नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? आज का आर्टिकल होने वाला है, लिंग के नसों का ढीला पड़ना इस विषय के बारे में। पिछले कुछ सालों से पुरुषों की प्रजनन क्षमता में आने वाली गिरावट पूरे ही दुनियाभर में चिंता का विषय माना जा रहा है। कई कारणों की वजह से पुरुषों के लिंग में ढीलापन आ जाता है; जिसके चलते उनकी सेक्स लाइफ शुरू होने से पहले ही खत्म होने की कगार पर आ जाती है। आजकल कम उम्र में ही पुरुषों के लिंग से जुड़ी समस्याएं सताने लगी है।
शीघ्रपतन, स्तंभन दोष, कामेच्छा की कमी, वीर्य की गुणवत्ता में कमी, शुक्राणुओं की संख्या में कमी, लिंग का पतलापन, लिंग का ढीलापन, लिंग के नसों में कमजोरी, स्वप्नदोष, लिंग में शिथिलता जैसी यौन संबंधित समस्याओं की वजह से पुरुष काफी कमजोरी का अनुभव करते हैं। शरीर में यौन कमजोरी आने पर पुरुषों के सेक्स लाइफ पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है तथा उनका सेक्स परफॉर्मेंस भी बुरी तरीके से प्रभावित हो जाता है।
लिंग के नसों में कमजोरी आने पर लिंग ढीला पड़ने लगता है; जिसके चलते सेक्स करते समय लिंग में सही तनाव उत्पन्न नहीं हो पाता है और सेक्स की प्रक्रिया पूर्ण रूप से संपन्न नहीं हो पाती है। इस समस्या के पीछे कई कारण मौजूद होते हैं। जैसे; कम उम्र में ही शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं, बढ़ता हुआ प्रदूषण, अत्यधिक शारीरिक एवं मानसिक तनाव, शराब, धूम्रपान, तंबाकू के पदार्थों का अत्याधिक सेवन, गलत जीवनशैली, खराब खानपान की पद्धति तथा गलत दिनचर्या जैसे कारणों की वजह से पुरुषों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ उनका यौन स्वास्थ्य भी प्रभावित हो जाता है।
ऐसा होने पर पुरुषों के प्रजनन क्षमता पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और वह प्राकृतिक रूप से बाप बनने में असमर्थ हो जाते हैं। लिंग के नसों में आए ढीलेपन की समस्या को दूर करने के लिए और प्राकृतिक रूप से लिंग को अंदरूनी ताकत दिलाने के लिए पुरुष अपने जीवन शैली में और आहार के पद्धति में उचित बदलाव कर सकते हैं।
साथ ही, विभिन्न प्रकार के एलोपैथिक, होम्योपैथिक तथा आयुर्वेदिक दवाइयों का सेवन करने से भी पुरुषों के लिंग के नसों में आई कमजोरी दूर होती है और लिंग का ढीलापन की समस्या से उन्हें राहत मिल पाती है। साथ ही, लिंग के नसों में ढीलापन आने से बचाव करने के तरीकों के बारे में भी आज हम जानेंगे।
तो आइए दोस्तों, आज जानेंगे; लिंग की नसें ढीली पड़ना इस विषय के बारे में पूरी जानकारी।
लिंग की नसें ढीली क्यों पड़ने लगती हैं ? Ling Ki Nase DHili Kyo Padti hai ?
