नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? आज हम जानकारी प्राप्त करेंगे पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के बारे में । दोस्तों, हम सभी जानते हैं; आजकल बहुत सारे लोगों में यौन संबंधित समस्याएं बढ़ती जा रही है। इसीलिए, पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का इस्तेमाल उनके द्वारा किया जाता है।
आजकल बढ़ता हुआ प्रदूषण, दिन पर दिन बढ़ता हुआ शारीरिक एवं मानसिक तनाव, शराब, धूम्रपान, तंबाकू के पदार्थों का सेवन, अत्याधिक जंक फूड का सेवन, असंतुलित आहार पद्धति, व्यायाम का अभाव जैसे कारणों की वजह से पुरुषों में यौन क्षमता दिन पर दिन कमजोर होते जा रही है।
कमजोर प्रजनन क्षमता के चलते पुरुषों में शीघ्रपतन, स्तंभन दोष, कामेच्छा की कमी, शुक्राणुओं की संख्या में कमी, लिंग की शिथिलता, लिंग में ढीलापन, नसों में कमजोरी, वीर्य की गुणवत्ता में कमी जैसी यौन संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इन सभी समस्याओं का निवारण करने के लिए पुरुषों को डॉक्टर के द्वारा इलाज करवाना आवश्यक एवं महत्वपूर्ण विकल्प साबित होता है।
साथ ही, पुरुष विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक औषधियों का भी सहारा ले सकते हैं; जिनका सेवन उनके लिए वरदान की तरह साबित हो सकता है। पतंजलि कंपनी द्वारा निर्मित अश्वशिला कैप्सूल का सेवन करने से पुरुषों में लगभग सभी यौन संबंधित समस्या का निवारण पाना संभव हो पाता है।
पतंजलि द्वारा निर्मित कैप्सूल ताकतवर जड़ी बूटियां अश्वगंधा और शिलाजीत से निर्मित है। इसीलिए, इसका सेवन करने से पुरुष पुरुष लिंग वर्धक, कामोत्तेजक एवं वीर्य वर्धक देखने को मिलते हैं। पिछले कुछ सालों से पतंजलि कंपनी द्वारा निर्मित सभी औषधियों का सेवन हर समाज के हर वर्ग में किया जा रहा है।
तो आइए दोस्तों, आज जानेंगे; पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के बारे में पूरी जानकारी।
पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल क्या है ? Patanjali Ashwashila Capsule
दोस्तों, पतंजलि हमारे भारत देश की जानी-मानी, प्रसिद्ध एवं भरोसेमंद कंपनी है; जो विविध प्रकार की औषधियों का निर्माण करती है। पतंजलि द्वारा निर्मित लगभग सभी प्रोडक्ट ग्राहकों के भरोसा के ऊपर खरे उतर रहे हैं और लोगों में काफी प्रसिद्ध हो गए हैं।
सुबह टूथपेस्ट से लेकर रात को सोते समय दूध में मिलाने वाले प्रोडक्ट्स प्रोटीन पाउडर तक दिन भर में लगने वाले लगभग हर प्रोडक्ट निर्माण पतंजलि कंपनी द्वारा किया जा रहा है। भारत देश के मिडिल क्लास परिवारों में पतंजलि के बहुत सारे प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं; क्योंकि यह सस्ते भी होते हैं और असरदार भी होते हैं।
पुरुषों को यौन संबंधित समस्याएं बहुत ज्यादा मात्रा में सता रही हैं। इसीलिए, पुरुषों के लिए भी विविध प्रकार की औषधियों का निर्माण पतंजलि द्वारा किया गया है। पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल उन्हीं प्रोडक्ट में से एक है; जिसका सेवन करने से पुरुषों में मर्दाना ताकत जागृत होती है और यौन कमजोरी दूर की जा सकती है।
पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल अश्वगंधा और शिलाजीत नामक दो ताकतवर जड़ी बूटियों के मिश्रण बनाकर तैयार की गई है। अश्वगंधा और शिलाजीत के फायदे के बारे में कौन नहीं जानता है? यह दोनों ही ताकतवर जड़ी बूटियां है; जो पुरुषों के शरीर में आई कमजोरी को दूर करते हैं, टेस्टोस्टेरोन हार्मोन लेवल की को नियंत्रित करते हैं, शुक्राणुओं की संख्या में इजाफा करते हैं और प्रजनन क्षमता में सुधार लाते हैं।
पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन करने से ना सिर्फ पुरुषों में यौन शक्ति जागृत होती हैं; बल्कि अन्य स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का भी इलाज करवाया जा सकता है। मतलब, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है; कि पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन करने से सिर्फ आपके यौन संबंधित समस्याओं का निवारण हो पाता है। क्योंकि, यह कैप्सूल आपके शारीरिक दुर्बलता तथा अन्य प्रकार के विकारों में भी फायदेमंद होता है।
