नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप ? आज हम चर्चा करेंगे, लिंग पर अदरक का तेल लगाने के विषय में । पिछले कुछ सालों से पुरुषों की प्रजनन क्षमता में काफी गिरावट देखी गई है। प्रजनन क्षमता कमजोर होने की वजह से पुरुषों में यौन कमजोरी का अनुभव होता है। साथ ही, इन सभी समस्याओं के कारण पुरुषों को बच्चा पैदा करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
गलत जीवनशैली, असंतुलित आहार का सेवन, जंक फूड का अधिक मात्रा में सेवन, व्यायाम का अभाव, खराब दिनचर्या, बढ़ता हुआ प्रदूषण, अत्याधिक शारीरिक एवं मानसिक तनाव, शराब, धूम्रपान जैसे नशीली चीजों का सेवन जैसे अनगिनत कारणों की वजह से पुरुषों में प्रजनन क्षमता की कमजोरी देखी जाती हैं और आगे चलते यह समस्याएं बढ़ जाती हैं।
इन सभी कारणों की वजह से शीघ्रपतन, स्तंभन दोष, कामेच्छा की कमी, वीर्य की गुणवत्ता में कमी, शुक्राणुओं की संख्या में कमी, लिंग में शिथिलता, लिंग में ढीलापन, लिंग के नसों में कमजोरी जैसी यौन संबंधित समस्याएं पुरुषों में बढ़ती जा रही है। इन सभी समस्याओं की वजह से पुरुष काफी परेशान हो गए हैं।
इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए विविध प्रकार की गोलियों का सेवन अपने आप से ही कर लेते हैं। लेकिन, इनमें से कई सारी गोलियां या मेडिसिन खाने के लिए सुरक्षित नहीं मानी जाती है और इनकी वजह से साइड इफेक्ट होने की आशंका बनी रहती है।
प्राकृतिक रूप से अपने लिंग के आकार को बड़ा बनाने के लिए और उपर्युक्त एवं संबंधित समस्याओं का निवारण करने के लिए पुरुष अदरक के तेल से लिंग की मालिश कर सकते हैं। अदरक के तेल में एंटी इन्फ्लेमेटरी, कामोत्तेजक, लिंग वर्धक जैसे प्राकृतिक एवं औषधीय तत्व पाए जाते हैं; जो लैंगिक स्वास्थ्य को बढ़ाने का काम करते हैं।
तो आइए दोस्तों, आज जानेंगे; लिंग पर अदरक का तेल लगाने के बारे में जानकारी।
लिंग पर अदरक का तेल लगाने से क्या होता है ? Ling Par Adrak Ka Tel
दोस्तों, पेनिस पर अदरक का तेल लगाने के बारे में पूरी जानकारी जानने से पहले हम आपको बता दें; कि अदरक का तेल एक एसेंशियल ऑयल है। इसलिए, इसका सीधे तौर पर लिंग पर इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। अदरक के तेल की कुछ बूंदे कैरियर ऑयल जैसे; नारियल का तेल या ऑलिव ऑयल में डालकर इसका मिश्रण बनाकर ही लिंग पर इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
अदरक के तेल में अनगिनत पोषक तत्व और औषधीय तत्व पाए जाते हैं। अदरक का तेल कामोत्तेजक, लिंग वर्धक गुणों से युक्त होता है। अगर आपको शीघ्रपतन, स्तंभन दोष, लिंग में शिथिलता, लिंग के नसों में कमजोरी और लिंग के छोटे आकार की समस्या सता रही हैं; तो जैतून के तेल में अदरक का तेल की कुछ बूंदे मिलाकर लिंग पर मालिश करने से काफी फायदा देखने को मिलता है।
दरअसल, पेनिस पर अदरक का तेल लगाकर मालिश करने के बाद लिंग के हिस्से में रक्त प्रवाह तेजी से बढ़ता है, लिंग की मांसपेशियों को अंदरूनी रूप से मजबूती मिलती है और लिंग का आकार बड़ा बनने में भी मदद मिल पाती हैं। साथ ही, अदरक का तेल रोजाना तौर पर लिंग पर लगाने से लिंग ताकतवर एवं मजबूत बनता है और लिंग में आई शिथिलता, ढीलापन दूर होने में मदद मिल पाती हैं।
लिंग पर लगाया गया अदरक का तेल लिंग पर सही रूप से कार्य करता है और लिंग में उचित तनाव बनाए रखने में भी मदद करता है; जिससे आपके सेक्स लाइफ पर बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ता है।
लिंग बड़ा करने के लिए अदरक के तेल का इस्तेमाल कैसे करें ? Ling Bada Karne Ke Liye Adrak Oil
दोस्तों, अदरक खुद में ही बहुत पोषक तत्वों से युक्त होता है। साथ ही, अदरक में काफी सारे औषधीय तत्व भी पाए जाते हैं। यौन स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिए भी अदरक का इस्तेमाल करने से काफी लाभ देखने को मिलते हैं। अदरक से ही निर्मित अदरक का तेल, अदरक के जैसे ही विविध गुणों से युक्त होता है।
