Ling VardhakLing Vardhak
    Facebook Twitter Instagram
    Ling VardhakLing Vardhak
    SUBSCRIBE
    Ling VardhakLing Vardhak
    Home » टेढ़ा लिंग होने के कारण सेक्स करने में दिक्कत होती है क्या ?
    Samasya

    टेढ़ा लिंग होने के कारण सेक्स करने में दिक्कत होती है क्या ?

    adminBy adminJune 3, 2023No Comments11 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Reddit WhatsApp Email
    टेढ़ा लिंग होने के कारण सेक्स करने में दिक्कत
    टेढ़ा लिंग होने के कारण सेक्स करने में दिक्कत
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest WhatsApp Email

    हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका। आज का लेख होने वाला है, क्या टेढ़ा लिंग होने के कारण सेक्स करने में परेशानी होती है इस विषय के बारे में। कई सारे लोगों के मन में यह सवाल आता ही रहता है; लेकिन शर्मिंदगी की वजह से वह किसी से भी यह सवाल पूछ नहीं पाते हैं। तो इस सवाल का जवाब आज हम आपको इस लेख के द्वारा बताने वाले हैं।

    दोस्तों, पिछले कुछ सालों से पुरुषों में यौन संबंधित समस्याएं बढ़ रहे हैं। कुछ सालों पहले पुरुषों को इन यौन संबंधित समस्याओं के बारे में पता भी नहीं होता था! लेकिन, आजकल पुरुष अनगिनत प्रकार की सेक्स संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

    शीघ्रपतन, स्तंभन दोष, कामेच्छा की कमी, वीर्य की गुणवत्ता में कमी, शुक्राणुओं की संख्या में कमी, स्वप्नदोष, लिंग में ढीलापन, लिंग की शिथिलता, लिंग के नसों में कमजोरी जैसी अनगिनत यौन संबंधित समस्याओं की वजह से पुरुषों के शरीर में कमजोरी का अनुभव होता है। इसी कारणवश, पुरुष बुरी तरीके से प्रभावित हो जाती है और वह अपनी महिला साथी के साथ सेक्स का पूरा नहीं उठा पाते हैं।

    पुरुषों के लिंग में टेढ़ापन आना एक ऐसी ही समस्या है; जो आजकल आम होती जा रही है। टेढ़े लिंग की समस्या को मेडिकल भाषा में “पैरोंनी रोग” कहा जाता है। टेढ़े लिंग के साथ सेक्स करने में पुरुषों को परेशानियों का भी अनुभव होता है। लेकिन, वह यह बात किसी से शेयर नहीं कर पाते हैं। पिछले कुछ सालों से टीवी, इंटरनेट तथा मोबाइल जैसे साधनों का इस्तेमाल काफी मात्रा में बढ़ चुका है।

    इंटरनेट तथा मोबाइल पर सेक्स वीडियोस, पोर्न वीडियोस आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। युवावस्था के दौरान लड़के सेक्स वीडियोस और पोर्न वीडियोस देखते हुए अत्यधिक हस्तमैथुन करने लगते हैं; जिसके चलते उनके लिंग के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। अत्यधिक हस्तमैथुन करने से भी पुरुषों के लिंग में टेढ़ापन आ सकता है। साथ ही, लिंग में टेढ़ापन आने के अन्य कारण भी मौजूद होते हैं।

    लिंग में टेढ़ापन आने के बाद लिंग दाएं, बाएं, ऊपर या नीचे की ओर मुड़ जाता है; जिसके चलते सेक्स करते समय योनि में उसका सही प्रवेश नहीं हो पाता है और सेक्स की प्रक्रिया पूर्ण रूप से संपन्न नहीं हो पाती है। लिंग में टेढ़ापन आ जाने की वजह से पुरुषों का सेक्स लाइफ बुरी तरीके से प्रभावित होता है; जिसके चलते उनका वैवाहिक जीवन तथा पर्सनल लाइफ खतरे में आ जाता है।

    टेढ़े लिंग की समस्या होने पर आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना आवश्यक होता है। साथ ही, टेढ़ा लिंग के साथ सेक्स करने के लिए आपको विशेष रुप से ध्यान रखने की भी आवश्यकता होती है और विभिन्न प्रकार के सेक्स पोजीशन को अपनाकर आप टेली लिंग के साथ भी सेक्स का मजा उठा सकते हैं।

    तो आइए दोस्तों, आज जानेंगे; टेढ़े लिंग के साथ सेक्स करने में होने वाली परेशानियों के अनुभव के बारे में पूरी जानकारी।

    लिंग टेढ़ा क्यों होता है ? Ling Tedha Kyo hota hai ? 