दोस्तों, लिंग के नसों में ढीलापन आने के निम्नलिखित मुख्य कारण माने जाते हैं।
१) गलत जीवनशैली –
गलत जीवनशैली के तहत सोने उठने की गलत आदतें, खाने पीने की गलत आदतें और व्यायाम का अभाव जैसे आदतों की वजह से पुरुषों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ उनका यौन स्वास्थ्य भी खराब हो जाता है। व्यायाम का अभाव होने की वजह से शरीर के नसों में शिथिलता आती जाती है और रक्त प्रवाह भी कम हो जाता है; जिसके चलते पुरुषों के लिंग का हिस्सा कमजोर पड़ने लगता है और सेक्स करते समय भी उसमें सही तनाव उत्पन्न नहीं हो पाता है।
२) गलत खानपान –
आजकल जंक फूड, बर्गर, पिज़्ज़ा, सॉफ्ट ड्रिंक, कोल्ड ड्रिंक, प्रोसैस्ड फूड, पैकेट फूड जैसे इंस्टेंट पदार्थों का सेवन अत्यधिक मात्रा में बढ़ चुका है। कम समय में बनने वाले यह पदार्थ लोगों में काफी प्रचलित हो गए हैं। लेकिन, इन पदार्थों में उचित पोषक तत्वों की कमी होती है; जिसके चलते इनका सेवन करने के बाद हमारे शरीर में भी पोषक तत्वों की आपूर्ति नहीं हो पाती हैं। शरीर में यौन स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिए उचित प्रकार के पोषक तत्वों की आपूर्ति होते रहना बहुत ही आवश्यक होता है। अगर किसी कारणवश गलत खानपान की पद्धति की वजह से पुरुषों के शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है; तो उनके लिंग का स्वास्थ्य भी खराब हो जाता है और लिंग का ढीलापन की समस्या होने लगती हैं।
३) गलत आदतें –
शराब, धूम्रपान, तंबाकू के पदार्थ तथा अन्य नशीली चीजों का सेवन पुरुषों को कुछ देर के लिए ही सही, लेकिन स्वर्ग की अनुभूति कराता है। लेकिन, इन सभी गलत पदार्थों का व्यसन करने से पुरुषों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ उनका यौन स्वास्थ्य भी काफी बुरी तरीके से प्रभावित होता है। यह सारी ही गलत आदतें पुरुषों के यौन तंत्रिकाओं पर बुरा प्रभाव डालती हैं; जिसके चलते उनके कार्य में बाधा आती है और लिंग के नसों में ढीलापन आ जाता है। धूम्रपान जैसे गलत आदत पुरुषों के लिंग की नसों को गंभीर रूप से क्षति पहुंचाती हैं और वह ढीले पड़ जाती हैं; जिसके चलते पुरुषों के नसों में तनाव उत्पन्न नहीं हो पाता है और सेक्स करते समय लिंग सही तरीके से खड़ा नहीं हो पाता है लिंग की नसों को कमजोर बनाने के साथ-साथ यह सारी ही गलत आदतें पुरुषों के शरीर में वीर्य के उत्पादन, गुणवत्ता तथा शुक्राणुओं की संख्या, गुणवत्ता तथा गतिशीलता को भी प्रभावित करता है।
४) तनाव –
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में प्रोफेशनल जॉब और घर की जिम्मेदारियों को संभालते संभालते सभी में तनाव की समस्या हो ही जाती हैं। लोग काम करते हुए मानसिक एवं शारीरिक तनाव को अनुभव करते हैं। अतिरिक्त तनाव लेने के कारण भी पुरुषों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ उनका यौन स्वास्थ्य बुरी तरीके से प्रभावित हो जाता है। अत्यधिक शारीरिक एवं मानसिक तनाव की वजह से पुरुषों के लिंग के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है; जिसके चलते लिंग की नसों में कमजोरी आ जाती है और वह ढीला पड़ जाता है।
५) शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित बीमारियां –
डायबिटीज, मोटापा, थायराइड, हाई बीपी, हाई कोलेस्ट्रॉल, लिवर तथा किडनी से जुड़ी बीमारियां इन सभी बीमारियों की वजह से भी पुरुषों के यौन क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है। कम उम्र में ही होने वाली है और शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं पुरुषों को यौन रूप से कमजोर बना देती है; जिसके चलते उनका लैंगिक स्वास्थ्य भी बुरी तरीके से प्रभावित हो जाता है और लिंग ढीले पड़ने लगता है।
ढीले नसों के लिंग से हम सेक्स कर सकते हैं क्या ? Dhile Naso Ke Ling Se Sex Karna
दोस्तों, जब पुरुषों को ढीले लिंग की समस्या होती है; तब सबसे पहले वह खुद पर शर्मिंदगी का अनुभव करने लगते हैं। क्योंकि, वह सेक्स के दौरान लिंग में सही इलेक्शन प्राप्त नहीं कर पाते हैं और महिला साथी के सामने शर्मिंदगी का अनुभव करते हैं। साथ ही, ढीले पड़े लिंग के साथ सेक्स करने में पुरुषों को कुछ भी मजा नहीं आता है और महिला साथी भी पूरी तरीके से संतुष्ट नहीं हो पाती है।
इन सभी समस्याओं के चलते पुरुष यौन रूप से कमजोरी का अनुभव तो करते ही हैं; बल्कि मानसिक रूप से भी तनाव में आ जाते हैं; जिसके चलते उनका सेक्स परफॉर्मेंस भी खराब हो जाता है। लगातार बढ़ने वाली यह समस्या पुरुषो को मानसिक रूप से तनाव में डाल देती है; जिसके चलते यह समस्या का निवारण संभव नहीं हो पाता है और सेक्स परफॉर्मेंस दिन पर दिन कम ही होते जाता है।
सेक्स की प्रक्रिया पूर्ण रूप से संपन्न करने के लिए और लिंग को योनि में डालने के लिए लिंग के हिस्से में सेक्स करते समय सही तनाव उत्पन्न होना और वह लंबे समय तक बरकरार रहना बहुत ही महत्वपूर्ण बात मानी जाती है। लेकिन, अगर किसी कारणवश पुरुषों के लिंग में सेक्स करते समय सही तनाव उत्पन्न नहीं होता है और लिंग ढीला ही रह जाता है; तो सेक्स की प्रक्रिया संपूर्ण रूप से हो ही नहीं पाती है।
पुरुष ढीले लिंग के साथ सेक्स का मजा नहीं उठा पाते हैं और ना ही सेक्स की प्रक्रिया पूर्ण रूप से हो पाती है। इसलिए, हम कहेंगे कि ढीले लिंग के साथ सेक्स करने में परेशानी का अनुभव जरूर होता है और ढीले लिंग के साथ सेक्स करना इतना आसान भी नहीं होता है।
हस्तमैथुन करने से लिंग की नसें ढीली पड़ सकती है क्या ? Hastmaithun Karne Se Ling Ki Nase Dhili Padna
जी हां! हस्तमैथुन की प्रक्रिया को बार-बार दोहराने से पुरुषों के लैंगिक स्वास्थ्य पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है। दरअसल, हस्तमैथुन एक ऐसी प्रक्रिया है; जिसमें अपने यौन उत्तेजना को शांत करने के लिए पुरुष तथा महिलाएं अपने जननांगों के साथ यौन क्रीड़ा करते हैं और सेक्स की अनुभूति प्राप्त करते हैं।
हस्तमैथुन की प्रक्रिया मर्यादित स्वरूप में की जाती है; तो इससे आपको कई सारे स्वास्थ्यवर्धक लाभ अभी देखने को मिलते हैं। लेकिन, अगर आप अमर्यादित तरीके से लगातार दिन में कई बार हस्तमैथुन की प्रक्रिया को दोहराते ही रहते हैं; तो आपको इसकी लत लग जाती है। एक बार हस्तमैथुन की लत लग जाने पर आपको इससे छुटकारा पाने में काफी परेशानी का अनुभव होता है और आपको जल्दी इससे छुटकारा भी नहीं मिल पाता है।
