Ling VardhakLing Vardhak
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Ling VardhakLing Vardhak
    SUBSCRIBE
    Ling VardhakLing Vardhak
    Home » लिंग पर कोलगेट लगाने से क्या होता है ? जानिए
    Cream

    लिंग पर कोलगेट लगाने से क्या होता है ? जानिए

    adminBy adminJune 19, 2023No Comments9 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Reddit WhatsApp Email
    लिंग पर कोलगेट लगाने से
    लिंग पर कोलगेट लगाने से
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest WhatsApp Email

    नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? आज का आर्टिकल होने वाला है, लिंग पर कोलगेट लगाना इस विषय के बारे में। दोस्तों, पिछले कुछ सालों से हमारी दुनिया इंटरनेट के इर्द-गिर्द ही घूम रही है! मोबाइल, टीवी तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर हम को आसानी से इंटरनेट के जरिए किसी भी विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आती है।

    इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब तथा ट्विटर जैसे ऐप्स की मदद से हम लोगों तक बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं। ऐसा नहीं है; कि इंटरनेट इस्तेमाल करने की सिर्फ नुकसान ही होते हैं! बल्कि, इंटरनेट इस्तेमाल करने के बाद हमें कई सारी अच्छी इंफॉर्मेशन भी मिल पाती है; जिससे हम कभी भी वाकिफ नहीं होते हैं। हम इंटरनेट का किस तरह से इस्तेमाल करते हैं; इसके ऊपर उसके फायदे और नुकसान देखने को मिलते हैं।

    जब भी हम यूट्यूब खोलते हैं; तब उस पर अनगिनत प्रकार के बनावट वीडियोस मिल जाते हैं। इन बनावटी वीडियोस पर हम आसानी से भरोसा कर लेते हैं और इनमें बताए गए नुस्खों को आसमा कर अपनी सेहत को खुद ही खराब कर लेते हैं। पिछले दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था; जिसमें कोलगेट का इस्तेमाल करते हुए लिंग के हिस्से को मजबूत बनाने की बात की जा रही थी।

    लेकिन, क्या इसके बारे में आप सच जानते हैं? दोस्तों, कोलगेट हम दातों के लिए इस्तेमाल करते हैं; जिससे दातों की सफाई होती है और दांतों को मजबूती प्रदान होती है। लेकिन, कोलगेट का इस्तेमाल करने के बाद लिंग पर करने के बाद लिंग के हिस्से को बड़ा बनाया जा सकता है; यह पूरी तरीके से गलत है।

    दरअसल, कोलगेट का इस्तेमाल करते हुए आप लिंग की साफ-सफाई कर सकते हैं; इससे ज्यादा आपको लिंग पर इस्तेमाल किए गए कोलगेट से अन्य और कोई भी फायदे देखने को नहीं मिलते हैं। लेकिन, इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियोस को सच मानने वाले लोगों को हम यह बात कैसे प्रूफ कर सकते हैं?

    आज का आर्टिकल आपको इसी सच्चाई के बारे में बताने वाला है; जिसमें लिंग पर कोलगेट का इस्तेमाल करने से क्या फायदे होते हैं और क्या नुकसान हो सकते हैं; इसके बारे में आपको सभी जानकारी मिल जाएगी।

    तो आइए दोस्तों, आज जानेंगे; लिंग पर कोलगेट लगाने के बारे में पूरी जानकारी।

    लिंग पर कोलगेट लगाने से क्या फायदा होता है ? Ling Par Colgate Lagane Se Fayda

    लिंग पर कोलगेट लगाने से क्या फायदा
    लिंग पर कोलगेट लगाने से क्या फायदा

    दोस्तों, जैसा कि हम सभी जानते हैं; कोलगेट का इस्तेमाल करके हम हमारे दांतो की सफाई करते हैं और दांतों को मजबूत बनाने के लिए कोलगेट को विशेष फॉर्मूलेशन की तरह बनाया जाता है। लेकिन, कोलगेट का इस्तेमाल करते हुए आप अपने लिंग को ताकतवर नहीं बना सकते अगर आप किसी वीडियो में यह देख लेते हैं, कि कोलगेट का इस्तेमाल करते हुए आपके लिंग की ताकत बढ़ती है; तो यह पूरी तरीके से गलत है और ऐसे वीडियो को आप को फॉलो नहीं करना चाहिए।