अदरक का तेल लिंग पर लगाने से पुरुषों को मर्दाना ताकत का अनुभव होता है और कई सारी यौन संबंधित समस्याओं का निवारण होने में भी मदद मिल पाती है। अदरक के तेल से ना सिर्फ यौन संबंधित समस्याओं का निवारण होता है; बल्कि लिंग के आकार को भी बड़ा बनाया जा सकता है।
अदरक का तेल लिंग पर लगाने के बाद पुरुषों के लिंग के हिस्से में रक्त प्रवाह तेजी से बढ़ता है और रक्त वाहिकाएं फैलती है; जिससे लिंग के हिस्से में मौजूद मांसपेशियों में तनाव उत्पन्न होता है, मांसपेशियां मजबूत बनती है और लिंग का आकार बड़ा बनने में मदद मिल पाती है।
लिंग के आकार को बड़ा बनाने के लिए अदरक के तेल की कुछ बूंदों को जैतून के तेल में मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण की मदद से लिंग के हिस्से में हल्के हाथों से मालिश करें। रोजाना तौर पर रात को सोने से पहले लिंग के हिस्से में इस मिश्रण की मदद से मालिश करने से लिंग के हिस्से को मजबूती मिलती है, लिंग का हिस्सा ताकतवर बनता है और लिंग बड़ा करने में भी मदद मिल पाती हैं।
ध्यान रहे लिंग बड़ा करने के लिए अदरक के तेल का इस्तेमाल करते हुए इस बात का हमेशा ध्यान रखें; कि अदरक का तेल निर्धारित मात्रा में और कम मात्रा में ही इस्तेमाल करना चाहिए। लिंग पर अधिक मात्रा में अदरक का तेल इस्तेमाल करने से लिंग के हिस्से में जलन, खुजली, लालीमा का अनुभव हो सकता है।
लिंग पर अदरक का तेल लगाने के कितने दिनों बाद वह बड़ा होगा ? Ling Par Adrak Ka Tel Kitne Dino Me Ling Bada Hoga ?
दोस्तों, लिंग को बड़ा बनाने के लिए अगर आप अदरक का तेल इस्तेमाल कर रहे हैं; तो आपको रोजाना तौर पर नियमित रूप से लिंग की मालिश लगभग डेढ़ से दो महीनों तक करनी होती है। आप लिंग को बड़ा करने के लिए अदरक के तेल के साथ-साथ जैतून का तेल मिलाकर मिश्रण तैयार करते हैं और इस मिश्रण की मदद से मालिश करते हैं; तो आपको जैतून का तेल और अदरक का तेल दोनों की ही फायदा देखने को मिलते हैं।
लिंग का आकार बड़ा बनाने के लिए अदरक का तेल इस्तेमाल करने के लगभग एक से डेढ़ महीने के बाद में आपको लिंग के आकार में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं। किस तेल का आप पर कौन सा असर होगा और कौन से दवाई आपके ऊपर किस प्रकार से काम करती हैं; यह बात आप के अंदरूनी शारीरिक, मानसिक एवं लैंगिक स्वास्थ्य के ऊपर भी निर्भर होती है। इसीलिए, अदरक के तेल से लिंग पर होने वाले फायदे और उसमे लगने वाला समय हर किसी के लिए अलग-अलग हो सकते हैं।
अदरक के तेल से लिंग की मालिश किस प्रकार से करनी चाहिए ? Ginger Oil Se Ling ki Malish
दोस्तों, लैंगिक स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए अदरक के तेल से लिंग की मालिश निम्नलिखित तरीके से करनी चाहिए।
- लिंग की मालिश अदरक के तेल की मदद से करने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ करें और लिंग के हिस्से को भी हल्के गुनगुने पानी की मदद से साफ करना ना भूले।
- याद रहे, अदरक का तेल एक एसेंशियल ऑयल है। इसीलिए, इसको पतला करने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल करें। पेनिस पर अदरक का तेल लगाने से पहले अदरक के तेल की कुछ बूंदों को जैतून के तेल में मिलाकर मिश्रण तैयार करें।
- तैयार मिश्रण को लिंग के हिस्से पर पूरी तरीके से लगा ले और हल्के हाथों से लिंग के हिस्से की मालिश करना शुरू करें।
- मालिश करते हुए लिंग पर ज्यादा दबाव ना डालें और हल्के हाथों से धीरे-धीरे लगभग ५ से १० मिनट तक लिंग की मालिश करते रहे।
- मालिश करते हुए आपके लिंग में से वीर्य स्खलन ना हो इस बात का ध्यान रखें; वरना मालिश के फायदे आपको नहीं मिल पाते हैं। मालिश करते समय वीर्य स्खलन ना हो; इस बात को ध्यान में रखते हुए आप लिंग की मालिश रुक रुक कर और धीरे-धीरे से कर सकते हैं।
- अदरक का तेल संतुलित और निर्धारित मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए। अतिरिक्त मात्रा में अगर आप अदरक का तेल लिंग पर लगाते हैं; तो आपको साइड इफेक्ट या एलर्जी जैसे खुजली, जलन का अनुभव हो सकता है।
