नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? आज का आर्टिकल होने वाला है, लिंग की चमड़ी फटना इस विषय के बारे में। हम हमारे शरीर के बाकी हिस्सों की त्वचा का ध्यान रखने के लिए क्या कुछ नहीं करते! कई प्रकार की ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हुए हम हमारे शरीर की त्वचा को सुंदर बनाने में लगे हुए हैं। लेकिन, हम हमारे जननांग के हिस्से की त्वचा के बारे में पूरी तरीके से भूल जाते हैं और उसकी देखभाल बिल्कुल भी नहीं करते हैं।
ऐसा होने पर जननांगों के हिस्से की त्वचा ड्राई होते जाती है और उसमें भी भी प्रकार की परेशानियां उत्पन्न हो जाती हैं। दोस्तों, हम सभी जानते हैं; कि पुरुषों के लिंग का हिस्सा सबसे नाजुक, संवेदनशील और महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है शारीरिक संबंध बनाने की प्रक्रिया के दौरान लिंगों के हिस्से की सबसे महत्वपूर्ण और अहम भूमिका होती हैं।
लिंग के हिस्से की देखभाल करने के लिए पुरुषों को हमेशा ही जागरूक रहना चाहिए; ताकि उन्हें लिंग से जुड़ी कोई समस्या हो ना सके। हालांकि, कुछ मामलों में पुरुष अपने लिंग की ठीक तरीके से साफ सफाई नहीं करते हैं और लिंग का ध्यान नहीं रखते हैं; तो उन्हें लिंग से जुड़ी कई सारी परेशानियां उत्पन्न हो जाती हैं।
इसी के साथ, कई पुरुष सेक्स करते समय या हस्तमैथुन करते समय लिंग के साथ काफी जोरदार यौन गतिविधियां करते हैं; जिसके चलते लिंग के हिस्से पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और लिंग का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाता है। लिंग के हिस्से की चमड़ी फटना ऐसे ही समस्या है; जिसमें पुरुष अपने लिंग पर अतिरिक्त दबाव डालने से यह समस्या उभर कर आती है।
हालांकि, लिंग की चमड़ी फटने से कई सारे समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। जैसे; लिंग में दर्द होना, लिंग में सूजन आना, लिंग में इन्फेक्शन होना तथा सेक्स करते समय पीड़ा का अनुभव होना आदि। ऐसी समस्याएं होने पर पुरुषों को अपने लिंग के उचित रूप से देखभाल करना सबसे महत्वपूर्ण होता है; वरना लिंग में इंफेक्शन होकर समस्याएं तथा जटिलताएं बढ़ जाती हैं।
लिंग की चमड़ी फटने पर पुरुषों को तुरंत घरेलू उपाय अपनाने चाहिए तथा घरेलू उपाय नाकाम होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेकर इसका सटीक इलाज करवा लेना चाहिए। लिंग की चमड़ी फटने की समस्या को पुरुषों को नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। यौन गतिविधियों में शामिल होने के लिए और लिंग के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए लिंग की चमड़ी फटने पर पुरुषों को तुरंत डॉक्टर की सलाह लेकर इसका इलाज करवाना महत्वपूर्ण होता है।
खास तौर पर, ठंड के दिनों में हमारे शरीर के अन्य हिस्से की त्वचा के साथ-साथ पुरुषों के जननांग के हिस्से की त्वचा में भी रूखापन आ जाता है; जिसके चलते उनके लिंग की चमड़ी फट सकती हैं। ऐसी परिस्थिति में खासतौर पर पुरुषों को ठंड के दिनों में अपने लिंग के हिस्से की विशेष तौर पर देखभाल करना जरूरी माना जाता है; ताकि अपन की वजह से लिंग में किसी तरह का कट ना लगे और वह फट ना सके।