आमतौर पर, पुरुष और महिलाओं में शारीरिक दुर्बलता, मानसिक विकार, मूत्र विकार, श्वसन संबंधित विकार, डायबिटीज जैसे विकार दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में, किसी डॉक्टर की सलाह के अनुसार पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन करने से इन सभी विकारों में भी लाभ देखे जा सकते हैं।
पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल किस ने लेना चाहिए ? Patanjali Ashwashila Capsule Ka Istmal
दोस्तों, जैसे कि हमने देखा; पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज करने के लिए किया जाता है। ऐसे में, जिस व्यक्ति को जैसा रोग है; उसके अनुसार उसको पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन कैसे डॉक्टर या आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के अनुसार करना चाहिए।
वैसे देखा जाए; तो सामान्य शारीरिक दुर्बलता, मानसिक थकान एवं कमजोरी, शारीरिक कमजोरी, मूत्र विकार, श्वसन संबंधित विकार, मधुमेह, ओस्टियोपोरोसिस, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली, तनाव, अवसाद, ब्रोंकाइटिस जैसे अन्य विकारों में भी पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन बहुत ही असरदार एवं गुणकारी माना जाता है।
जो भी व्यक्ति इन सभी विकारों से ग्रस्त है या इनमें से किसी भी विकार का सामना कर रहे हैं; उनको डॉक्टर की सलाह के अनुसार पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन करना चाहिए। साथ ही, पुरुष में यौन संबंधित समस्याओं का निवारण करने के लिए भी इस दवाई का इस्तेमाल करने से बहुत सारे लाभ देखने को मिलते हैं।
शुक्राणुओं की कमी, वीर्य की गुणवत्ता में कमी, कामेच्छा की कमी, शीघ्रपतन, स्तंभन दोष, लिंग की शिथिलता, लिंग के नसों में कमजोरी जैसे यौन संबंधित समस्याओं के लिए भी इस दवाई का सेवन बहुत ही असरदार और गुणकारी माना जाता है।
पतंजलि अश्वशिला का कैप्सूल खाने के फायदे : Patanjali Ashwashila Capsule Ke Fayde
दोस्तों, पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन करने से निम्नलिखित फायदे देखने को मिलते हैं।
१) जोड़ो का दर्द –
बढ़ती उम्र के साथ जोड़ों में दर्द हड्डियों की कमजोरी, मांसपेशियों में खिंचाव तथा कमजोर मांसपेशियां जैसे समस्याएं काफी आम है। लेकिन, आजकल कुछ कारणों की वजह से पुरुष एवं महिलाओं में कम उम्र में ही जोड़ों का दर्द और मांसपेशियों की कमजोरी का अनुभव हो रहा है। इस समस्या का निवारण करने के लिए पुरुष एवं महिलाओं को डॉक्टर की सलाह के अनुसार पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन अवश्य करना चाहिए।
शिलाजीत एक ताकतवर जड़ी बूटी है; जिसमें आयरन जैसे पोषक तत्व और एंटी इन्फ्लेमेटरी, एनाल्जेसिक जैसे औषधीय तत्व पाए जाते हैं। अश्वगंधा और शिलाजीत दोनों ही जड़ी बूटियां ताकतवर होने के साथ-साथ; यह दोनों ही गर्म तासीर वाली होती हैं; जो दर्द तथा सूजन से प्रभावित हिस्से को आराम प्रदान करती है, अंदरूनी रूप से खून का बहाव बढ़ाती है; जिससे मांसपेशियों को आराम मिलता है और दर्द से राहत मिलती हैं।
२) डायबिटीज –
आजकल बुजुर्ग लोगों के साथ-साथ; बहुत ही कम उम्र के बच्चे या युवावस्था में पुरुष एवं महिलाओं को डायबिटीज की समस्या बहुत ज्यादा परेशान कर रही है। समाज का लगभग हर वर्ग, आयु का इंसान इस बीमारी की वजह से बहुत ही परेशान हो गया है। डायबिटीज की समस्या होने पर खाने पीने की चीजों पर बहुत सारी पाबंदियां लग जाती है। साथ ही, डायबिटीज जैसे रोग की वजह से सभी के शरीर में शारीरिक दुर्बलता का अनुभव होता है।