हस्तमैथुन की लत लग जाने पर पुरुषों के शारीरिक, मानसिक तथा यौन स्वास्थ्य पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है। दरअसल, हस्तमैथुन करते हुए पुरुषों के लिंग पर बार-बार दबाव आता है; जिसके चलते उसमें उसकी नसों में कमजोरी हो जाती है। लिंग के नसों में कमजोरी आने की वजह से पुरुष सेक्स करते समय सही तरीके से लिंग को खड़ा नहीं कर पाते हैं और सेक्स की प्रक्रिया संपूर्ण रूप से पूर्ण नहीं हो पाती है।
हस्तमैथुन की प्रक्रिया के दौरान पुरुषों के यौन तंत्रिकाओं पर बुरा प्रभाव पड़ता है; जिसके चलते यौन उत्तेजना में कमी आ जाती है और सेक्स करते समय पुरुषों का लिंग सही तरीके से खड़ा नहीं हो पाता है हस्तमैथुन की प्रक्रिया को बार-बार दोहराने से पुरुषों के लिंग की नसे कमजोर पड़ जाती हैं और सेक्स करते समय पुरुषों का लिंग ढीला ही रहता है।
लिंग का ढीलापन दूर करने के लिए लिंग के नसों को ताकतवर कैसे बनाएं ? Ling Ka DHilapan Dur KArne Ke Liye Ling Ko Majbut Kaise Kare ?
लिंग को मजबूत बनाने के लिए तथा लिंग के नसों में आई कमजोरी को दूर करने के लिए निम्नलिखित उपायों को अपनाने से काफी लाभ देखने को मिलते हैं।
१) लिंग की मालिश –
लिंग की नसों को मजबूत का लिंग को अंदरूनी रुप से ताकतवर बनाने के लिए पुरुष रोजाना तौर पर अपने लिंग की तेल की मदद से मालिश कर सकते हैं। लिंग पर मालिश करने के लिए आप सरसों का तेल, तिल का तेल, जैतून का तेल, नारियल का तेल तथा अन्य तेलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें से किसी भी तेल को लिंग पर लगाने से पहले हल्का गुनगुना गर्म करें और बाद में लिंग के हिस्से में हल्के हाथों से तेल को लगाकर मालिश करना शुरू करें।
रोजाना रात को सोने से पहले आप लिंग की मालिश लगभग ५ से १० मिनट तक कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके लिंग के नसों में मजबूती उत्पन्न होती हैं, लिंग में रक्त प्रवाह तेजी से बढ़ता है; जिसके चलते लिंग की मांसपेशियां मजबूत बनती है और लिंग का हिस्सा ताकतवर बन जाता है। साथ ही, लिंग की मालिश करने के बाद लिंग में ढीलापन दूर होता है और सेक्स करते समय लिंग में सही इरेक्शन बनाने में मदद मिल पाती है।
२) एक्सरसाइज –
दोस्तों, विभिन्न प्रकार की एक्सरसाइज का सहारा लेकर भी पुरुष अपने लिंग की नसों को मजबूत बना सकते हैं और लिंग को ताकतवर बना सकते हैं। कीगल एक्सरसाइज, स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज, प्लैंक एक्सरसाइज जैसी एक्सरसाइज का अभ्यास ट्रेनर के द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों के अनुसार करने से पुरुषों के लिंग के हिस्से में रक्त प्रवाह तेजी से बढ़ता है और लिंग की मांसपेशियों में मजबूती उत्पन्न होती है; जिसके चलते लिंग का ढीलापन दूर होता है और लिंग को ताकतवर बनता है। साथ ही, इन एक्सरसाइज को दोहराने से और उनका अभ्यास करने से पुरुष अपने प्रजनन क्षमता को भी बढ़ा सकते हैं और फर्टिलिटी को बूस्ट कर सकते हैं।
३) योग प्राणायाम –