- रोजाना रात को सोने से पहले लिंग पर तिल के तेल से की गई मालिश आपको कई सारे लाभ दिलाती हैं।
- लिंग पर मालिश करने के बाद अपने हाथों को अच्छे से साफ करें।
लिंग पर कौन से कंपनी का अदरक का तेल लगाएं ? Ling Par Kon Si Company Ka Adrak Oil
दोस्तों, मार्केट में ऐसी कई कंपनियां उपलब्ध है; जो कमर्शियल रूप से अदरक के तेल का निर्माण करती हैं। आप इनमें से किसी भी भरोसेमंद कंपनी द्वारा निर्मित अदरक के तेल का इस्तेमाल लिंग पर लगाने के लिए कर सकते हैं। अदरक के तेल का चयन करने से पहले कंपनी के बारे में उचित जानकारी प्राप्त करें और पैक पर गए दिए गए दिशा-निर्देशों को अवश्य पढ़ें। आपके मन में अदरक का तेल इस्तेमाल करने के बारे में कोई भी आशंका होती है; तो अदरक का तेल लिंग पर लगाने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें और उनके बताए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही अदरक के तेल को खरीदें।
लिंग पर अदरक का तेल लगाने के फायदे : Ling Par Adrak Oil Lagane Ke Fayde
लिंग पर अदरक का तेल लगाने से निम्नलिखित फायदे देखने को मिलते हैं।
- पेनिस पर जिंजर के तेल से मालिश करने से नपुंसकता का इलाज संभव हो पाता है।
- जिंजर के तेल से लिंग पर मालिश करने से लिंग के हिस्से में रक्त प्रवाह तेजी से बढ़ता है और लिंग की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है।
- लंड पर जिंजर का तेल लगाने के बाद लिंग में आए शिथिलता और लिंग के नसों में आई कमजोरी दूर होने में मदद मिल पाती है।
- अदरक के तेल से लिंग पर मालिश करने के बाद लिंग का हिस्सा ताकतवर बनता है और लिंग में आया ढीलापन दूर होने में मदद मिलती है।
- अदरक का तेल लिंग पर लगाने से इरेक्टाइल डिस्फंक्शन, शीघ्रपतन जैसी समस्याओं का निवारण होने में सहायता मिलती है।
- अध्ययन के अनुसार, जिंजर का तेल लिंग पर लगाने से शुक्राणुओं की संख्या पर बढ़ाई जा सकती हैं।
- कामोत्तेजक गुणों से युक्त अदरक का तेल लिंग पर लगाने के बाद पुरुषों में कामेच्छा की वृद्धि होती है और सेक्स परफॉर्मेंस बेहतर बनाने में मदद मिल पाती है।
- जिंजर का तेल लिंग पर लगाने के बाद लिंग में उचित इरेक्शन बना रहता है; जिससे सेक्स की प्रक्रिया पूरी तरीके से हो पाती हैं और लिंग में कठोरता उत्पन्न होती है।
पेनिस पर अदरक का तेल लगाने के नुकसान : Ling Par Adrak Tel Lagane Ke Nuksan
दोस्तों, वैसे देखा जाए; तो पेनिस पर जिंजर का तेल लगाने के नुकसान काफी कम है देखने को मिलते हैं। लेकिन, जिन व्यक्तियों को अदरक के प्रति एलर्जी है या वह अदरक के प्रति संवेदनशील है; तो उनको पेनिस पर अदरक के तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। साथ ही, अदरक का तेल एक एसेंशियल ऑयल होने की वजह से इसका सीधे तौर पर लिंग पर इस्तेमाल करना गलत होता है।
अदरक के तेल को किसी कैरियर ऑयल के साथ मिलाकर मिश्रण बनाकर ही लिंग के हिस्से में लगाना चाहिए। इसी के साथ, पेनिस पर अदरक का तेल निर्धारित और कम मात्रा में लगाना चाहिए; ताकि इसकी वजह से आपको कोई एलर्जी या साइड इफेक्ट ना हो।
क्या सेक्स करते समय अदरक का तेल लिंग पर लगा सकते हैं ? Sex Karte Samay Adrak Ka Tel
दोस्तों, शारीरिक संबंध बनाने के लगभग एक घंटे पहले अदरक के तेल की कुछ बूंदे जैतून के तेल में मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें और इस मिश्रण को लिंग पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें। ऐसा करने से आपके लिंग में उचित तनाव उत्पन्न होता है, लिंग की मांसपेशियों को मजबूती मिलती हैं और लिंग में ब्लड सरकुलेशन भी बढ़ता है; जिससे लंबे समय तक संभोग का सुख प्राप्त किया जा सकता है। सेक्स स्टैमिना और एनर्जी लेवल को बढ़ाने के लिए लिंग पर सेक्स करने से पहले अदरक के तेल से मालिश करने से कामोत्तेजक और वीर्य वर्धक लाभ देखने को मिल सकते हैं।
तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।