डायबिटीज की बीमारी को ठीक करने के लिए डॉक्टर द्वारा दी गई दवाइयों के साथ-साथ; डॉक्टर की सलाह के अनुसार आप पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन जरूर करें। शिलाजीत में एंटी डायबिटिक तत्व पाए जाते हैं; जो शरीर में ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में प्रभावी होते हैं। साथ ही, डायबिटीज की वजह से आई शारीरिक दुर्बलता भी इस गोली का सेवन करने से कम हो जाती हैं।
३) बेहतर इम्यूनिटी –
आजकल कई कारणों की वजह से पुरुष एवं महिलाओं में प्रतिरक्षा प्रणाली दिन पर दिन कमजोर होते जा रहे हैं; जिनमें मुख्य तौर पर गलत जीवनशैली और असंतुलित आहार का सेवन जैसे कारण होते हैं। कारण चाहे कोई भी हो; लेकिन कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली के चलते पुरुष एवं महिलाएं कई सारे रोगों का शिकार होने की आशंका बनी रहती है।
प्राकृतिक रूप से प्रतिरक्षा प्रणाली में इजाफा करने के लिए और उसे बेहतर बनाने के लिए पुरुष एवं महिलाओं को पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन अवश्य करना चाहिए। अश्वगंधा और शिलाजीत दोनों ही जड़ी बूटियां बहुत ही ताकतवर है; जो शरीर में हर कार्य प्रणाली को उचित रूप से कार्य करने में मदद करती हैं। साथ ही, शारीरिक दुर्बलता में भी कारगर साबित होती हैं और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाती हैं।
४) महिलाओं में गुणकारी –
आजकल महिलाओं में भी शारीरिक दुर्बलता के साथ-साथ, यौन संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। दिन पर दिन महिलाओं में शारीरिक कमजोरी, गर्भाशय की कमजोरी, गर्भाशय का कार्य प्रणाली ठीक से ना होना तथा मासिक धर्म की अनियमितता होना जैसे कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
इन सभी समस्याओं का एक ही निवारण है और वह है; पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का किसी डॉक्टर की सलाह के अनुसार सेवन करना। पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन करने के बाद महिलाओं के शरीर में शारीरिक कमजोरी दूर होकर वजन नियंत्रित होता है, गर्भाशय की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है और जननांगों में मजबूती उत्पन्न होती हैं।
५) पुरुषों की समस्याएं –
पुरुषों में पिछले कुछ सालों से प्रजनन क्षमता में काफी गिरावट देखी गई है। इसके पीछे कई कारण मौजूद होते हैं; लेकिन समाधान मात्र एक ही है और वह है, पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन करना। पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या में कमी, वीर्य की गुणवत्ता में कमी, शीघ्रपतन, स्तंभन दोष जैसे अनगिनत सेक्स संबंधित समस्याएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।
इन सभी समस्याओं का निवारण करने के लिए पुरुष किसी चिकित्सक की सलाह के अनुसार पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन अवश्य करें। पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल बहुत ही ताकतवर औषधि है; जो पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की लेवल को नियंत्रित करती हैं, शुक्राणुओं की संख्या में इजाफा करती हैं, लिंग के नसों को मजबूती प्रदान करती हैं, सेक्स पावर बढ़ाती हैं और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसी समस्याओं का निवारण करती है।
६) मस्तिष्क की कार्यप्रणाली –
अत्यधिक बढ़ता हुआ शारीरिक एवं मानसिक तनाव पुरुष एवं महिलाओं में मस्तिष्क की कार्यप्रणाली पर बहुत ही बुरा प्रभाव डालता है; जिसकी वजह से उनमें मस्तिष्क से संबंधित कई समस्याएं उभर कर आती हैं। मस्तिष्क की कार्य प्रणाली को उचित रूप से जारी रखने के लिए आपको डॉक्टर की सलाह के अनुसार अश्वशिला कैप्सूल का सेवन जरूर करना चाहिए।
शिलाजीत एवं अश्वगंधा दोनों ही जड़ी बूटियों में ऐसे प्रॉपर्टीज मौजूद होते हैं; जो मस्तिष्क के ऊपर बहुत ही अच्छा प्रभाव डालते हैं और मस्तिष्क की क्षमता को बढ़ाने का काम करते हैं। अश्वशिला कैप्सूल का सेवन करने से आपको दिमागी तौर पर शांति का अनुभव होता है और तनाव कम होने में भी मदद मिल पाती है।
पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल खाने के नुकसान – Patanjali Ashwashila Capsule Ke Nuksan
दोस्तों, पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन निर्धारित एवं मर्यादित मात्रा में किया जाए; तो इससे आपको सिर्फ लाभ ही देखने को मिलते हैं और नुकसान नहीं होते हैं। लेकिन, अगर आप इसका अत्याधिक मात्रा में सेवन कर लेते हैं; तो आपको इसकी वजह से कुछ साइड इफेक्ट्स या नुकसान देखने को मिल सकते हैं।
- इस दवाई का सेवन अत्याधिक मात्रा में करने से शरीर में गर्मी का अनुभव होता है।
- इस दवाई का अत्यधिक सेवन आपके पाचन तंत्र में भी बिगाड़ कर सकता है; जिससे एसिडिटी, कब्ज, गैस जैसे समस्याएं हो जाती हैं।
- इस दवाई का अत्याधिक सेवन करने से हाथों, पैरों में जलन का अनुभव होता है।
- इस दवाई का अत्याधिक सेवन शरीर में यूरिक एसिड का उत्पादन बढ़ा देता है।
- गर्भवती महिलाओं को तथा स्तनपान कराने वाली माताओं को अश्वशिला कैप्सूल का सेवन अपने आप से कभी भी नहीं करना चाहिए और हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए।
- अगर आप किसी गंभीर रोग से पीड़ित है और आपको पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन करना है; तो सबसे पहले किसी डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- अगर आपको हाई बीपी की समस्या है; तो अश्वशिला कैप्सूल खाने से पहले डॉक्टर से उचित परामर्श जरूर करें।
- बच्चों को कभी भी अश्वशिला कैप्सूल का सेवन नहीं कराना चाहिए।
पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल कब और कैसे लेना चाहिए ? Ashwashila Capsule Kab Aur Kaise Le
दोस्तों, पतंजलि द्वारा निर्मित अश्वशिला कैप्सूल का सेवन निर्धारित एवं मर्यादित मात्रा में ही करना चाहिए तथा इसका सेवन अत्याधिक मात्रा में बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। साथ ही, पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले या दवाई के पैकेट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार ही इस दवाई का सेवन करें।
आमतौर पर, दिन में दो बार खाना खाने के बाद हल्के गुनगुने गर्म दूध या पानी के साथ पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन करना चाहिए। एक बार में एक ही गोली खानी चाहिए। सुबह नाश्ते के समय और रात को सोने से पहले इस दवाई का सेवन करना चाहिए।
क्या पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल रोजाना खा सकते हैं ? Patanjali Ashwashila Capsule Daily Kha Sakte hai ?
दोस्तों, जैसे कि हमने देखा; अश्वशिला कैप्सूल का सेवन विविध प्रकार के विकारों का निवारण करने के लिए किया जाता है। इसीलिए, हर मरीज की उम्र, उसकी मेडिकल हिस्ट्री, उसका लिंग और उसके शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं की गंभीरता के अनुसार इस दवाई का सेवन करने की अवधि निर्धारित होती है। आमतौर पर, लगभग एक से दो महीनो तक इस गोली का सेवन करने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी जाती हैं। इसीलिए, इस गोली को रोजाना खाना चाहिए या नहीं; इसके बारे में आपको डॉक्टर उचित रूप से बता पाएंगे।
पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल दूध के साथ लेनी चाहिए या पानी के साथ : Ashwashila Goli Dudh ke Sath le ya Pani Ke Sath
दोस्तों, अश्वशिला कैप्सूल का सेवन आप हल्के गुनगुने पानी या दूध दोनों के ही साथ कर सकते हैं। लेकिन, बेहतर परिणाम के लिए अश्वशिला कैप्सूल को हल्के गुनगुने गर्म दूध के साथ लेना बहुत ही असरकारक और गुणकारी माना गया है। इसलिए, आप रोजाना तौर पर दिन में दो बार पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल की एक-एक गोली का सेवन हल्के गुनगुने गर्म दूध के साथ खाना खाने के बाद जरूर करें।
तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।