पिछले कुछ सालों से दुनियाभर में योग तथा प्राणायाम का महत्व काफी बढ़ चुका है। लोगों को योग तथा प्राणायाम करने से गंभीर रोगों से मुक्ति पाने का अनुभव आ रहा है; जिसके चलते योग तथा प्राणायाम की प्रसिद्धता पूरे विश्वभर में आज हो चुकी है। लिंग के नसों को मजबूत बनाने के लिए और लिंग को ताकतवर बनाने के लिए पुरुष रोजाना तौर पर शलभासन, सर्वांगासन, हलासन, पवनमुक्तासन, भुजंगासन, धनुरासन, मकरासन, पश्चिमोत्तानासन, बटरफ्लाई आसन तथा विविध प्रकार के योग आसनों का अभ्यास कर सकते हैं।
साथ ही, भस्त्रिका, भ्रामरी, उज्जाई, अनुलोम विलोम, कपालभाती जैसे प्राणायाम का अभ्यास करने से पुरुषों के तंत्रिका तंत्र के कार्य प्रणाली में सुधार आता है और यौन क्षमता में भी मजबूती आती है। इन सभी योग तथा प्राणायाम का अभ्यास करने से पुरुषों को मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती है और उनके सेक्स परफॉर्मेंस में इजाफा देखने को मिलता है।
लिंग की नसें ढीली ना पड़े इसके लिए क्या ख्याल रखें ? Ling Ki Nase Dhili Na Pade Iske Liye Kya Kare ?
दोस्तों, लिंग के नसों में ढीलापन ना आए इसके लिए निम्नलिखित बातों का ख्याल रखना आवश्यक माना जाता है।
१) संतुलित भोजन –
अपने लिंग के नसों को मजबूत बनाए रखने के लिए और उन्हें कमजोरी आने से बचाने के लिए पुरुषों को अपना आहार हमेशा ही संतुलित रखना चाहिए। संतुलित आहार के तहत हरी पत्तेदार सब्जियां, ताजे फल, फलों के जूस, सब्जियों के सूप, स्प्राउट, पनीर, अंडा, मछली, ड्राई फ्रूट, सलाद, साबुत अनाज, सभी प्रकार की दाले जैसे पोषक तत्वों से युक्त पदार्थों का अपने आहार में समावेश करना चाहिए। इन सभी पदार्थों में उचित प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं; जो पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं और लिंग की नसों को कमजोर होने से सुरक्षित भी रखते हैं।
२) गलत आदतें छोड़े –
शराब, धूम्रपान तथा तंबाकू के पदार्थों का अत्याधिक सेवन करने से पुरुषों के यौन स्वास्थ्य पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है; जिसके चलते उनके लिंग की नसों में कमजोरी आ जाती है और लिंग ढीला पड़ जाता है। अपने लिंग की नसों को मजबूत बनाए रखने के लिए पुरुषों को शराब, धूम्रपान जैसे गलत आदतों का त्यागना बहुत ही आवश्यक माना जाता है। जाहिर है, एक बार इन गलत व्यसन की लत लग जाने पर उसे छुड़ाना इतना आसान नहीं होता है। लेकिन, आप व्यसन की लत छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र या किसी डॉक्टर की सहायता भी ले सकते हैं।
३) हस्थमैथुन की लत –
कई पुरुषों को हस्तमैथुन करने की लत लग जाती है हस्तमैथुन करने से भी पुरुषों के लिंग की नसों में कमजोरी आ जाती है और सेक्स करते समय पुरुषों का लिंग ढीला ही रह जाता है। पुरुषों के लिंग की नसों को मजबूत बनाए रखने के लिए हस्तमैथुन की लत को कंट्रोल करना बहुत ही आवश्यक माना जाता है। हस्तमैथुन की लत को कंट्रोल करने के बहुत से तरीके होते हैं; जिनको आप अपना सकते हैं और हस्तमैथुन की लत को नियंत्रित कर सकते हैं।
४) शारीरिक समस्याओं का वक्त रहते इलाज –