    दोस्तों, पुरुषों का लिंग टेढ़ा होने के निम्नलिखित कारण होते हैं।

    1. बढ़ती उम्र के साथ पुरुषों के लिंग में टेढ़ापन आना एक आम समस्या मानी जाती है।
    2. अनुवांशिकता भी लिंग के टेढ़ापन का एक कारण होता है।
    3. लिंग में किसी कारणवश चोट लगने की वजह से भी लिंग के ऊपर स्कार हो जाता है और लिंग टेढ़ा बन जाता है।
    4. जिन पुरुषों को डायबिटीज की समस्या होती है; उनमें लिंग का टेढ़ापन एक आम समस्या मानी जाती है।
    5. कनेक्टिव टिशु डिसऑर्डर भी एक ऐसी स्थिति होती है; जिस दौरान पुरुषों के लिंग में टेढ़ापन आ सकता है।
    6. अत्याधिक हस्तमैथुन की लत भी पुरुषों के लिंग में टेढ़ापन आने का कारण बनती है।
    7. जिन पुरुषों को प्रोस्टेट कैंसर की बीमारी होती है; उनमें विशिष्ट प्रकार की दवाइयों का सेवन करने से भी लिंग में टेढ़ापन की समस्या हो जाती है।
    8. अत्याधिक टाइट कपड़े, अंडरवियर या जींस पहनने से भी लिंग के हिस्से में टेढ़ापन आने की संभावना बढ़ जाती है।

    क्या टेढ़े लिंग से सेक्स कर सकते हैं ? Tedhe Ling Se Sex Kar Sakte hai ?

    टेढ़े लिंग से सेक्स
    टेढ़े लिंग से सेक्स

    दोस्तों, टेढ़ा लिंग की समस्या बहुत ही आम समस्या हो गई है; जिससे कई सारे पुरुष परेशान रहते हैं। टेढ़े लिंग की समस्या होने पर पुरुषों को सेक्स करते हुए कुछ परेशानियों का अनुभव जरूर हो सकता है। हालांकि, सभी को टेढ़े लिंग के साथ सेक्स करने में परेशानी होती है; यह जरूरी नहीं है।

    दरअसल, सेक्स के दौरान आपके लिंग में सही तनाव उत्पन्न होना बहुत ही मायने रखता है। साथ ही, योनि में सही प्रवेश के लिए लिंग का आकार सही होना भी महत्वपूर्ण माना जाता है।

    अगर किसी कारणवश आपके लिंग में चोट लग गई है और चोट के कारण आपके लिंग में टेढ़ापन आ गया है; तो आपको सेक्स करते समय लिंग को योनि में डालते हुए कुछ परेशानियों का अनुभव जरूर हो सकता है। टेढ़े लिंग के साथ सेक्स करने में कुछ पुरुष काफी परेशान हो जाते हैं।

    क्योंकि, टेढ़ा लिंग योनि में सही तरीके से प्रवेश नहीं कर पाता है और सेक्स की प्रक्रिया पूर्ण रूप से संपन्न नहीं हो पाती है। साथ ही, दोस्तों आपको पता ही होगा; कि टेढा लिंग के साथ सेक्स करते हुए कई लोग पुरुषों को दर्द काफी अनुभव होता है।

    टेढ़ा लिंग के साथ सेक्स करना एक दर्दनाक अनुभव हो सकता है। दोस्तों, अगर आपको टेढ़ा लिंग की समस्या है; तो सेक्स के दौरान आपके लिंग में सही तनाव उत्पन्न होने में भी परेशानी होती है और संभोग के दौरान भी आपको कठिनाई का अनुभव होता है।

    इसी के साथ, टेढ़ा लिंग की समस्या होने पर सेक्स करने के बाद भी आपके लिंग में सूजन तथा दर्द की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। ऐसा होने पर आपको सेक्स की प्रक्रिया तुरंत रोक देनी चाहिए और जितना जल्दी संभव हो सके; उतना जल्दी डॉक्टर की सलाह लेकर इस समस्या का इलाज करवाना चाहिए।

    टेढ़ा लिंग के साथ सेक्स करते समय क्या ख्याल रखें ? Tedha Ling Se Sex

    दोस्तों, टेढ़ा लिंग की समस्या होने पर पुरुषों का सेक्स लाइफ तो बुरी तरीके से प्रभावित होता ही है; बल्कि उनकी मानसिक अवस्था भी खराब हो जाती है। टेढ़े लिंग के साथ सेक्स करते हुए परेशानियों का अनुभव होने की वजह से सेक्स की प्रक्रिया पूर्ण रूप से नहीं हो पाती है; जिसके चलते महिला साथी पूरी तरीके से संतुष्ट नहीं हो पाती है और आप के रिश्ते में भी परेशानियां उत्पन्न हो जाती हैं।