तो आइए दोस्तों, आज जानेंगे; लिंग की चमड़ी फटने के बारे में पूरी जानकारी।
लिंग की चमड़ी फटने के कारण क्या है ? Ling Ki Chamdi Fatne Ke Karan
दोस्तों, पुरुषों के लिंग की चमड़ी फटने के निम्नलिखित कारण होते हैं।
१) विविध प्रकार के इन्फेक्शन –
दोस्तों, पुरुषों के जननांग के हिस्से में विविध प्रकार के इंफेक्शन होने पर उनके लिंग की चमड़ी पर उसका बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है और वह फटने की आशंका बढ़ जाती है। बेलेनाइटिस, यीस्ट इंफेक्शन, खुजली, जलन, लालिमा, दानों की समस्या, सिफीलिस, जेनिटल वार्ट्स, जेनिटल हर्प्स, एचआईवी का इंफेक्शन तथा अन्य प्रकार के यौन संचारित संक्रमण होने के बाद पुरुषों के लिंग का हिस्सा अतिरिक्त संवेदनशील हो जाता है और उनके लिंग की चमड़ी फटने की आशंकाएं बढ़ जाती हैं।
२) तंग कपड़े –
आजकल फैशन के चलते मर्दों में तंग कपड़े पहनना काफी आम बात हो चुकी है। लेकिन, जननांग के हिस्से में अगर प्राकृतिक रूप से वेंटीलेशन नहीं बनता है; तो वह हिस्सा अतिसंवेदनशील हो जाता है और उसमें बैक्टीरिया पनपने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है। ऐसा होने पर लिंग के हिस्से में इंफेक्शन हो जाता है और लिंग की चमड़ी फटने का डर बना रहता है। अतिरिक्त टाइट कपड़े पहनने से पुरुषों के लिंग की चमड़ी पर बुरा प्रभाव पड़ता है और लिंग की चमड़ी फटने लगती है।
३) केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल –
आजकल फैशन के चलते पुरुष भी अपने लिंग की साफ सफाई करने के लिए इंटिमेट हाइजीन वॉश प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगे हैं और लिंग के हिस्से को खुशबूदार बनाने के लिए डिओडरेंट्स का इस्तेमाल करने लगे हैं। हालांकि, यह सारे ही प्रोडक्ट केमिकल युक्त होते हैं; जिनका लिंग पर सीधे तौर पर किया गया इस्तेमाल लिंग के हिस्से को क्षति पहुंचाता है और लिंग के हिस्से में रूखापन पैदा होता है। लिंग के हिस्से में रूखापन पैदा होने से और केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद लिंग की चमड़ी फटने लगती हैं।
४) चोट लगना –
लिंग के हिस्से में किसी भी प्रकार का अतिरिक्त दबाव डालने से लिंग के त्वचा पर उसका बुरा प्रभाव पड़ता है और लिंग की त्वचा में सती उत्पन्न होती हैं। खेलकूद के दौरान चोट लगना, सेक्स के दौरान या हस्तमैथुन के दौरान लिंग के सहारे अतिरिक्त जोर-जबर्दस्ती गतिविधियां करना तथा एक्सरसाइज करते हुए लिंग के हिस्से पर अतिरिक्त दबाव पड़ना जैसे गतिविधियों की वजह से पुरुषों के लिंग के हिस्से की त्वचा फटने की आशंका बढ़ जाती है।
ठंडी के दिनों में लिंग की त्वचा में रूखापन आने से लिंग की चमड़ी फटने से कैसे बचाएं ? thand Ke Dino Me Ling Ki Chamdi Fatne Se Kaise Bachaye ?