आजकल कम उम्र में ही पुरुषों को डायबिटीज, मोटापा, थाइरोइड, हाई बीपी, हाई कोलेस्ट्रॉल तथा लीवर, किडनी से जुड़ी समस्याएं दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इसीलिए, जैसे ही पुरुषों को इन समस्याओं के बारे में पता चलता है; वैसे ही पुरुष अपनी इन समस्याओं का इलाज करने के लिए डॉक्टर की सहायता लेकर दवाइयों का सेवन जरूर करें।
साथ ही, वक्त रहते अगर इन बीमारियों का सही इलाज हो जाता है; तो पुरुषों के यौन स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने की आशंका भी कम हो जाती है। क्योंकि, इन सभी बीमारियों की वजह से पुरुषों का यौन स्वास्थ्य खराब हो जाता है और लिंग की नसें ढीली पड़ने लगती है। लिंग की नसों को ढीली पड़ने से बचाने के लिए पुरुषों को शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का वक्त रहते इलाज करवाना आवश्यक होता है।
लिंग की नसें ढीली होने से कैसे बचाएं ? Ling Ki Nase Dhili Hone Se Kaise Bachaye ?
दोस्त, लिंग की नसों को ढीली होने से बचाने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों को अपना सकते हैं और निम्नलिखित बातों का ध्यान रख सकते हैं।
- हस्तमैथुन की लत से जितना हो सके; उतना जल्दी छुटकारा पाने से आप लिंग की नसों को कमजोर होने से बचा सकते हैं।
- शराब, धूम्रपान तथा तंबाकू के पदार्थों का अत्याधिक सेवन जैसी गलत आदतों को त्यागने से पुरुष अपने लिंग की नसों को कमजोर होने से बचा सकते।
- अपने जीवन शैली को उचित बनाए रखें और नियमित रूप से एक्सरसाइज करते रहे; जिसके चलते पुरुषों के लिंग की नसें मजबूत रहती है और कमजोर होने से बच जाती हैं।
- अपने आहार को संतुलित बनाए रखें और आहार में सभी पोषक तत्वों से युक्त पदार्थों का सेवन करें; ताकि शरीर में सभी पोषक तत्व की आपूर्ति होती रहेगी और आपके यौन स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। संतुलित आहार को बनाए रखने से पुरुष लिंग की नसों को ढीली होने से बचा सकते हैं।
- अत्यधिक शारीरिक एवं मानसिक तनाव से राहत पाने के लिए पुरुष ध्यान धारणा, मेडिटेशन और अच्छी आदतों का पालन कर सकते हैं; जिसके चलते उनके लिंग की नसें कमजोर होने से सुरक्षित रहती हैं।
- अगर आपको शारीरिक किया यौन स्वास्थ्य संबंधित समस्या है; तो उसका जल्द से जल्द इलाज करवाने की कोशिश करें। क्योंकि, शारीरिक एवं यौन संबंधित समस्याओं की वजह से भी पुरुषों के लिंग के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है और लिंग की नसों में कमजोरी आ सकती हैं। लिंग के नसों में कमजोरी आने से सुरक्षित रखने के लिए पुरुष शारीरिक समस्याओं का वक्त रहते इलाज कर ले।
लिंग का ढीलापन दूर करने की दवा की जानकारी : Ling Ka Dhilapan Dur Karne Ki Dawa
लिंग की नसों का ढीलापन दूर करने के लिए हम आपको होम्योपैथिक, एलोपैथिक तथा आयुर्वेदिक दवाइयों के बारे में जानकारी देने वाले हैं; जिनका सेवन आप सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें।
१) होम्योपैथिक दवाई –
लिंग के ढीलापन की समस्या लेकर जब आप होम्योपैथिक डॉक्टर के पास जाते हैं; तो वह आपकी स्वास्थ्य संबंधित समस्या की गंभीरता के अनुसार आपको होम्योपैथिक दवाइयों का सेवन करने की सलाह देते हैं। होम्योपैथिक उपचार पद्धति के अंतर्गत इस्तेमाल की जाने वाली सिल्डेनाफिल, टाडानाफिल, अवनाफिल जैसी दवाइयों का सेवन करने के बाद पुरुषों के लिंग के हिस्से में रक्त प्रवाह तेजी से बढ़ता है और लिंग की मांसपेशियों में मजबूती उत्पन्न होती है; जिसके चलते लिंग का ढीलापन दूर होता है, लिंग ताकतवर बनता है और लिंग की नसों में आई कमजोरी दूर होती है।
