेक्स करना आसान नहीं होता है। ऐसे में, लिंग का टेढ़ापन अगर ज्यादा मात्रा में है; तो पुरुषों को सेक्स करते दौरान अधिक परेशानी महसूस हो सकती है।
साथ ही, लिंग का टेढ़ापन की वजह से महिला साथी को संतुष्ट कर पाने में भी पुरुष काफी असमर्थ महसूस करने लगते हैं। इसीलिए, लिंग के टेढ़ापन के साथ सेक्स करते हुए पुरुषों को हमेशा लिंग को योनि में डालते समय सीधा रखना चाहिए; ताकि लिंग का योनि में प्रवेश ठीक तरीके से हो पाए। लिंग को योनि में डालते समय पुरुष अपने हाथों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसी के साथ, लिंग का टेढ़ापन की समस्या के साथ सेक्स करते हुए पुरुषों को उपर्युक्त दिए गए सेक्सपोजिशन के तहत सेक्स करना चाहिए; ताकि योनि में लिंग का डिप पेनेट्रेशन हो सके और महिला साथी पूरी तरीके से संतुष्ट हो सके।
लिंग में अधिक टेढ़ापन है; तो पुरुषों को इस समस्या को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। क्योंकि, इस समस्या के ऊपर डॉक्टर द्वारा सुझाए गए इलाज करने से लिंग सीधा हो सकता है। ऐसे में, लिंग में टेढ़ेपन की समस्या हो जाने पर पुरुषों को तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना आवश्यक होता है।
तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।