दोस्तों, जैसा हमने पहले भी कहा; कि ठंड के दिनों में हमारे शरीर के अन्य त्वचा के साथ साथ जननांग के हिस्से की त्वचा में भी अतिरिक्त रूखापन और शुष्क का आ जाती है; जिसके चलते वह ड्राई हो जाती हैं। लेकिन, शरीर के अन्य हिस्सों की त्वचा पर हम ठंड के दिनों में मॉश्चराइजर या लोशन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, हम हमारे जननांग के हिस्से की त्वचा को भूल जाते हैं और उसके देखरेख करने के लिए किसी भी तरह के प्रयत्न नहीं करते हैं।
ठंड के दिनों में ऐसा करने पर लिंग के हिस्से में रूखापन बढ़ते जाता है; जिसके चलते लिंग की त्वचा फट सकती हैं। ठंड के दिनों में लिंग की त्वचा की उचित रूप से देखभाल करने के लिए हम आपको निम्नलिखित तरीके बताने जा रहे हैं; जिसको अपनाने से आप ठंड के दिनों में लिंग की चमड़ी को फटने से बचा सकते हैं।
१) नारियल तेल –
नारियल तेल में प्राकृतिक मॉश्चराइजर के तत्व पाए जाते हैं। इसी के साथ, नारियल के तेल में एंटी फंगल और एंटी माइक्रोबियल जैसे तत्व भी पाए जाते हैं; जो लिंग की त्वचा को विविध प्रकार के संक्रमण से सुरक्षित भी रख पाते हैं। नारियल तेल बिना किसी साइड इफेक्ट के आपके लिंग की त्वचा को पोषण प्रदान करने के साथ-साथ ड्राइनेस से बचा सकता है; जिससे लिंग की त्वचा फटने की संभावनाएं काफी हद तक कम हो जाती है। ठंड के दिनों में लिंग के हिस्से में आप बिना किसी डर के नारियल का तेल रोजाना तौर पर दिन में दो बार जरूर लगाएं। ऐसा करने से आपके लिंग के हिस्से में ठंड के दिनों में भी उचित नमी बनी रहती है और आपके लिंग की त्वचा फटने से सुरक्षित रह पाती हैं।
२) नहाने का पानी –
दोस्तों, साहिर है; ठंड के दिनों में बहुत ही ठंडी लगती है; तो हम नहाने के लिए बहुत ही अधिक गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं! लेकिन, आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना होता है। ठंड के दिनों में नहाने के लिए अतिरिक्त गर्म पानी का इस्तेमाल करना ना सिर्फ आपके शरीर के अन्य हिस्सों की त्वचा के लिए हानिकारक होता है; बल्कि यह आपके लिंग के हिस्से की त्वचा को भी अधिक ड्राई बना सकता है। ठंडी के दिनों में लिंग की त्वचा को फटने से सुरक्षित रखने के लिए नहाते समय हल्के गुनगुने गर्म पानी का ही इस्तेमाल करें और अतिरिक्त गर्म पानी को लिंग पर इस्तेमाल करने से बचें।
३) लिंग की साफ-सफाई –
दोस्तों, मौसम चाहे कोई भी हो; पुरुषों को अपने लिंग के हिस्से की रोजाना तौर पर दिन में दो से तीन बार हल्के गुनगुने पानी की मदद से साफ-सफाई अवश्य करनी चाहिए। ऐसा करने से पुरुषों के लिंग के हिस्से में आया पसीना दूर होता है; जिससे लिंग में किसी भी तरह के बैक्टीरिया पनपने की संभावना कम हो जाती है और बैक्टीरिया की वजह से होने वाले इन्फेक्शन से भी वह सुरक्षित रह पाते हैं।
लिंग की रोजाना तौर पर नहाते समय हल्के गुनगुने पानी की मदद से साफ-सफाई अवश्य करें; जिससे लिंग की चमड़ी में उचित नमी बनी रहती है और वह फटने से सुरक्षित रह पाती है। लिंग की साफ सफाई करने के लिए आपको हल्का गुनगुना पानी ही पर्याप्त होता है। अगर लिंग की सफाई करने के लिए आप किसी इंटिमेट हाइजीन वॉश प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहते हैं; तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इस प्रोडक्ट का चयन करें।
४) लिंग पर मॉइश्चराइजर –
अध्ययन के अनुसार, लिंग के चमड़ी को फटने से बचाने के लिए और लिंग में सही नमी बनाए रखने के लिए पुरुषों को डॉक्टर की सलाह के अनुसार विशिष्ट प्रकार के मॉश्चराइजर का इस्तेमाल लिंग में जरूर करना चाहिए। ऐसे कई प्रकार के मॉइश्चराइजिंग लोशन मार्केट में उपलब्ध होते हैं; जिनका इस्तेमाल आप इंटिमेट एरिया पर कर सकते हैं।
हालांकि, इनमें से किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले बेहतर होता है; कि एक बार डॉक्टर से बात जरूर की जाए। ठंड के दिनों में लिंग के हिस्से में मॉइश्चराइजर लगाने से लिंग की त्वचा को पोषण मिलता है और वह ड्राई होने से बच जाती हैं; जिसके चलते लिंग की चमड़ी फटने से सुरक्षित रहती है।
लिंग के त्वचा की देखभाल कैसे करें जिससे वह फटे नहीं ? Ling Ki Skin Ka Khayal Kaise Rakhe ?