२) एलोपैथिक दवाई –
पुरुषों के लिंग में यौन उत्तेजना को बढ़ाने के लिए तथा लिंग के नसों में आई कमजोरी को दूर करने के लिए एलोपैथिक दवाई उपचार पद्धति के अंतर्गत वियाग्रा नामक गोली का सेवन करने से काफी लाभ देखने को मिलते हैं। वियाग्रा एक स्पेसिफिक फॉर्मूलेशन है; जो पुरुषों के लिंग के उत्तेजना को बढ़ाने के लिए, लिंग के नसों में आई कमजोरी को दूर करने के लिए और सेक्स पावर को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है।
वियाग्रा की गोली का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें; ताकि आप इसके सही खुराक के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर सकें। वियाग्रा का अतिरिक्त सेवन करने के बाद कई पुरुषों को गंभीर साइड इफेक्ट्स के मामले सामने आए हैं; इसीलिए वियाग्रा की गोली का सेवन पुरुषों को अपने आपसे बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए और हर बार डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। वियाग्रा की गोली का सेवन करने के बाद पुरुषों के लिंग के हिस्से में रक्त प्रवाह बहुत ही तेजी से बढ़ जाता है और लिंग की नसों में यौन उत्तेजना उत्पन्न होती हैं; जिसके चलते सेक्स करते समय पुरुषों का लिंग सही इरेक्शन प्राप्त कर पाता है और सेक्स की प्रक्रिया संपूर्ण रूप से हो पाती है।
३) आयुर्वेदिक दवाइयां –
पुरुषों के लिंग के नसों में आई कमजोरी को दूर करने के लिए और लिंग को ताकतवर बनाने के लिए सबसे गुणकारी और असरदार उपचार पद्धतियों में से एक है; आयुर्वेदिक उपचार पद्धतियों के अंतर्गत आयुर्वेदिक दवाइयों का सेवन करना। आयुर्वेद में ऐसी कई सारी औषधिया बनाई गई है; जो विभिन्न आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित होती है और उनका सेवन करने के बाद साइड इफेक्ट होने के मामले भी कम ही देखने को मिलते हैं।
आयुर्वेदिक दवाइयों के तहत गोखरू, अश्वगंधा, शतावरी, शिलाजीत, केसर, अभ्रक भस्म, सफेद मुसली, कौंच के बीज, अकरकरा, स्वर्ण भस्म, लोहा भस्म जैसे आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का सेवन दवाइयों का सेवन करने के बाद पुरुषों के लिंग के हिस्से को प्राकृतिक तरीके से ताकतवर बनाया जा सकता है और लिंग के नसों में आई कमजोरी को दूर किया जा सकता है।
आप अपने लिंग के नसों को मजबूत बनाने के लिए, लिंग को ताकतवर बनाने के लिए तथा शरीर में सेक्स पावर को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के अनुसार आयुर्वेदिक दवाइयों का सेवन कर सकते हैं। आजकल मार्केट में पतंजलि, वैद्यनाथ, डाबर तथा हिमालया जैसे आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने वाली कंपनियों के द्वारा कई सारी यौन वर्धक दवाइयों का निर्माण भी किया गया है; जिनका सेवन आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार कर सकते हैं।
तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।