    लेकिन, अगर आपके लिंग में किसी वजह से बदबू की समस्या हो रही है या आप रोजाना तौर पर लिंग की साफ सफाई नहीं रख पाते हैं; तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक माना जाता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं; कोलगेट में एंटीबैक्टीरियल तत्व मौजूद होते हैं और नमक जैसे तत्व भी पाए जाते हैं; जो आपके लिंग के हिस्से मैं मौजूद जीवाणु को खत्म करने में प्रभावी माने जाते हैं।

    इसीलिए, अपने लिंग की साफ सफाई करने के लिए आप कोलगेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। कोलगेट का सही तरीके से किया गया इस्तेमाल आपके लिंग में से आने वाली बदबू की समस्या के लिए भी असरदार माना जाता है और आपके लिंग की उचित रूप से साफ सफाई भी कर पाता है। लिंग के हिस्से को कुछ हद तक गोरा बनाने के लिए भी आप कोलगेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, लिंग पर कोलगेट का इस्तेमाल करते हुए आपको इस बात का ध्यान रखना है; कि लिंग के ऊपर हिस्से पर कोलगेट को ना लगाएं।

    लिंग पर कोलगेट लगाने के नुकसान क्या है ? Ling Par Colgate Lagane Ke Nuksan

    दोस्तों, जैसा कि हम सभी जानते हैं; पुरुषों के लिंग का हिस्सा बहुत ही नाजुक और संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में, अपने लिंग के हिस्से में किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले पुरुषों को दो बार अवश्य सोचना चाहिए। साथ ही, कोलगेट में विविध तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल करते हुए इसका निर्माण किया जाता है।

    केमिकल युक्त होने की वजह से कोलगेट का लिंग पर किया गया इस्तेमाल फायदेमंद होने के बजाय नुकसानदायक ही साबित होता है। लिंग पर कोलगेट लगाने के फायदे से ज्यादा तो कोलगेट लगाने के नुकसान ही देखने को मिलते हैं।

    1. दोस्तों, कोलगेट विविध प्रकार के केमिकल्स युक्त पदार्थों से बना होता है; इसीलिए इसका लिंग पर किया गया इस्तेमाल लिंग के त्वचा में संवेदनशीलता उत्पन्न करके उसे हानि पहुंचा सकता है।
    2. कोलगेट का इस्तेमाल करने के बाद सेक्स करने से पुरुषों के और महिलाओं के जननांग में एलर्जी की समस्या उत्पन्न होकर उनका यौन स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
    3. कोलगेट लगाने के बाद सेक्स करने से महिलाओं के गर्भाशय को नुकसान हो सकता है।
    4. कोलगेट लगाने के बाद पुरुषों के लिंग के हिस्से में खुजली, जलन, झनझनाहट, चुभन तथा दानों की समस्या जैसे साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं।
    5. यदि किसी कारणवश कोलगेट लिंग की नसों में चला जाता है; तो लिंग की नसें फूल जाती है और उन में सूजन उत्पन्न हो जाती है।
    6. कोलगेट लगाने के बाद पुरुषों के लिंग में फफोले बन जाते हैं।
    7. लिंग के हिस्से में कोलगेट का इस्तेमाल करने के बाद पुरुषों के लिंग में सूजन की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

    लिंग पर कोलगेट लगाने का सही तरीका क्या है ? Ling Par Colgate Lagane Ka Sahi Tarika

    अगर आप अपने लिंग के हिस्से की साफ सफाई करना चाहते हैं; तो आप सही तरीके से पेनिस पर कोलगेट का इस्तेमाल करते हुए लिंग की सफाई कर सकते हैं। लिंग की सफाई के अतिरिक्त अन्य किसी भी फायदे या मकसद के लिए आप पेनिस पर कोलगेट का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।

    क्योंकि, यह आपके यौन स्वास्थ्य के लिए और लिंग के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक हो सकता है। हालांकि, कोलगेट में एंटीबैक्टीरियल तत्व तथा ब्लीचिंग एजेंट जैसे तत्व मौजूद होते हैं; जो आपके लिंग के हिस्से को संक्रमण से सुरक्षित रखते हैं और कुछ हद तक गोरा बनाने में भी मददगार साबित होते हैं।

    एक कटोरी में हल्का गुनगुना पानी लें और उसमें उतना ही कोलगेट मिला है; जितना आप ब्रश करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। ध्यान रहे; लिंग पर इस्तेमाल करने के लिए आपको कोलगेट अतिरिक्त मात्रा में बिल्कुल भी नहीं लेना है। कोलगेट और पानी के इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें और कॉटन बड की मदद से अपने लिंग की इस पानी की मदद से धीरे धीरे से साफ सफाई करें।

    लिंग को कोलगेट के पानी की मदद से साफ करने के बाद सादे हल्के गुनगुने पानी की मदद से लिंग को अच्छे से साफ करें और टॉवेल की मदद से सुखा लें। ध्यान रहे, कोलगेट का यह पानी आप लिंग के ऊपरी हिस्से में बिल्कुल भी ना लगाएं; वरना इससे आपको खुजली, जलन, लालिमा, दानों की समस्या जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

    क्या पेनिस पर कोलगेट लगाने से लिंग गोरा होता है ? Ling Par Colgate Lagane Se Ling Gora Kar Sakte hai Kya ?