दोस्तों, पुरुषों को लिंग की त्वचा को फटने से बचाने के लिए उसकी विशेष तौर पर देखभाल करना आवश्यक होता है। हम आपको लिंग की त्वचा को फटने से बचाने के लिए कुछ उपाय बताने जा रहे हैं; इनको आप जरूर अपनाएं।
- लिंग की चमड़ी को फटने से बचाने के लिए अतिरिक्त टाइट कपड़े पहनने से बचना चाहिए; जिससे लिंग के हिस्से में प्राकृतिक वेंटीलेशन बना रहे और लिंग के त्वचा में उचित नमी बनी रहे।
- लिंग की चमड़ी को फटने से बचाने के लिए हमेशा कॉटन के ढीले ढाले अंडरवेयर का इस्तेमाल करें।
- लिंग की चमड़ी को फटने से सुरक्षित रखने के लिए पुरुष डॉक्टर की सलाह के अनुसार विशिष्ट प्रकार के मॉइश्चराइजिंग लोशन का इस्तेमाल लिंग की त्वचा पर कर सकते हैं।
- लिंग की चमड़ी को फटने से बचाने के लिए लिंग के हिस्से में कभी भी केमिकल युक्त इंटिमेट हाइजीन वॉश प्रोडक्ट्स, डिओडरेंट्स तथा केमिकल युक्त साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- लिंग की चमड़ी को फटने से सुरक्षित रखने के लिए रोजाना तौर पर उसकी हल्के गुनगुने पानी की मदद से ही साफ सफाई करनी चाहिए।
- अगर आपके लिंग की त्वचा पहले से ही ड्राई है; तो सेक्स करते समय डॉक्टर की सलाह और उनके बताए गए दिशा निर्देशों के अनुसार उचित प्रकार के लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें।
- किसी भी तरह की यौन गतिविधि करते दौरान (सेक्स या हस्तमैथुन) अपने लिंग पर अतिरिक्त दबाव ना डालें।
- सेक्स तथा हस्तमैथुन के दौरान लिंग की त्वचा को फटने से बचाने के लिए हमेशा कंडोम का इस्तेमाल करें।
- लिंग की त्वचा को फटने से सुरक्षित रखने के लिए लिंग के हिस्से में कभी भी अतिरिक्त गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें और हमेशा हल्के गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें।
- लिंग की त्वचा फटने से सुरक्षित रखने के लिए आपको दिनभर हाइड्रेटेड रहना और उचित मात्रा में पानी पीना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है; ताकि आपके लिंग की त्वचा ड्राई ना हो सके।
- लिंग की त्वचा को फटने से बचाने के लिए पुरुषों को धूम्रपान, शराब तथा अन्य नशीली चीजों का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि, यह गलत व्यसन करने से पुरुषों के शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है; जिसके चलते लिंग के हिस्से में रूखापन आता है और लिंग की चमड़ी फटने की संभावनाएं सबसे अधिक पाई जाती हैं।
लिंग की त्वचा फटने से जख्म होने पर उस पर क्या लगाएं ? Penis Ki Skin Fatne Se JAkhm Hone Par
दोस्तों, लिंग की त्वचा अगर किसी कारणवश फट जाती है और आपको उसकी वजह से असहनीय पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है; तो आप बिना देर गवाए डॉक्टर की सलाह लेकर इस समस्या का इलाज करवाने की कोशिश करें। लिंग की चमड़ी फटने पर डॉक्टर आपको विविध प्रकार की दवाइयों का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। जिसमें शामिल होती है; एंटीफंगल क्रीम तथा स्टेरॉयडल क्रीम जैसे क्रीम का सीधे तौर पर लिंग के चमड़ी पर इस्तेमाल करने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी जाती है।
ऐसा करने पर लिंग की चमड़ी फटने का इलाज किया जाता है और इंफेक्शन होने से रोका जाता है। इसी के साथ, कुछ मामलों में डॉक्टर एंटीबायोटिक तथा एंटी वायरल दवाइयों का इस्तेमाल करने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी जाती है; ताकि अंदरुनी रूप से आपके लिंग की त्वचा फटने की समस्या का सही इलाज हो सके।
तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।