    ऐसे में, टेढ़े लिंग के साथ सेक्स की प्रक्रिया करते हुए पुरुष अत्यधिक मानसिक तनाव में आ जाते हैं; जिसके तहत सेक्स की प्रक्रिया तो पूर्ण रूप से नहीं हो पाती है; बल्कि आपकी महिला साथी आपसे नाराज हो जाती है। इन सभी परेशानियों को एक साथ झेलते हुए पुरुष शारीरिक और मानसिक दोनों ही रूप से परेशान हो जाते हैं।

    इसीलिए, अगर आपको टेढ़े लिंग की समस्या है; तो सेक्स करते हुए आपको निम्नलिखित चीजों का और बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है।

    1. टेढ़ा लिंग के साथ सेक्स करते हुए लुब्रिकेशन करना एक बहुत ही अच्छा विकल्प होता है। जब आपके टेढे लिंग के साथ सेक्स कर रहे हैं; तो महिला के योनि में सूखापन होने की वजह से आपका लिंग योनि में ठीक तरीके से प्रवेश नहीं कर पाता है। इस समस्या का हल निकालने के लिए और टेढ़ा लिंग के साथ सेक्स करने के लिए सेक्स करने से पहले महिलाओं के योनि में उचित प्रकार का लुब्रिकेंट का इस्तेमाल किया जाना चाहिए; ताकि योनि में लिंग का प्रवेश सही रूप से हो सके।
    2. टेढ़ा लिंग के साथ सेक्स की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से करने के लिए आपको विविध प्रकार की सेक्स पोजीशंस को ट्राई करना चाहिए।
    3. टेढ़े लिंग के साथ सेक्स में विभिन्न प्रकार की सेक्स पोजीशंस को ट्राई करते हुए आपको हमेशा इस बात को ध्यान में रखना है; कि आपका लिंग योनि में प्रवेश करते हुए हमेशा सीधा ही होना चाहिए और मुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए।
    4. टेढ़े लिंग के साथ सेक्स करते हुए लिंग को योनि में डालते हुए आप अपने हाथों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं; ताकि योनि में लिंग का प्रवेश बिना किसी चोट के या बिना किसी परेशानी के हो सके।
    5. टेढ़ा लिंग के साथ सेक्स करते हुए आपको जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं करनी है तथा बहुत ही धीरे-धीरे ही आपको लिंग को योनि में डालना है।
    6. टेढ़े लिंग के साथ अगर शारीरिक संबंध बना रहे हैं; तो बहुत ही सावधानी बरतें और अपने महिला साथी से भी सहयोग की अपेक्षा करें। इसके लिए आप अपने महिला साथी की मदद ले सकते हैं और उसे टेढ़े लिंग की परिस्थिति के बारे में बता सकते हैं।

    लिंग ज्यादा टेढ़ा है तो सेक्स कैसे करें ? Ling Jyada Tedha hai to ?

    लिंग ज्यादा टेढ़ा है तो सेक्स कैसे करें
    लिंग ज्यादा टेढ़ा है तो सेक्स कैसे करें

    दोस्तों, कुछ पुरुषों का लिंग अतिरिक्त मात्रा में टेढ़ा होता है; जिसके चलते उन्हें सेक्स करते समय इरेक्शन प्राप्त करने में और लिंग को योनि में डालने में काफी परेशानियों का अनुभव होता है सबसे पहले, तो अत्याधिक टेढ़े लिंग के साथ सेक्स करना इतना आसान नहीं होता है।

    ज्यादा टेढ़ा लिंग होने की समस्या का हल निकालने के लिए आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना आवश्यक होता है और इलाज शुरू करवाना चाहिए। फिर भी, टेढ़ा लिंग के साथ सेक्स करते हुए आपको कुछ सावधानियां बरतनी बहुत ही आवश्यक होती है; ताकि आपके लिंग के किसी भी हिस्से में अतिरिक्त क्षति ना पहुंचे।

    अगर आपका लिंग ज्यादा टेढ़ा है; तो सेक्स करते हुए योनि में लिंग को डालते समय आप अपने हाथों का इस्तेमाल कर सकते हैं और सही रूप से लिंग को योनि में डाल सकते हैं। इसी के साथ, ज्यादा टेढ़ा लिंग के साथ सेक्स करते हुए आप विविध प्रकार की सेक्स पोजीशंस को ट्राई कर सकते हैं; जिसमें लिंग की पोजीशन सीधी होती है और लिंग का योनि में आप डिप्रेशन करते हुए महिला साथी को पूरी तरीके से संतुष्ट कर पाते हैं।