    दोस्तों, लिंग के हिस्से पर सही तरीके से कोलगेट का इस्तेमाल करने के बाद काफी हद तक लिंग को गोरा बनाया जा सकता है। जिन पुरुषों को लिंग के कालेपन की समस्या होती है और उन्हें अपने गर्लफ्रेंड के सामने शर्मिंदगी का अनुभव होता है; तो वह लिंग को गोरा बनाने के लिए कोलगेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    कोलगेट में मौजूद ब्लीचिंग एजेंट या नमक जैसे एजेंट लिंग के कालेपन को दूर करने के लिए असरदार माने जाते हैं। लिंग को गोरा बनाने के लिए कोलगेट का इस्तेमाल करते हुए इस बात का हमेशा ध्यान रखें; कि लिंग के ऊपरी हिस्से में कोलगेट का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें। क्योंकि, इससे आपको गंभीर साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है।

    एक कटोरी में दो चम्मच हल्का गुनगुना पानी लें और उसमें थोड़ा सा कोलगेट मिलाकर अच्छे से मिश्रण बनाएं। अब एक कॉटन के रुमाल का इस्तेमाल करते हुए आप लिंग पर यह पानी लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें। ऐसा आपको लगभग ५ से ७ मिनट तक करना है। बाद में, अपने लिंग को हल्के गुनगुने पानी की मदद से साफ कर ले।

    हफ्ते में कम से कम दो से तीन बार इसका प्रयोग करने से आपके लिंग का रंग हल्का होता है और लिंग गोरा बनने में मदद मिल पाती है। लेकिन, लिंग पर कोलगेट का इस्तेमाल करते हुए अगर आपको किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स महसूस हो रहे है; तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद करें और लिंग के हिस्से को हल्के गुनगुने पानी की मदद से साफ कर ले।

    लिंग पर कोलगेट लगाने से लिंग बड़ा हो सकता है क्या ? Penis Par Colgate Lagane Se Ling Bada

    जी बिल्कुल नहीं! लिंग पर कोलगेट का इस्तेमाल किसी भी प्रकार से करने से आपको आपके लिंग के आकार में किसी भी तरह का कोई बदलाव नजर नहीं आता है और आपके लिंग का आकार बड़ा नहीं होता है। ज्यादा से ज्यादा कोलगेट का इस्तेमाल आप अपने लिंग की सफाई करने करने के लिए कर सकते हैं; इससे ज्यादा आप फायदा पाने के लिए आप किसी भी प्रकार से कोलगेट का इस्तेमाल लिंग पर नहीं कर सकते।

    यह इंटरनेट पर उड़ी हुई सिर्फ एक अफवाह है; कि कोलगेट का इस्तेमाल करते हुए आप लिंग को बड़ा और लंबा बना सकते हैं। हालांकि, इसमें कोई भी सच्चाई और तथ्य मौजूद नहीं है, जो यह साबित कर सके; कि कोलगेट को लिंग पर लगाने के बाद लिंग का हिस्सा ताकतवर और बड़ा बन जाता है। इसीलिए, ऐसे अफवाहों से दूर रहे; ताकि आप गलत तरीके से लिंग को साइड इफेक्ट्स से सुरक्षित रख पाएंगे।

    तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।

    admin
    • Website

    Related Posts

    हिमालय हिमकोलिन जेल लिंग के लिए

    May 29, 2023

    लिंग लंबा करने का जेल से क्या सच में लिंग बड़ा होगा ?

    April 7, 2023

    Leave A Reply Cancel Reply

    Recent Posts
    • हस्तमैथुन से पिंपल्स होते है क्या ? जानिए असली सच्चाई
    • हिमालया स्पेमैन टैबलेट से स्पर्म को बढाए
    • लिंग चूसने के फायदे क्या है ? जानिए कैसे चुसे लिंग ?
    • लिंग में शिथिलता आने पर क्या करे ? जानिए इसका इलाज
    • लिंग की चमड़ी क्यों फटती है ? जानिए इसका इलाज

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.