    ज्यादा टेढ़ा लिंग होने पर सेक्स करते हुए बिल्कुल भी जल्दबाजी ना करें और बहुत ही धीरे-धीरे योनि में लिंग को डालें।

    टेढ़ा लिंग के साथ सेक्स करने की सही सेक्स पोजिशन : Tedha Ling Ke Sath Sex Karne Ka sex position

    दोस्तों, अगर कुछ पुरुषों का लिंग टेढ़ा है और उन्हें सेक्स करना है; तो निम्नलिखित सेक्स पोजिशन को अपनाकर वह सेक्स का आनंद उठा सकते हैं।

    १) साइडवेस मिशनरी सेक्स पोजिशन – 

    अगर किसी पुरुष को टेढ़ा लिंग की समस्या हो रही है; तो वह इस सेक्सपोजिशन को अपनाकर अपने महिला साथी को पूरी तरीके से संतुष्ट कर पाता है। इस सेक्सपोजिशन के तहत सेक्स करने से पहले लिंग के साथ भी आप पूरी तरीके से सेक्स का मजा उठा पाते हैं। इस सेक्स पोजिशन को अपनाकर पुरुष योनि को लिंग को योनि में बहुत डीप पेनिट्रेशन कराता है; जिसके चलते टेढ़े लिंग होने के बावजूद महिलाएं सेक्स के दौरान पूरी तरीके से सेटिस्फाई हो जाती हैं।

    २) स्ट्रैडल सेक्स पोजीशन –

    इस सेक्स पोजिशन के तहत सेक्स करने पर पुरुषों को काफी आरामदायक सेक्स का अनुभव मिलता है। इस सेक्स पोजिशन के तहत पुरुष पीठ के बल लेट जाता है और अपने एक पैर को थोड़ा झुकाता है। महिला साथी पुरुष के ऊपर बैठकर लिंग को अपने योनि में डालती हैं और धीरे-धीरे सेक्स का मजा लेती है।

    इस सेक्सपोजिशन के तहत सेक्स के दौरान पूरा कंट्रोल महिला साथी के हाथों में होता है। अगर किसी पुरुष का लिंग टेढ़ा है और वह इस सेक्सपोजिशन के तहत सेक्स कर रहा है; तो महिला साथी को टेढ़े लिंग को अच्छे से योनि में डालना होता है और धीरे-धीरे सेक्स की प्रक्रिया करनी होती है। महिला साथी को इस प्रक्रिया के दौरान बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं करनी होती है; वरना टेढ़े लिंग की समस्या अधिक गंभीर हो सकती हैं।

    ३) डॉगी स्टाइल सेक्स पोजिशन –

    इस सेक्स पोजिशन में महिला साथी हाथो के बल और घुटनों के सहारे बैंठ जाती हैं। पुरुष साथी पीछे से आकर उसके लिंग को योनि में डालता है और सेक्स की प्रक्रिया को आगे बढ़ाता है। इस सेक्सपोजिशन के तहत शारीरिक संबंध बनाने के दौरान पुरुष के लिंग के समस्या होने के बावजूद अपनी महिला साथी को पूरी तरीके से संतुष्ट कर पाते हैं। क्योंकि, डॉगी स्टाइल सेक्स पोजिशन में सेक्स के दौरान महिला साथी की योनि में लिंग का डीप पेनिट्रेशन होता है और टेढ़े लिंग की समस्या होने के बावजूद पुरुषों को भी सेक्स का मजा आता है।

    तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।

    admin
    • Website

    Related Posts

    हस्तमैथुन से पिंपल्स होते है क्या ? जानिए असली सच्चाई

    July 9, 2023

    लिंग में शिथिलता आने पर क्या करे ? जानिए इसका इलाज

    July 6, 2023

    लिंग की चमड़ी क्यों फटती है ? जानिए इसका इलाज

    July 5, 2023

    Leave A Reply Cancel Reply

    Recent Posts
    • हस्तमैथुन से पिंपल्स होते है क्या ? जानिए असली सच्चाई
    • हिमालया स्पेमैन टैबलेट से स्पर्म को बढाए
    • लिंग चूसने के फायदे क्या है ? जानिए कैसे चुसे लिंग ?
    • लिंग में शिथिलता आने पर क्या करे ? जानिए इसका इलाज
    • लिंग की चमड़ी क्यों फटती है ? जानिए इसका इलाज

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.